Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

हमारा भारत देश शांतिप्रिय देश है जो युद्ध में विश्वास नहीं करता : ADC आनंद शर्मा

ADC-Anand-Sharma-Faridabad

फरीदाबाद, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहीद स्मारक सेक्टर-12 समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने फूल अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके शौर्य वीरता व अदम्य साहस को सराहा कर शत शत नमन किया। कारगिल विजय दिवस समारोह में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने भी शिरकत की।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं ये सब इन शहीद सैनिकों की वजह से ले रहे है। जो दुश्मन के मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देते बेशक उन्हें बलिदान ही क्यों न देना पड़े। "आज हम उन वीर सपूतों को याद करते हैं, जिन्होंने 1999 में कारगिल की ऊंची चोटियों पर अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सैनिकों की जीत के उपलक्ष्य में आज 26 जुलाई पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि युद्ध कभी अच्छा नहीं होता। इससे दोनों तरफ बड़ा नुकसान होता है, हजारों सैनिक शहीद हो जाते हैं। हमारा भारत देश  शांतिप्रिय देश है जो युद्ध में विश्वास नहीं करता है। भारतीय सेना हमेशा विदेशी ताकतों से देश की रक्षा करती है, मातृभूमि के लिए बलिदान देती है और हमें गौरवान्वित करती है।

भारतीय जनता पार्टी में विचार ही सिद्धांत हैं : MLA राजेश नागर

Rajesh-Nagar-MLA-Tigaon-Faridabad

फरीदाबाद। प्रवासी मंडल कार्यशाला बल्लभगढ़ का आयोजन सेक्टर दो कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बल्लभगढ़ प्रवास के प्रभारी राजेश नागर विधायक तिगांव पहुंचे। उन्होंने शक्ति केंद्र प्रमुखों को भाजपा की जीत का मंत्र दिया। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही केवल कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। यही एक पार्टी है जिसमें एक सामान्य कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश का प्रधानमंत्री भी बन सकता है। भारतीय जनता पार्टी में विचार ही सिद्धांत हैं। 

हमारे लिए पूर्व में नेतृत्व प्रदान करके गए व्यक्तियों के विचार मार्गदर्शन करते हैं। भारतीय जनता पार्टी में सभी लोग एक परिवार के रूप में काम करते हैं। उन्होंने सभी से कहा कि अब विधानसभा चुनाव में समय नहीं रह गया है। सब मिलकर उसी तरह तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की दिशा में कार्य करें जैसे देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है। 

नागर ने मंडल अध्यक्षों से आगामी चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी ली। सेक्टर दो पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने गुलदस्ता और शॉल भेंट कर स्वागत किया।  

इस मौके पर सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों ने बैठक में हिस्सा लिया और भविष्य के चुनावों को लेकर बूथ स्तर तक तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर बल्लभगढ़ विधानसभा के तीन मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, अनुराग गर्ग एवं गजेंद्र वैष्णव, बल्लभगढ़ विधानसभा के मंडल प्रवासी रवि सोनी अरुण द्विवेदी और संदीप शर्मा, पारस जैन, पी एल शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Haryana-Governor-Bandaru-Dattatreya

चंडीगढ़ 26 जुलाईः- हरियाणा के राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में आयोजित एक भव्य पुष्पांजलि समारोह में शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा देश के लिए उनके सर्वाेच्च बलिदान को याद किया। इस समारोह में उन सैनिकों की वीरता और बलिदान को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया और देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।

राज्यपाल ने कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों की बहादुरी और समर्पण को याद रखने के महत्व पर बल देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से उनके वीरतापूर्ण कार्यों से प्रेरणा लेने और देश के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। राज्यपाल ने वीर बलिदानी सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए वीर स्मृति स्थल की विजिटर बुक में भी अपना संदेश अंकित किया।  

इस समारोह में सेना की पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा के साथ-साथ स्टेशन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जेसीओ और सैनिक भी मौजूद थे। इस अवसर पर कारगिल युद्ध के दिग्गज और उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने कारगिल के नायकों की विरासत के प्रति अपना सम्मान और प्रतिबद्धता दिखाई।

कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को 1999 के कारगिल युद्ध (ऑपरेशन विजय) में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत को चिन्हित करने और कर्त्तव्य की राह पर सर्वाेच्च बलिदान देने वाले हमारे बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्र अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प और अद्वितीय साहस का सम्मान करता है। 

आगामी 21 व 22 अगस्त को पूरे हरियाणा के फायर व पालिका के कर्मचारी करेंगे पूर्ण हड़ताल

Nagar-Palika-Employees-Union-Haryana

फरीदाबाद। आज चंदावली स्थित आईएमटी फायर  स्टेशन फरीदाबाद में सभी दमकल केन्द्रो के कर्मचारियों के द्वारा आगामी आंदोलन की तैयारी के लिए मीटिंग की गई। जिसकी अध्यक्षता फायर जिला प्रधान मेघ श्याम ने की तथा मंच संचालन रंजीत नागर के द्वारा किया गया। आज की मीटिंग को नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के उप महासचिव सुनील कुमार चिण्डालिया,  हरियाणा अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान राजेंद्र सिणद ने संबोधित करते हुए बताया कि 29 अक्टूबर 2022 को 11 दिन की राज्यव्यापी हड़ताल के बाद पूर्व निकाय मंत्री कमल गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ समझौता हुआ था। 

उसके बाद 5 अप्रैल 2023 को पूर्व निकाय मंत्री कमल गुप्ता व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के बीच नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा का समझौता हुआ। जिसमें कर्मचारियों की मुख्य मांगों को मानी गई थी। 

पालिका के पे.रोल सफाई कर्मचारियों को पक्का करना, 1000 रूपए मासिक सफाई भता देना, डोर टू डोर सफाई कर्मचारी का ईपीएफ व ईएसआई जमा करवाना, 1327 फायरमैन व ड्राइवर को फायर ऑपरेटरो के पदों पर मर्ज करके पक्का करना, 1000 रूपए मासिक फायर के कर्मचारी को रिस्क भता देना, 212 कौशल के फायर ऑपरेटरो को विभाग के रोल पर करना, फायर के कर्मचारी को समान काम-समान वेतन देना, 2063 फायर ऑपरेटरो की भर्ती रद्द करना व अन्य  मुख्य मांग गुडगांव में 3480 छंटनी किए सफाई कर्मचारी व 26 सफाई कर्मचारी नेता जो टर्मिनेट किए गए हैं उनका ड्यूटी पर वापस लेना।

लेकिन कर्मचारियों के द्वारा बार-बार प्रदर्शन धरना भूख हड़ताल करने के बाद भी आज तक सरकार के द्वारा इन मांगी गई मांगों का कोई पत्र जारी नहीं किया है इस कारण फायर व नगर पालिका के कर्मचारियों में काफी रोष है।

21 जुलाई को रोहतक मे राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में फायर व पालिका के कर्मचारियों ने कन्वेंशन करके आगामी राज्य व्यापी आंदोलन का ऐलान किया हैं जिसमें 12 व 13 अगस्त को फायर व पालिका का कर्मचारी गेट मीटिंग करते हुए बाजारों में काले झंडे लेकर प्रदर्शन करेगा व सरकार की पोल खोलने का काम करेगा। 

उसके बाद 20 अगस्त को शाम 7 मसाल जुलूस निकाला जाएगा और 21 व 22 अगस्त को पूरे प्रदेश का फायर व पालिका का 42000 कर्मचारी संपूर्ण रूप से हड़ताल पर चला जाएगा। आज की बैठक में अन्य के अलावा फरीदाबाद फायर से मेघ श्याम सुंदर रंजीत नागर, तुहीराम हरदत्त व प्रवीण उपस्थित रहे। फायर के सभी साथियों ने संघ नेताओ को आश्वासन दिया कि संघ के जो आंदोलन  या हड़ताल करेगा उसमे बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा युवावों को इजरायल में मिल रही नौकरी

ADC-Brahmjeet-Rangi-Palwal

पलवल, 26 जुलाई। प्रदेश में सरकार द्वारा गठित हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) अब विदेशों में भी युवाओं को रोजगार दिलाने का कार्य कर रहा है। इसी के तहत पलवल जिला के गांव दुधौला के तिलकराज का इजरायल देश में कंट्रेक्शन वर्कर की नौकरी के लिए चयन हुआ है। जिला के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने तिलकराज को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला सहायक रोजगार अधिकारी डा. नेहा सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एचकेआरएन के तहत विदेशों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराए जा रहे हंै। प्रदेशभर से इजरायल में कंस्ट्रेक्शन वर्कर के रूप में करीब 150 युवाओं का चयन हुआ है। 

इसमें दक्षिण हरियाणा के नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम में से केवल पलवल जिले के गांव दूधौला निवासी तिलकराज का ही चयन हुआ है। तिलकराज से प्रभावित होकर आने वाले समय में और भी युवा एचकेआरएन के तहत विदेशों में नौकरी करने के लिए आवेदन करेंगे।

इस अवसर पर तिलकराज ने बताया कि उसकी काफी समय से विदेश में नौकरी करने की इच्छा थी। जब उससे पता चला कि हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं को एचकेआरएन के तहत विदेशों में भी नौकरी दिला रही है, तो उसने जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर इस बारे में जानकारी हासिल की। 

इसके बाद सीएससी संचालक पवन की सहायता से उसने इसके लिए आवेदन कर दिया। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के बाद इजरायल की एक कंपनी के सदस्यों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से उसका चयन किया गया है। उसने कहा कि यह प्रदेश सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इससे विदेशों में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं की राहें काफी आसान होंगी।

स्पेन और हरियाणा के बीच होगा MOU, हरियाणा आकर पढाई करेंगे स्पेन के छात्र : राज्यपाल

HARYANA-RAJYAPAL-BANDARU-DATTATREYA

चंडीगढ़, 25 जुलाई। हरियाणा के राज्यपाल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए.आई.यू) की ओर से आयोजित स्पेन दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को उनके दौरे की सफलता के लिए बधाई दी और आशा प्रकट की कि आने वाले समय में स्पेन और हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालयों के बीच जो एमओयू होंगे उससे स्पेन के विद्यार्थी भी हरियाणा में आकर यहां की शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति से रूबरू होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को हरियाणा के राज्यपाल एवम् कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बड़ारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय को बताया कि स्पेन में लगभग 80 विश्वविद्यालय हैं जिनमें से 45 सरकारी एवं बाकी गैर सरकारी विश्वविद्यालय हैं। इन विश्वविद्यालयों की वर्ल्ड रैंकिंग बहुत अच्छी है। दौरे के दौरान एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (ए.आई.यू) के क्रू जो कि स्पेन यूनिवर्सिटीज के रेक्टर (भारतीय विश्वविद्यालयों के कुलपति पद के समकक्ष) की एक एसोसिएशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

कुलपति प्रो. सोमनाथ ने बताया कि इस पूरे दौरे को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (ए.आई.यू) ने स्पेनिश सर्विसेज फॉर द इंटरनेशनलाइज ऑफ एजुकेशन (एस.ई.पी.आई.ई) और स्पेन में भारतीय राजदूत की मदद से संपन्न किया गया। 

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जानना चाहा कि वहां कितने भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे हैं और उनके शैक्षणिक कार्यक्रम किस भाषा में चलते हैं जिसमे कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि काफी संख्या में भारतीय विद्यार्थी स्पेन के विश्वविद्यालयों के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेते हैं।

कुलपति प्रो. सोमनाथ ने बताया कि वहां दाखिला लेना काफी कठिन है और अधिकतर शैक्षणिक कार्यक्रम जिसमे इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट भी शामिल हैं, वह स्पेनिश भाषा में पढ़ाए जाते हैं। स्पेन में वहां के एक विश्वविद्यालय के अधिकारी ने बताया कि भारतीय छात्र वहां पर लगभग 3 महीने में स्पेनिश भाषा को बोलना, लिखना और समझना सीख जाते हैं। अभी वहां के विश्वविद्यालयों ने भी अपने लगभग 40 प्रतिशत पाठ्यक्रमों को अंग्रेजी भाषा में पढ़ाना शुरू कर दिया है।

फरीदाबाद में कल होगा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का शुभारंभ

dc-vikram-singh-faridabad

फरीदाबाद, 25 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि ज़िला फरीदाबाद में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का शुभारंभ सेक्टर-12 स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आज दिनांक 26 जुलाई से किया जाएगा। जिसका समापन दिनांक 28 जुलाई को होगा। इस खेल महाकुम्भ के अंतर्गत मेल व फीमेल केटेगरी की ताईकवांडो तथा शूटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इस खेल महाकुम्भ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 800 खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस सन्दर्भ में जिला कार्यकारी खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि प्रतियोगिता में पहले दिन हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम तथा चुनाव मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रातः 9 बजे खेल महाकुम्भ का शुभारंभ करेंगे।

जिला कार्यकारी खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि खेल व अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतियोगिता की तैयारियों में कोई कमी न रखें। इसके साथ ही सभी बच्चों के ठहरने, खाने व यातायात की सुविधा को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस व महिला खिलाड़ियों को ठहराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई है। 

साथ ही शौचालयों, कमरों, पेयजल व सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। पुलिस विभाग को निर्देशित कर महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है। जिला खाद्य एवं औषधी प्रशासक को खान-पान की गुणवत्ता चैक करने के लिए भी निर्देश दे दिए गए हैं। 

इसके साथ ही शिक्षा विभाग को खिलाड़ियों के ठहराव, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को सुविधा दी जाएगी और प्रत्येक बुनियादी सुविधाओं को ध्यान भी रखा जाएगा। सीएमओ को पर्याप्त एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गये हैं जिसमें दवाएं व चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

