केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर शनिवार को पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में एलिम्को द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से 75वें सामाजिक अधिकारिता शिविरों के क्रम में नि शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान के उद्देश्य से जनहित में योजनाएं लागू कर उनको धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप जैसी योजनाएं लागू कराकर लाखों बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाकर राहत देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, और चलने-फिरने में अक्षम लोगों के लिए वॉकिंग स्टिक, बैसाखी, श्रवण यंत्र, चश्मे आदि जैसे सहायक उपकरण प्रदान करती है।
वहीं एडिप योजना के तहत जरूरतमंद दिव्यांगजनों को टिकाऊ, परिष्कृत, वैज्ञानिक आधार पर निर्मित, आधुनिक, मानक सहायक यंत्र एवं उपकरण प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पलवल में लगाए गए इस समारोह 603 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को एलिम्को द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से प्रदान किए गए हैं, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 70 साल या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक निशुल्क ईलाज करवाया जा रहा है। वहीं समाज के हर वर्ग को लेकर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर उन्हें लाभ दिया जा रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म की नई व्यवस्था कर देशवासियों को बड़ा तोहफा देने का काम किया है। इससे जरूरत की सभी वस्तुएं और दवाइयों के दाम कम होने से आमजन को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत व एलिम्को के अधिकारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
603 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में 70 दिव्यांगों और 533 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। इनमें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व ट्राई साइकिल समेत कुल 3259 सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। इन उपकरणों में फोल्डिंग व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, वॉकर, बीटीआई (कान की मशीन), सिलिकॉन फोम कुशन, चश्मा, स्मार्ट केन, बैसाखी और टीएलएम किट आदि सहायक उपकरण दिए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: