नई दिल्ली- कल राज्य सभा में जो कुछ भी हुआ वो आज सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बना हुआ है। कई तरह के ट्रेंड चल रहा हैं जिसमे संजय सिंह गुंडा है का ट्रेंड टॉप पर है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ भाजपा के राज्यसभा सांसदों ने कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश की उपस्थिति में कल सदन में हंगामा करने वाले विपक्षी सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। राज्यसभा अध्यक्ष संबंधित सदस्यों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई पर निर्णय लेंगे।
वहीं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि मैं डेरेक ओ'ब्रायन का नाम लेता हूं कि सदन से बाहर जाएं। अगर कल मार्शल्स को सही समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपाध्यक्ष के साथ क्या होता ये सोचकर मैं परेशान हूं। उन्होंने कहा कि डेरेक ओ'ब्रायन, संजय सिंह, राजीव सातव, के.के. रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलामरम करीम को एक सप्ताह के लिए सदन से निलंबित किया जाता है। शेखर चहल ने क्या कहा देखें वीडियो
Please "RETWEET" This VIDEO If You Say #संजय_सिंह_गुंडा_है !!😡 pic.twitter.com/b7xWpRVeJD— SHEKHAR ( Sanghi )🚩 (@Shekhar_Hindu_) September 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: