Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 03 जनरल ऑब्जर्वर, 02 एक्सपेंडिचर आब्जर्वर एवं 01 पुलिस ऑब्जर्वर किए गए नियुक्त


फरीदाबाद, 12 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए आईएएस अधिकारी डॉ. राघव लंगर (9811565088) को 85-पृथला और 88-बल्लभगढ़ के लिए जनरल ऑब्जर्वर, आईएएस अधिकारी विभूति रंजन चौधरी (8368233887) को 86-एनआईटी और 89-फरीदाबाद के लिए जनरल ऑब्जर्वर और आईएएस अधिकारी गीता सिंह (8368255618) को 87-बड़खल और 90-तिगांव के लिए जनरल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गए है। वह सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में प्रतिदिन दोपहर 12 से 01 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव खर्च निगरानी के लिए आईआरएस विवेक कुमार उपाध्याय, जिनका मोबाइल नंबर 9654561551 है, को 85-पृथला, 86-एनआईटी और 87-बड़खल विधानसभा के लिए एक्सपेंडिचर आब्जर्वर और आईआरएस सुश्री समता मुल्लमुडि जिनका मोबाइल नंबर 9266043993 है,  को 88-बल्लभगढ़, 89-फरीदाबाद और 90-तिगांव विधानसभा के लिए एक्सपेंडिचर आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में प्रतिदिन दोपहर 12 से 01 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था की निगरानी हेतु  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आईपीएस अधिकारी संदीप सिंह चौहान, जिनका मोबाइल नंबर 9654580520 है को लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए फरीदाबाद की सभी छह विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है और यह भी सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में 12 से 01 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने करवाया बडखल से भाजपा उम्मीदवार धनेश अदलक्खा का नामांकन

Dhanesh-Adalkkha-is-BJP-candidate-from-Badkhal-assembly-constituency

फरीदाबाद। बडखल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार धनेश अदलक्खा ने गुरुवार को केेंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ बडखल एसडीएम कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, नगर निगम की निवर्तमान महापौर सुमन बाला, निवर्तमान पार्षद सरदार जसवंत सिंह, मनोज नासवा, मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, अंजू भड़ाना, उनकी धर्मपत्नी रेखा अदलक्खा सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि चुनाव में विकास और सुशासन उनका मुद्दा होगा, क्योंकि लोकसभा में भी उनका यही मुद्दा था और विधानसभा में भी इसको लेकर ही वह जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने दस सालों में मनोहर लाल व नायब सैनी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाईयां छूने का काम किया है और जनता ने इसे देखा भी है। 

उन्होंने विश्वास जताया है कि लोकसभा क्षेत्र की नौ विधानसभाओं में से सभी सीटे भाजपा जितेगी और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास एक विधानसभा क्षेत्र से कई जिताऊ उम्मीदवार है, लेकिन टिकट एक को ही मिलती है, ऐसे में सभी कार्यकर्ता अपने साथ है और कमल के फूल को जिताने का काम करेंगे। 

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग जाति गणना की बात करते है, क्या पंजाबी जाति नही है, 2009 से आज तक इन्होंने नौ में से एक भी पंजाबी उम्मीदवार नहीं उतारा क्या यह पंजाबियों को जाति नहीं मानते। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार धनेश अदलक्खा ने कहा बडखल क्षेत्र का विकास करवाना उनका एजेंडा होगा, जनता ने तीन-तीन बार उन्हें पार्षद बनाया है, और उन्होंने विकास भी किया है, काम कैसे करते है, यह वह भली भांति जानते है। वह बडखल की जनता से वायदा करते है कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने काम के नाम पर ही उन्हें उम्मीदवार बनाया है और वह पार्टी की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने भरसक प्रयास करेंगे।

तिगांव विधानसभा के फज्जूपुर नीमका और मिर्जापुर में राजेश नागर को खुला समर्थन

Outgoing-MLA-from-Faridabad-Tigaon-Rajesh-Nagar

फरीदाबाद - तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर का आज गांव फज्जूपुर नीमका और मिर्जापुर बैरागी चौपाल पर जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर नागर ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास करने के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है।

राजेश नागर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो इंडि ठगबंधन बना था वह तीन महीने भी नहीं चल सका और सभी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा आज पूरे देश प्रदेश में जनता की पहली पसंद है। जबकि इन दलों के दलदल को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। राजेश नागर ने कहा कि आप लोग तीसरी बार भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबाएं और मोदी की नायब सरकार बनाएं।

राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों ने कभी मेरे लिए अपने समर्थन में कमी नहीं आने दी है। पहले भी आपने हरियाणा में सर्वाधिक मतों के साथ मुझे जिताया था। इस बार अपने बेटे भाई को सर्वाधिक वोटों के अंतर से भी जिता दो। आप लोग ऐसा कर विकास को चुनने का काम करेंगे और मैं पहले से भी ज्यादा शक्ति के साथ आपकी सेवा करूंगा। 

इस अवसर पर भाजपा तिगांव मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, खेडी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, संतराज चंदीला, मिर्जापुर पूर्व सरपंच महिपाल आर्य, भोलू प्रधान, अजब चंदीला, अजयवीर नागर सरपंच लैहडोला, रेशम सरदार, सुरेंद्र बिधूडी, सूबेदार ओमप्रकाश, ऊधम सिंह आर्य, अजीत यादव, दिनेश यादव, कर्मचंद, धर्मपाल बैरागी, राकेश यादव, मिठाई लाल चंदीला, पूर्व सरपंच चांदपुर मुकेश, बीडीसी प्रवीन कुमार, जयकिशन वर्मा, पूर्व बीडीसी नन्दू चंदीला, नरेंद्र खटाना, बेगराज चंदीला, अरविंद चंदीला, चन्ना यादव, अमर चंदीला, दीपक पोसवाल, सतीश अधाना, बीडीसी जयभगवान, गजेंद्र अधाना, जुगल ढींगरा, चौधरी कर्ण सिंह, चौधरी कृष्ण, कर्मचंद, बाबू, धर्मबीर, डॉ आर एस नागर, बाबा श्यामलाल, बाबा रामबीर, रामपाल, चंद्रपाल, विक्रम मैंबर, बिजेंद्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

मेरी टिकिट कटी लेकिन न कोई शिकन है और न ही कोई दुख - सीमा त्रिखा

Outgoing-MLA-of-Badkhal-Seema-Trikha

फरीदाबाद। हरियाणा की शिक्षा मंत्री एवं बड़खल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर पिछले दस वर्ष के भाजपा कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत बड़खल क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग के लिए भी उनका धन्यवाद व्यक्त किया। 

उन्होंने बड़खल क्षेत्र से टिकट कटने के सवाल पर कहा कि उन्हें भाजपा ने बहुत कुछ दिया है, उनकी टिकिट कटी नहीं है बल्कि दायित्व बदला है इसके लिए न कोई शिकन है और न ही कोई दुख:। बल्कि भाजपा हाईकमान उनकी जहां भी डयूटी लगाएगी वह उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि 2014 से 24 तक दस वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने एक विजन के तौर वर बडखल का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जो सबके सामने है, अब अगले विधायक को उसके बढक़र जनता को करके दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार बडखल से विधायक बनीं तो यहां क्षेत्र की न तो अपनी तहसील थी और न ही उपमंडल और समूचा क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहाता था। 

विधायक बनते ही सबसे पहले बडखल को तहसील बनवाया फिर अलग से उपमंडल का दर्जा भी दिलवाया। वहीं यहां पासपोर्ट आफिस की स्थापना,वाईएमसीए यूनिवर्सिटी की मंजूरी, बडखल झील का जीर्णोद्धार के लिए 80 करोड रूपये की लागत से कार्य प्रगति पर, 80 करोड की लागत से आऊटर पेराफेरी रोड, स्टेडियम, बडखल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 7 सरकारी स्कूलों की नई बिल्डिंग निर्माण के लिए लगभग 33 करोड से कार्य चालू करवाना और सेक्टर-48 में मॉडल संस्कृति स्कूल की जमीन मंजूर कराना, दशहरा ग्राउंड का नवीनीकरण, बिजली आपूर्ति के लिए 3 नए बिजली सब स्टेशन, गोलचक्करों के नवीनीकरण व सोंदर्यकरण जिनमें शहीद भगतसिंह चौक, पटेल चौक, नीलम चौक, बीके चौक, ईएसआई चौक व चिमनीबाई चौक आदि मुख्यरूप से शामिल हैं। 

मेवला महाराजपुर में रेलवे अंडर पास, 5 नए पानी के बूस्टर निर्माण, हरियाणा का पहला अत्याधुनिक बस अड्डा निर्माण  के अलावा क्षेत्र में सडकों करा जाल बिछाने के अलावा पार्कों के सोंदर्यरण व ओपन जिम निर्माण, स्मार्ट सिटी के तहत सडकों का निर्माण व सोदर्यकरण, कम्यूनिटी सेंटर आदि सैंकडों करोड के विकास कार्य आज बडख़ल क्षेत्र में विकास की गाथा कह रहे हैं।

सीमा त्रिखा ने फरीदाबाद और पलवल जिले की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ही जिलों के लोगों का आर्शीवाद है कि वह पार्षद से लेकर 2 बार विधायक, मुख्य संसदीय सचिव और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री जैसे गौरवशाली पदों पर विराजमान रहीं और यह सब भारतीय जनता पार्टी की ही दैन है। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।


बिना टिकट मिले रघुवीर तेवतिया सहित फरीदाबाद के 14 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

Haryana-Assembly-Elections-2024

फरीदाबाद, 11 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85- पृथला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अबदुत नाथ, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दीपक डागर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर समय सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर रघुवीर तेवतिया और कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रेमवती तेवतिया ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष, 88- बल्लभगढ़ विधान सभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राम कुमार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज के समक्ष, 89- फरीदाबाद विधान सभा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विजय कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आदर्श बाल्याण, भारतीय जनता पार्टी से विपुल गोयल और भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर पल्ल्वी गोयल ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी शिखा अंतिल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। 

इसी प्रकार 90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए समता पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर सोमेश्वर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गिर्राज शर्मा, अखिल भारतीय मानवतावदी पार्टी से राम बहादुर, बहुजन समाज पार्टी से लाल चंद शर्मा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज बुधवार को नामांकन के सातवें दिन 86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा और 87- बड़खल विधान सभा में कोई भी नामांकन नहीं आया। किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया।

निवर्तमान विधायक एवं भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर को तिगांव में मिल रहा लोगों का भारी जनसमर्थन

faridabad-tigaon-mla-rajesh-nagar

फरीदाबाद - तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर का आज गांव फज्जूपुर खादर और रायपुर कलां में जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में मौजूद रहकर नागर को समर्थन देने की घोषणा की। लोगों ने कहा कि वह नागर को जिताकर तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

वहीं अपने स्वागत से अभिभूत राजेश नागर ने कहा कि वह जनता से मिल रहे प्रेम को कभी भी भूल नहीं सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने मुझे तीसरी बार अवसर देकर मुझे जनसेवा का कार्य सौंपा है। वहीं स्थानीय जनता ने भी अपना खुला समर्थन देकर मुझे गोद ले लिया है। नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हाल ही में पूर्ण हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनकर अपने इरादे जाहिर किए हैं। वहीं अब वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पुन: प्रदेश का नेतृत्व देने जा रही है। नागर ने कहा कि पांच अक्टूबर को भाजपा के कमल निशान का बटन दबाएं और आठ अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनाएं।

राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विकसित होते हुए देखा है। आपको यह तय करना होगा कि विकास की गति बनी रहे और अपना क्षेत्र हरियाणा का श्रेष्ठ विधानसभा बने। इस अवसर पर नागर का स्थानीय जनता ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत कर पूर्ण समर्थन की घोषणा की गई। 

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, जिला पार्षद संदीप भाटी, रायपुर सरपंच धर्म सिंह, विक्रम सरपंच, बेला सरपंच सुरेश त्यागी, महमूदपुर सरपंच रमेश पीलवान, लैंहडोला सरपंच अजब, जसाना सरपंच मनोहर, अजब चंदीला, सुरेंद्र बिधूडी, जगवीर कसाना, वीरपाल जैलदार, संदीप अधाना, पूर्व सरपंच बहादरपुर सतबीर, पूर्व सरपंच रायपुर अशोक सरपंच, पूर्व सरपंच रवि त्यागी घरौडा, हरीचंद सरपंच, रूपचंद पहलवान, रॉकी तनेजा, सरपंच धर्मपाल यादव, पूर्व सरपंच रघुराज, कृष्ण पहलवान बीडीसी, पूर्व सरपंच बृजभान, कैप्टन ओमप्रकाश, फज्जूपुर सरपंच कमल सिंह, सरपंच मनोहर, कौराली सरपंच अशोक भाटी, पवन नागर बीडीसी, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल भूरा, पूर्व सरपंच धर्मवीर सिंह, पप्पू सिंह, कैलाश भाटी, डॉ महेंद्र सिंह, मिश्री लाल, खूबचंद बघेल, सूरज भाटी चांदपुर, जगबीर कसाना, सुभाष सरपंच, रामपाल सरधाना, पंडित घनश्याम, वीरपाल जैलदार, रामबीर नागर, हरीचंद नागर, प्रमोद कौशिक, जयराम भड़ाना, रूपचंद पहलवान, महीपाल पहलवान, रेशम सरदार, जयराम भड़ाना, रणजीत, जमील खान, सुभाष भाटी अमीपुर, मंगत सिंह, अयूब खान, चरण सिंह, फूल सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा की नामांकन सभा में पहुंचे बिलप्ब देब व कृष्णपाल गुर्जर

