Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

DC हरीश कुमार वशिष्ठ ने समाधान शिविर में शिकायतें सुनकर किया समाधान

DC-Harish-Kumar-Vashishth-Palwal

पलवल, 6 फरवरी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि समाधान शिविर जन सुनवाई का सशक्त प्लेटफार्म है। जहां जिला प्रशासन की ओर से कार्य दिवस पर प्रतिदिन प्रात: 10 से 12 बजे तक सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार समाधान शिविर का आयोजन कर जन सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही समाधान करवाया गया।

उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निपटारे के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए समाधान शिविर से शिकायतकर्ताओं का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता से मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। 

समाधान शिविर में बैंक लोन नॉ ड्यूज प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार की पेंशन, अवैध कब्जा, पीपीपी में आय ठीक करवाना आदि से संबंधित 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया तथा जो शिकायतें लंबित रही, उनका भी जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने आह्वान किया कि यदि उनकी कोई समस्या है तो उसे समाधान शिविर में जिला प्रशासन के समक्ष रखते हुए उनका समाधान करवाएं।

वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को विशेष तवज्जो देते हुए करें निपटारा : उपायुक्त

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर में विशेष तौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बिजली, पानी, परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं। 

प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। उपायुक्त ने समाधान शिविर में शिकायतों की सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाली वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को विशेष तवज्जो देते हुए निपटाएं। 

इस बात का ध्यान रखें कि लोगों को शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत पर कार्यवाही हो और निर्धारित समय अवधी में रिपोर्ट भी भेजी जाए। समाधान शिविर में एसडीएम पलवल ज्योति सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम : DC

DC-Harish-Kumar-Vashishth-Palwal

पलवल, 6 फरवरी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों की सही सूचना देने पर सरकार द्वारा एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है। कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा रखा जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत पंजीकृत सेंटर संचालक व डॉक्टर द्वारा पहली बार गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण संबंधी जुर्म करने पर 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना तथा इसके उपरांत पुन: जुर्म करने पर 5 साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है।

पति/परिवार के सदस्य या लिंग चयन के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के लिए एक्ट में पहले अपराध पर 50 हजार रुपए तक के जुर्माने के साथ 3 साल तक की कैद तथा इसके उपरांत पुन: अपराध करने पर एक लाख रुपये तक जुर्माने के साथ 5 साल तक की कैद का प्रावधान एक्ट में किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोप तय होने पर डॉक्टर का मेडिकल रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले अपराध के मामले में राज्य मेडिकल काउंसिल द्वारा डॉक्टर के मेडिकल पंजीकरण को 5 साल के लिए तथा इसके उपरांत अपराध के मामले में स्थायी रूप से मेडिकल पंजीकरण को रद्द कर दिया जाएगा।

जिला का लिंगानुपात बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर करने होंगे सामूहिक प्रयास : उपायुक्त

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले वासियों से पलवल जिले के घटते लिंगानुपात को फिर से बढ़ाकर जिला को लिंगानुपात के मामले में पुन: पहले पायदान पर लाने का आह्वान करते हुए कहा कि लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां अनमोल हैं और इन्हें भी दुनिया में आने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि केवल बालिका दिवस व महिला दिवस मनाने से कन्या भ्रूण हत्या समाप्त नहीं होगी। 

इसके लिए हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे व बेटियों को बेटों के समान दर्जा देने लगेंगे उस दिन कन्या भ्रूण हत्या अपने आप समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध होने के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है। 

उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी मामले में बेटों से पीछे नहीं हैं। इसलिए उन्हें घर की चारदीवारी से बाहर निकलने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए, ताकि वह भी अपने पैरों पर खड़ी हो सके। इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सोच बदलनी होगी।

भ्रूण हत्या व लिंग जांच की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर का पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन तुरंत प्रभाव से होगा रद्द :

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यदि कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर भ्रूण हत्या व लिंग जांच की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो अल्ट्रासाउंड सेंटर का पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा और आरोपी के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि यदि कोई गर्भवती महिला नकली ग्राहक बनकर भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों को पकड़वाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करती है तो उस महिला को 50000 रुपए दिए जाते हैं तथा उसका नाम भी पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाता है। उन्होंने आमजन से भ्रूण हत्या व लिंग जांच के बारे में सूचना देकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की है।

कन्या भ्रूण हत्या है महापाप : उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या महापाप है, जिसका कोई प्रायश्चित नहीं है। पुत्र की चाह में कई दंपत्ति भ्रूण लिंग परीक्षण कराकर कन्या भ्रूण होने पर गर्भपात जैसा जघन्य पाप कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को जन्म लेने दें और उनका पालन पोषण अच्छे से करें। बेटियां किसी भी सूरत में बेटों से कम नहीं हैं यह मानें। इसके लिए सभी को संकल्पित होना होगा। उन्होंने कहा कि बेटियों को बचाना है और पढ़ाना है। 

लड़कियों का जन्म दर का अनुपात लगातार कम होता जा रहा है, यह चिंता का विषय है। लड़कियां देश का भविष्य है इसलिए कन्या भ्रूण हत्या करना व करवाना पाप तथा कानून अपराध है। आज बेटियों ने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन किया है। हमें भारत सरकार की बेटी-पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसी मुहिम को आगे बढ़ाना होगा तभी लिंगानुपात में सुधार होगा।

कल 7 फरवरी से शुरू होगा 38 वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला


सूरजकुंड में 7 से 23 फरवरी तक आयोजित हो रहा 38वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला कला एवं संस्कृति का नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचेगा। मेले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले से कहीं अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी। मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे। मेले में ओडिशा और मध्य प्रदेश दो थीम राज्य हैं। 

मेले में पर्यटकों को अन्य प्रदेशों के साथ-साथ इन थीम प्रदेशों की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यह जानकारी हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती कला रामचंद्रन ने गुरूवार को सूरजकुंड मेला परिसर में स्थित चौपाल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।

मेला परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने बताया कि इस मेले के माध्यम से हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को देश-दुनिया में पहुंचाने में सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार, 7 फरवरी को सुबह 10 बजे 38वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह और प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

प्रधान सचिव ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला दुनिया का सबसे बड़ा शिल्प मेला बन चुका है, जो भारत की समृद्ध कला परंपराओं को संजोए हुए है। उन्होंने कहा कि 38 वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला महज एक प्रदर्शनी नहीं है बल्कि यह कारीगरी, विरासत और वैश्विक एकता का उत्सव है। 

इस मेले को लेकर सभी प्रकार से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, पर्यटकों को यहां पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। सुरक्षा की दृष्टिï से सीसीटीवी से मेले की हर गतिविधि की निगरानी रहेगी। उन्होंने कहा कि 1987 में शुरू हुआ यह शिल्प मेला कारीगरों को सीधा बाजार उपलब्ध कराकर उनकी आजीविका को सशक्त बनाने और भारत सरकार के वोकल फॉर लोकल तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

यह मेला छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए एक लॉन्चपैड की तरह काम करता है। यह मेला विशेषतौर पर महिला उद्यमियों को उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद रहा है जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है। 

प्रैस वार्ता में सूरजकुंड मेले के थीम स्टेट ओडिसा से प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्रर

मृनालनि दरसवाल और मध्यप्रदेश से देवेंद्र राय ने उनके राज्यों से मेले में होने जा रही शिल्प और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मेले की भव्य तैयारियों को लेकर हरियाणा सरकार और पर्यटन विभाग का आभार जताया।

इस बार 42 देशों के 648  प्रतिभागियों की होगी भागीदारी :

प्रधान सचिव ने बताया कि इस बार मेले की अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी अभूतपूर्व होगी। मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे, जिनमें मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, म्यांमार और बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल के सदस्य देश शामिल हैं।

परंपरागत शिल्प कौशल का होगा लाईव प्रदर्शन :

इस वर्ष मेले में विशेष आकर्षण और भव्य प्रस्तुतियां इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी। शिल्प लाइव डेमोंस्ट्रेशन कारीगर अपने परंपरागत शिल्प कौशल का लाइव प्रदर्शन करेंगे, जिससे दर्शक उनकी मेहनत और हुनर को करीब से देख सकेंगे। ऐसे में कलात्मक संवाद में शामिल आगंतुक सिनेमा, फोटोग्राफी, थिएटर, पेंटिंग और मूर्तिकला जैसे विभिन्न कलाक्षेत्रों के विशेषज्ञों से संवाद कर सकते हैं और उनकी रचनात्मक प्रक्रिया को समझ सकते हैं।

सुप्रसिद्घ कलाकारों करेंगे अपनी प्रस्तुती से करेंगे पर्यटकों का मनोरंजन :

मेले के दौरान पर्यटकों को संगीत नृत्य का अनुपम संगम देखने को मिलेगा, जिसमें देशभर के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पद्मश्री अवार्डी महावीर गुड्डू, डॉ. सतिंदर सरताज, ममे खान, पापोन और बैंड्स, सौरव अत्री की मनमोहक संगीत प्रस्तुतियां रहेंगी। साथ ही डॉ. इरशाद कमाल की काव्य संध्या सुनने को मिलेगी। इनके अलावा प्रिय वेंकटरमन और देविका देवेंद्र एस. मंगला मुखी की शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति रहेगी। विख्यात हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा और गौरव गुप्ता अपने हास्यरस से पर्यटकों को हंसी से लोटपोट करेंगे। 

इस बार ओडिशा और मध्य प्रदेश के पारंपरिक सांस्कृतिक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। साथ ही एनआईएफटी मोहाली द्वारा भव्य फैशन शो देखने को मिलेगा। लोक कलाकारों में ही शामिल बंचारी, बीन सपेरा, नगाड़ा पार्टी, जादू शो, बांस वॉकर, बहुरूपिया, बायोस्कोप और कठपुतली शो मेले में पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। उत्तर-पूर्वी शिल्प और हथकरघा विकास निगम मेले का सांस्कृतिक साझेदार होगा, जो उत्तर-पूर्वी राज्यों की समृद्ध शिल्प, वस्त्र और खानपान परंपराओं को प्रस्तुत करेगा।

देश-प्रदेश के व्यंजनों का चख सकेंगे स्वाद :

मेले के दौरान पर्यटकों को हरियाणा के साथ-साथ देशभर के विभिन्न प्रदेशों के खास व्यंजनों का स्वाद चखने का अनोखा अनुभव मिलेगा। मेले में मुख्यरूप से राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, पंजाब व अन्य राज्यों तथा थीम स्टेट ओडिशा और मध्य प्रदेश के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन टिकटिंग और पार्किंग का आधिकारिक साझेदार :

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन टिकटिंग और पार्किंग का आधिकारिक साझेदार है। आगंतुक ऑनलाइन टिकट बुकिंग डीएमआरसी वेबसाइट और सूरजकुंड मेला पोर्टल के जरिए कर सकते हैं। साथ ही, दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे।

यह रहे मौजूद :

इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, डीसीपी अभिषेक जोरवाल, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार से एडीजी भारती शर्मा, टूरिज्म के एमडी सुनील कुमार, हरियाणा टूरिज्म के जनरल मैनेजर आशुतोष राजन

कहाँ - कहाँ नामांकन दाखिल कर सकते हैं MCF चुनाव के मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवार- जानें

faridabad-municipal-corporation-election-2025

फरीदाबाद, 06 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। फरीदाबाद में नगर निगम के चुनाव 2 मार्च रविवार के दिन करवाए जाएंगे। वहीं नगर निगम चुनाव की मतगणना 12 मार्च को होगी। 

उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद नगर निगम के मेयर पद और सभी 46 वार्डों के पार्षद सदस्यों के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी सतबीर सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद फरीदाबाद होंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान 2 मार्च को करवाया जाएगा। वहीं मतगणना 12 मार्च को करवाई जाएगी। नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सभी कार्यदिवस पर नामांकन दाखिल करवा सकेंगे। 18 फरवरी को नामांकन की जांच का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। 

19 फरवरी को दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों व मतदान केंद्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार यदि किसी मतदाता का नाम विधानसभा की लिस्ट में था और नगर निगम की लिस्ट में नहीं हैं तो वह रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित फार्म-ए भरकर जमा करवा सकता है। इसके अलावा किसी कारणवश कोई अपना वोटर लिस्ट में वार्ड नंबर बदलवाने के लिए भी फार्म भरकर दे सकता है। डीसी ने नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।  

मेयर और पार्षद पदों के लिए यहां दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन :

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद मेयर पद के प्रत्याशी निर्धारित की तिथि और समय में रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय कमरा नंबर 108, प्रथम तल, लघु सचिवालय, सेक्टर 12 फरीदाबाद में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा पार्षद पदों के लिए नामांकन सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में लिए जाएंगे। 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम फरीदाबाद वार्ड नंबर 1, 2, 3 और 4 के लिए पार्षद प्रत्याशी सहायक रिटर्निंग अधिकारी गौरव अंतिल अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के कार्यालय नगर निगम फरीदाबाद बीके चौक, एनआईटी फरीदाबाद में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 21, 22, 23, 24 के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के कार्यालय नगर निगम ओल्ड जोन फरीदाबाद में जमा करवा सकते हैं। 

वहीं वार्ड नंबर 5, 6, 7, 8 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी हितेंद्र कुमार संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के कार्यालय नगर निगम एनआईटी जोन फरीदाबाद में, वार्ड नंबर 14, 36, 37, 39 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी शिखा उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद के कार्यालय सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में फरीदाबाद में, वार्ड नंबर 25, 26, 27 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी करण सिंह संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के कार्यालय नगर निगम बल्लभगढ़ जोन में, वार्ड नंबर 28, 29, 30, 32 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी भारत भूषण संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएमडीए के सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में, वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी त्रिलोक चंद उपमंडल अधिकारी बडख़ल के एनआईटी फरीदाबाद स्थित कार्यालय में, वार्ड नंबर 42, 43, 45, 46 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी मयंक भारद्वाज उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ के कार्यालय में, वार्ड नंबर 17, 18, 20 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी गोरी मिड्ढा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएमडीए के सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में, वार्ड नंबर 38, 40, 41, 44 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी नवीन कुमार संपदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में, वार्ड नंबर 31, 33, 34, 35 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी सुशील शर्मा जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय कमरा नंबर 102, प्रथम तल, लघु सचिवालय फरीदाबाद में और वार्ड नंबर 13, 15, 16, 19 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी देवेंद्र एसटीपी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग फरीदाबाद के कार्यालय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर 12 फरीदाबाद में दाखिल करवा सकते हैं। 

ट्रैफिक एडवाइजरी- 7 से 23 फरवरी तक सूरजकुंड मेले के दौरान कई रास्तों पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद

 फरीदाबाद-  07 से 23 फरवरी तक 38वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्टीय क्राफ्ट मेले का आयोजन सूरजकुण्ड फरीदाबाद में किया जा रहा है। इस दौरान देश व विदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में आगंतुकों के आगमन की संभावना है, जिस संबंध में यातायात व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए यातायात फरीदाबाद पुलिस द्वारा यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि सुरजकुण्ड मेला के दौरान सुबह 07.00 बजे से मध्य रात्रि 12.00 बजे तक पाली से सूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुण्ड, NHPC से सूरजकुण्ड, सूटिंग रेंज दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुण्ड व पहलादपुर दिल्ली बॉर्डर सूरजकुण्ड फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। अतः भारी वाहन चालक उपरोक्त मार्गों पर जाने से बचे और निम्न दर्शित प्रकार मार्गों का चयन करें:-


इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे, केवल आवश्यक साम्रगी जैसे फल, सब्जी, दूध, दवाईयां इत्यादि वाहनों को ही इन मार्गों पर जाने की अनुमति रहेगी।

 

आमजन एंव अन्य वाहन चालकों से अनुरोध है कि इस समयावधि के दौरान गुरूग्राम से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से MVN चौक की तरफ न जाकर पाली चौक से सीधे सैनिक कॉलोनी मोड आकर अनखीर चौक से होकर बडखल के माध्यम से दिल्ली की तरफ निकले।


इसी प्रकार बल्लबगढ़ से पाली के रास्ते से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से MVN नाका वाली मार्ग पर न जाकर दिल्ली जाने के लिये सैनिक कॉलोनी मोड से सीधे अनखीर चौक के रास्ते बडखल होकर दिल्ली की तरफ निकले।


प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर व सूटिंग रेंज से सूरजकुण्ड फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालक सीधे सूरजकुण्ड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते से फरीदाबाद मे हाईवे से प्रवेश करें।



NHPC चौक से सूरजकुण्ड के रास्ते आने वाले वाहन चालक फरीदाबाद शहर मे आने के लिये नेशनल हाईवे का प्रयोग करें।



उन्होनें आगे बतलाया कि सूरजकुण्ड मेले के दौरान यातायात पार्किंग की व्यवस्था पुलिस द्वारा कर ली गई है। आमजन के लिए 10 सामान्य पार्किंग बनाई गई है। जो इस प्रकार से होंगीः-


पार्किंग स्थल की जगह


1.ईरोज सिटी (पार्किंग डयुटी)


2.हेलीपेड पार्किग शूटिंग रेंज मर्ज रोड


3.नजदीक क्लासिक गार्डन पार्किंग


4.जंगल फाल पार्किंग


5.होटल विवेन्ता ताज के सामने पार्किंग


6.राधा स्वामी संतसंग स्थल पार्किग


7.होटल गोल्ड पिंच के सामने पार्किंग


8.राधा स्वामी संतसंग स्थल के सामने नगर निगम की जमीन पर पार्किंग


9.लेकवुड सिटी पार्किंग


10.रोडी केसर स्टोक पार्किंग 


DC ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश

DC-VIKRAM-SINGH-PALWAL

पलवल, 5 फरवरी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में हथीन व होडल के गांवों में  सेम की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को हथीन व होडल के गांवों में सेम की समस्या के समाधान के लिए बेस्ट सॉल्यूशन का चयन करने के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि हथीन व होडल के ग्रामीणों को सेम की समस्या से छुटकारा मिल सके। 

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी इस बारे में जल्द से जल्द अंतिम निर्णय लें। उन्होंने कहा कि कार्य योजना इस प्रकार की होनी चाहिए, जिससे बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पानी का टीडीएस चेक करवाने के भी निर्देश दिए।  

उपायुक्त ने संबंधित विभागों के द्वारा एजेंडा वाइज बनाई गई कार्य योजना की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि अधिकारी कार्य योजना को इस तरह तैयार करें ताकि वे जल्दी पूरी हो सकें। बैठक में मिकाडा व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागीय कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। 

इस अवसर पर उन्होंने सेम एवं लवणीय भूमि सुधार के लिए तैयारी की जा रही कार्य योजना की विस्तार से जानकारी ली। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने बताया कि भूमि को सेम और लवण से मुक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीक अपनाई जाती है।                  

बैठक में डीआरओ बलराज सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहित वशिष्ठ, मिकाडा के कार्यकारी अभियंता कुलजीत, मैकेनिकल एक्सईएन हितेश कुमार, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य : DC हरीश कुमार वशिष्ठ

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 5 फरवरी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आमजन से आह्वान किया कि जिला में सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार का विज्ञापन या इश्तहार आदि चिपकाकर सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति की सुंदरता को खराब न करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति पर किसी प्रकार का कोई बैनर पोस्टर अथवा अन्य स्टीकर चिपकाएगा तो जिला प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

उपायुक्त ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति वह है जो सार्वजनिक उपयोग के लिए समर्पित है। इस पर सरकार का अधिकार होता है। ये उतनी ही अनमोल होती है जितनी हमारी स्वयं की संपत्ति। जिस तरह हम व्यक्तिगत संपत्ति की सुरक्षा करते हैं उसी तरह हमें सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति की भी सुरक्षा करनी चाहिए जो पूरे राष्ट्र की है। 

एक अच्छे नागरिक के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति का उपयोग उतनी ही सावधानी से करें जितना कि हम अपनी चीजों का उपयोग करते हैं।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के अनुमोदन से अमन गोयल ने किया तीन M-25 सड़क निर्माण का शिलान्यास

CABINET-MINISTER-VIPUL-GOYAL

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के नेतृत्व में फरीदाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास निरंतर जारी है। इसी क्रम में, मंत्री विपुल गोयल की स्वीकृति के तहत भाजपा नेता अमन गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद वार्ड 28 में खेड़ी रोड के निकट भारत कॉलोनी, कमल सारौत वाली गली एवं पिंटू वाली गली में ₹26.59 लाख की लागत से तीन M-25 सड़कों का शिलान्यास किया। 

इस अवसर पर उन्होंने वार्ड 28 में ₹6.48 करोड़ की लागत से संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने "नॉन-स्टॉप हरियाणा, नॉन-स्टॉप फरीदाबाद" के भाजपा के संकल्प को दोहराया।

अमन गोयल ने बताया कि ₹1.66 करोड़ की लागत से डेयरी योजना कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़कों के निर्माण का कार्य जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार, श्रीराम कॉलोनी में विभिन्न सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, सीवर लाइन और पानी की पाइपलाइन का कार्य प्रगति पर है। हरि नगर में ₹30 लाख की लागत से सीवर लाइन एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स से सुसज्जित मार्गों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

इसके अलावा, न्यू भारत कॉलोनी में ₹53 लाख की लागत से जल एवं सीवर लाइन तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स वाली सड़कों का कार्य मार्च तक पूरा होने की घोषणा की गई। खेड़ी रोड के निकट विभिन्न गलियों में ₹27 लाख की लागत से विकास कार्य संपन्न हुआ है, जबकि भारत कॉलोनी में ₹45 लाख की सरकारी निधि से पी/एल एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य किया जाएगा। बताशा कॉलोनी में भी ₹49.5 लाख के निवेश से इंटरलॉकिंग टाइल्स युक्त सड़क का निर्माण पूरा होने के अंतिम चरण में है।

इसी प्रकार, 45 फीट रोड, हरि नगर पार्ट-1 में RMC M-30 और इंटरलॉकिंग M-40 के कार्य हेतु ₹41 करोड़ का निवेश किया गया है। इसी तरह, जीवन नगर और वजीरपुर में भी ₹71.34 लाख की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त, डेयरी स्कीम और 45 फीट रोड पर हाइड्रोलिक रोटरी ड्रिलिंग तकनीक से 2 ट्यूबवेल बोरिंग का कार्य सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

फरीदाबाद में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए "उत्कृष्ट फरीदाबाद" के लक्ष्य के तहत हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय, नागरिक उड्डयन मंत्री एवं फरीदाबाद विधायक विपुल गोयल ने विभिन्न अवसरों पर कई विकास कार्यों की घोषणा, शिलान्यास एवं उद्घाटन किए हैं। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 28 में चल रहे सफल विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिससे विकास-केंद्रित, सुशासन और पारदर्शी शासन का उदाहरण पेश किया जा सके।

MCF चुनाव 2 मार्च को तो मतगणना 12 को क्यू? कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने खड़ा किया बड़ा सवाल

 
फरीदाबाद : फरीदाबाद में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि फरीदाबाद के इतिहास में पहली बार हो रहा है की नगर निगम चुनाव 2 तारीख को है और उसका परिणाम 12 तारीख को घोषित किया जाएगा! नगर निगम चुनाव आज तक जितनी भी बार हुए हैं उसमें जिस दिन चुनाव होते हैं उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाता है! इस बार नगर निगम चुनाव 2 तारीख को है लेकिन परिणाम 12 तारीख को घोषित किया जाए समझ से परे है की 10 दिन का समय चुनाव आयोग को किसलिए चाहिए! हम इस फैसले का विरोध करते हैं और  नई परीपाटी शुरू हुई है इसको खत्म किया जाना चाहिए! 

नगर निगम चावन को लेकर सरकार पहले ही 3 साल लेट हो चुकी है और अब चुनाव करवाने को लेकर सरकार ने जो नीति बनाई है उसे पर कहीं ना कहीं सवाल खड़े होते हैं! सरकार के सारे पर काम करने वाले चुनाव आयोग को जो नगर निगम चुनाव को लेकर जो स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रक्रिया है, उसको अपनाना चाहिए और जिस दिन चुनाव हो उसे दिन रिजल्ट घोषित करना चाहिए! यह हमारी समस्या पर है कि चुनाव आयोग ने किस में आकर यह घोषणा की है की 2 तारीख को चुनाव और 12 तारीख  को परिणाम, जबकि आज तक जितने भी स्थानीय निकाय के चुनाव हुए हैं जिस दिन चुनाव होता है, उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं! हम चुनाव आयोग के इस निर्णय का विरोध करते हैं और कहना कहीं ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के प्रभाव में आकर यह निर्णय लिया गया है!

DC ने नगर परिषद पलवल की कालोनियों में अतिक्रमण हटाने लिए नियुक्त किया ड्यूटी मजिस्ट्रेट

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 4 फरवरी। जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-16(।) और 17(॥) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद पलवल क्षेत्र की कालोनी फिरोजपुर, बसंतगढ़, रामनगर वार्ड नंबर 12, लोहागढ़, देव नगर, शेखपुरा, कल्याण एनक्लेव, शमशाबाद कॉलोनी, भाटिया कालोनी सहित अन्य क्षेत्र व भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीई जितेंद्र कुमार को मजिस्ट्रेट लगाया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे।

जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आदेश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी एवं विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रशासन के अधीन भूमि पर किसी भी न्यायालय से कोई रोक, यथास्थिति आदि न हो तथा उपरोक्त कार्यवाही पर नियमानुसार कार्य हो। विषयगत भूमि का सीमांकन कार्य किया गया है। 

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रेप के विभिन्न चरणों की नियमों की पालना सहित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग आदि के निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों और इस संबंध में विभिन्न सीपीसीबी दिशा-निर्देशों के अनुसार धूल नियंत्रण के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।