faridabad-prithla-bjp-leader-pt-tekchand-sharma

फरीदाबाद। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव हरियाणा के गौरव और स्वाभिमान को बचाने का चुनाव है। कांग्रेस पर गरजते हुए बिप्लब देब ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के किसानों, जवानों को नहीं बल्कि भ्रष्टाचार में जेल में बैठे सुरेंद्र पंवार जैसे व्यक्ति को टिकट दी है। 

कांग्रेस की सोच भ्रष्टाचारियों को चुनाव जीताकर विधानसभा में भेजना है। इस मौके पर उन्होंने राव दान सिंह को भी घेरा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के दाग कांग्रेस के प्रत्याशियों पर है जिनके घरों पर ईडी के छापे पड़े हैं। बिप्लव देब मंगलवार को पृथला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा द्वारा देवांश ग्रीन में आयोजित नामांकन सभा में उपस्थितजन समूह को संबोधित कर रहे थे। 


बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा का युवा, किसान, गरीब और महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। हरियाणा के लोगों के लिए पहले देश और देश की मिट्टी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विकसित बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिप्लब देब ने कहा कि जनता को जोश बता रहा है कि 8 जून को आने वाला परिणाम ऐतिहासिक होगा। बिप्लब देब ने कहा कि जनता जनार्दन ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का मन बनाया हुआ है। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को देश और प्रदेश के मान-सम्मान से कोई लेना देना नहीं है। 

कांग्रेस का सिर्फ एक ही मकसद है ज्यादा से ज्यादा झूठ फैलाकर सत्ता हासिल करना। उन्होंने पृथला वासियों से कहा कि आप लोग कांग्रेस की झूठ से बचें और भाजपा को सत्ता में लाकर प्रदेश का विकास कराएं। इस मौके पर  केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब ही भ्रष्टाचार करना है। कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार के कारण हर वर्ग के लोग परेशान थे। योग्य युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी। नौकरी लेने के लिए पर्ची और खर्ची के साथ-साथ राज नेताओं के चक्कर लगाने पड़ते थे। 

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां मिल रही है। भाजपा सरकार ने हरियाणा के हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कराया है। फरीदाबाद जिला की तस्वीर इन 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने बदली है। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा ने कहा कि आप लोग विधायक चुनकर विधानसभा भेजने का काम करें, बाकी क्षेत्र की तरक्की मेरी जिम्मेदारी होगी। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव में समय कम है, इसलिए सभी कार्यकर्ता घर-घर जाएं मोदी और नायब सरकार की उपलब्धियां बताएं तथा लोगों को कमल के फूल पर वोट देने के लिए प्रेरित करें। 

नामांकन सभा में जि़ला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनपाल सिंह, बीजेन्द्र नेहरा, सुखबीर शर्मा मलेरना, जि़ला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, विधानसभा प्रभारी वज़ीर सिंह डागर, संयोजक लखमी चंद भारद्वाज, राजू सोलंकी, मंडल अध्यक्ष हरीश धनखड़, पवन चौधरी, भूपेन्द्र रावत, जि़ला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्य, गाँवों के पंच सरपंच और पृथला विधानसभा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नामांकन सभा के बाद पृथला से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पूर्व केंद्रीय क़ानून मंत्री सांसद पी.पी. चौधरी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, भीलवाड़ा से विधायक उदयराज भड़ाना, राजू सोलंकी, अनीता शर्मा, भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता और सैंकड़ों की तादाद में इलाक़े के गणमान्य लोग एवं समर्थक उपस्थित रहे ।

फरीदाबाद विधानसभा चुनाव के लिए आज 6 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Haryana-Assembly-Elections-2024

फरीदाबाद, 10 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85- पृथला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नयन पाल रावत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर टेकचंद शर्मा ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष दो फॉर्म सेट जमा कराए। 

इसी प्रकार  86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा के नामांकन के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नीरज शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा के समक्ष, 87- बड़खल विधान सभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कमल बाली ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी अमित मान के समक्ष, 90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ललित नागर और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पंडित सुभाष चंद्र दुबे गोरखपुरी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष दो फॉर्म सेट जमा कराए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 05 सितम्बर 2024 से 12 सितंबर 2024 तक अवकाश के दिन को छोडक़र सभी छह विधान सभाओं के लिए निर्धारित स्थानों पर, 85-पृथला के लिए नामांकन पत्र सेक्टर-12, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी कार्यालय में, 86-एनआइटी के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की पहली मंजिल पर स्थित कोर्ट रूम, कमरा नंबर 108 में, 87- बड़खल के लिए एनआइटी नंबर-01 बड़खल एसडीएम कार्यालय में, 88-बल्लभगढ़ के नामांकन उपमंडलीय कार्यालय परिसर बल्लभगढ़, एसडीएम कार्यालय बल्लभगढ़, कमरा नंबर- 03 में, 89-फरीदाबाद के नामांकन के लिए सेक्टर-12, लघु सचिवालय, एसडीएम कार्यालय, कमरा नंबर-201 में और 90- तिगांव विधान सभा के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर कमरा नंबर-410 में प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन दिए जा सकते हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को नामांकन के छटे दिन 88- बल्लभगढ़ विधान सभा, 89- फरीदाबाद विधान सभा में कोई भी नामांकन नहीं आया। किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया।

जब तक भोलेनाथ चाहेंगे हम जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे : जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana

रोहतक – बीते मंगलवार सिंचाई विभाग वाले मामले को जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द की रोहतक कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट में वकीलों द्वारा वर्क सस्पेंड किया गया था तो जज साहब द्वारा अगली तारीख जनवरी 2025 की दी गई है।

जयहिन्द ने बताया की उनके पास बार बार किसानों की पीने के पानी को लेकर और खेतो में पानी देने की समस्या को लेकर लगातार समस्याएं आ रही थी तो जब जयहिन्द पीड़ित किसानों की समस्या लेकर किसानों के साथ सिंचाई विभाग रोहतक पहुंचे तो उन्हें वहां कोई अधिकारी नही मिला जिनके सामने पीड़ित किसान अपनी जायज मांगे सामने रख सके और जो कर्मचारी पहले से वहां थे उनके भी कमरों पर ताला लगा हुआ था तो जिस अधिकारी का ऑफिस खुला था हम उस पर गमछा बांध दिया। ताकि सरकारी कार्यालय से कोई सामान ना  उठा ले इसी को राजनीतिक रूप देकर हम पर एफआईआर कर दी गई और जेल भेज दिया गया था।

जयहिन्द ने बताया की मुझ पर एक दर्जन केस है। हरियाणा की जनता बताइ की हरियाणा में ऐसा कौन सा नेता है जिस पर जनता की आवाज उठाने को लेकर कोई केस लगा हो। हम कोई नेता नहीं है। हम पिछले 20 सालों से लगातार जनता की आवाज उठा रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे। 

हमारा काम जनता की आवाज उठाना है और उठाते रहेंगे। हम इन केसो से नहीं डरने वाले हैं सरकार और सिस्टम और केस लगा दे जनता की आवाज ऐसे ही उठाई जाती रहेगी । जब तक भोलेनाथ चाहेंगे हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।

गौर करने योग्य बात हैं जयहिंद हरियाणा के गरीब पीड़ित लोगो की आवाज उठाता रहा हैं और लोग जयहिंद के पास तंबू में अपनी समस्याएं लेकर जाते रहे हैं वही जयहिंद भी पीड़ित व्यक्तियों की आवाज खुलकर सरकार के सामने उठाता रहा हैं

प्रदेशाध्यक्ष व होडल से प्रत्याशी चौधरी उदयभान का नामांकन करवाने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Nomination-of-candidate-Chaudhary-Udaybhan-from-Hodal

होडल (10 सितम्बर)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व होडल से प्रत्याशी चौधरी उदयभान का नामांकन दाखिल करवाया। नामांकन कार्यक्रम में भारी जनसमूह ने चौधरी उदयभान की जीत पर मुहर लगाने का काम किया। जनसैलाब को देखकर उत्साहित हुड्डा ने कहा कि होडल समेत पूरे हरियाणा की हवा बता रही है, कांग्रेस आ रही है, भाजपा जा रही है। इस बार होडल के आशीर्वाद और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बननी तय है। कांग्रेस सरकार में होडल को बड़ी हिस्सेदारी मिलने जा रही है। इसलिए मतदाताओं से अपील ह कि चौधरी उदयभान सबसे ज्यादा मतों से जिताकर विधानसभा में भेजें।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौ. करण सिंह दलाल, रघुवीर सिंह तेवतिया, चौ. लहरी सिंह के साथ-साथ 43 में से 41 गांवों के सरपंच, हसनपुर व होडल ब्लॉक समिति चेयरमैन, जिला परिषद सदस्य और होडल नगर पालिका के 16 सदस्य भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में चौ. उदयभान के समर्थन का ऐलान किया।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने अपने 10 साल के राज में एक भी काम नहीं करवाया। भाजपा ने न तो एक नई यूनिट बिजली उत्पादन की लगवाई, ना एक खंभा मेट्रो का लगवाया, ना ही कोई नया मेडिकल कॉलेज खोला और ना ही कोई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर का बड़ा संस्थान, उद्योग या परियोजना लगाई। 2014 और 2019 में बीजेपी ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। 

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बजाए सरकार ने किसानों की लागत को कई गुना बढ़ा दिया। युवाओं को रोजगार देने की बजाए, हरियाणा को देश का सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाला राज्य बना दिया। महिलाओं, व्यापारियों व हरेक नागरिक को सुरक्षा देने की बजाए हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बना दिया।

कांग्रेस राज में तमाम राज्यों के मुकाबले डीजल सबसे सस्ता मिलता था। पड़ोसी राज्यों के बॉर्डर पर हरियाणा में सस्ता डीजल के बोर्ड लगते थे। लेकिन आज तमाम पड़ोसी राज्यों से महंगा तेल हरियाणा में मिल रहा है। क्योंकि ने पेट्रोल-डीजल पर वैट 2 गुणा कर दिया। बीजेपी ने खाद, बीज व तेल चीजों के रेट बढ़ाकर महंगाई से लोगों की कमर तोड़ दी। इसबार के चुनाव में लोग बीजेपी के अहंकार को तोड़ने का काम करेंगे।

लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी उदयभान ने कहा कि भाजपा झूठ और जुमलों की सरकार है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया था कि फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो मंजूर हो गई है और इसे 2021 तक चलवा देंगे। बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो चलवा देंगे, लेकिन ये घोषणाएं कोरा झूठ साबित हुई। हसनपुर का जमुना पुल घोषणा होने के आठ साल बाद भी नहीं बना। बजट में भी सरकार ने एक फूटी कौड़ी का प्रावधान नहीं किया।

जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली से बल्लभगढ़, दिल्ली से गुरुग्राम और दिल्ली से बहादुरगढ़ तक मेट्रो चली थी। उसी सरकार के दौरान चार बिजली के कारखाने, एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगा, जबकि भाजपा ने आज तक एक भी प्लांट नहीं लगवाया। कांग्रेस सरकार ने 12 यूनिवर्सिटी, झज्जर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, 6 रेल लाइन, 6 आईएमटी बनवाए, लेकिन भाजपा ने विकास का कोई काम नहीं किया।

कांग्रेस राज में ही होडल में लघु सचिवालय, न्यायिक परिसर, सरकारी कॉलेज, तीन मंडी, अस्पताल, सीवर व पेयजल परियोजना और कई बिजली घर समेत सैकड़ों काम हुए। वहीं, भाजपा सरकार पहले से मंजूर कामों को भी पूरा नहीं करवा पाई। सौ एकड़ में अनाज मंडी मेरे प्रयासों से मंजूर हुई, लेकिन बीजेपी इसे विकसित तक नहीं कर पाई। 

हुडा 12 सेक्टर और बाईपास भी यह सरकार नहीं बनवा पाई। उन्होंने कहा कि होडल और पलवल के बीच में इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए बेहतरीन जगह है। कांग्रेस सरकार बनने पर होडल में आईटीआई, पॉलिटेक्निक, महिला कॉलेज, एजुकेशन हब और आईएमटी बनवाकर इलाके की तरक्की के द्वार खोले जाएंगे।