नवीन जयहिंद ने जारी किये फरीदाबाद के विधायकों के नंबर

naveen-jaihind-rohtak-haryana

फरीदाबाद– जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द वीरवार को फरीदाबाद में घी और लंगोट लेकर प्रेस वार्ता करने पहुँचें । पत्रकारों से बातचीत में बताया की प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है और वे इस चुनाव में हिस्सा लेंगे । इसके साथ ही जयहिन्द ने हरियाणा के सभी विधायकों के फोन नंबर जारी किए और जनता से अपील करी के सभी अपने–अपने विधायक से बात करें और जयहिन्द के लिए समर्थन मांगे या ना मांगे लेकिन उन्हे फोन करके अपनी समस्या जरूर बताएं।  नवीन जयहिंद ने मोबाइल नंबर 7027-822–822 जारी करते हुए जनता से अपील की,  जनता इस नंबर पर कॉल करके वोट जरुर डालें।

जयहिन्द ने बताया की सरपंच, हरियाणा पुलिस, आशा वर्कर्स,दलित, बाहरी भर्ती, खेल कोटा, पहरावर, फैमिली आईडी ये जो मुद्दे हमने उठाए थे और जिन भी लोगो को इन मुद्दों के उठने से लाभ हुआ है वे लोग अपने–अपने विधायकों को फोन जरूर करें।

नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा के चुनावी मैदान में पक्ष व विपक्ष के लिए पहले नंबर की छुट्टी बोल रखी है। जयहिन्द का कहना है की अगर पक्ष या विपक्ष के पास कोई संघर्षशील व योग्य उम्मीदवार है जिसने 21 साल सरकारों से लड़ाई लड़ी हो, तो उसे हमारे सामने लाए। उन्होंने चार इंजन सरकार से लड़ाई लड़ी है। अगर है ऐसा कोई पहलवान तो पार्टियाँ मैदान में उतारे ।

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू  का धन्यवाद किया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी कहते है की दुष्यंत चौटाला उम्मीदवार उतारे और दुष्यंत चौटाला जी कहते है की भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी उम्मीदवार उतारेंगे। इस पर जयहिन्द का कहना है की अगर वें ईडी–सीडी या सीबीआई से डर रहे है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है, ईडी–सीडी, सीबीआई को हमारे तम्बू में भेज दें। जयहिन्द ने कहा दुष्यंत चौटाला जी सिर्फ अपना व अपनी माता जी का समर्थन हमे दें बाकी विधायकों की चिंता न करें साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी भी अपने 28 विधायकों की चिंता ना करें, हमे समर्थन दें। क्योंकि हारेगा तो जयहिन्द हारेगा इसमें किसी पार्टी का नाम कहीं नहीं आएगा। और अगर जयहिन्द जीतेगा तो जीत विपक्ष की होगी।

जयहिन्द का कहना है की प्रदेश में जब राज्यसभा चुनाव होता है तो उसमे सिर्फ विधायक ही वोट डाल सकते है लेकिन राज्यसभा चुनाव में MLC की तरह वोटिंग होनी चाहिए जिसमे टीचर, डॉक्टर, सरपंच, पार्षद वोट डाल सके।

जयहिन्द ने बताया की हम अपने जिगर के दम पर पिछले 21 सालों से सरकारों से लड़े है जिसमे 4 इंजन वाली सरकारें भी रही है। हमने जनता के ऐसे ऐसे मुद्दे उठाए है जिनका समाधान सरकार को करना पड़ा। प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनवाई,जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो हमने बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर कोटा बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब ओल्ड पैंशन स्कीम कों लेकर कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े।

जयहिंद ने कहा कि सीईटी क्वालीफाई करे और सीईटी क्वालीफाई बेरोज़गारों को 10 हज़ार रुपए रोज़गार भत्ता मिले ।

रही बात केसों की तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर हम पर एक दर्जन केस दर्ज है ।

नवीन जयहिंद ने हाल ही में एक प्राइवेट न्यूज चैनल द्वारा नवीन जयहिन्द के राज्यसभा चुनाव लडने को लेकर किए गए एक सर्वे का उदाहरण देते हुए कहा की  87% लोग यह चाहते थे की राज्यसभा चुनाव में जयहिन्द को चुनाव लडना चाहिए और जयहिन्द को विपक्ष का उम्मीदवार होना चाहिए।

साथ ही नवीन जयहिंद ने सरकार द्वारा जारी किए गए नंबरों  में गुरुग्राम से विधायक नरेंद्र गुप्ता जी का नंबर 9811150300, फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा जी का नंबर 9717312121 , बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा जी 9811556272, पृथला से विधायक नयनपाल रावत जी 9810414734, तिगांव से विधायक राजेश नागर जी 9891272727, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा जी 9891051557,8195900087,के नंबर सार्वजनिक किए और कहा मेरे लिये भले ही फ़ोन न करे पर अपनी समस्याओं के लिए ज़रूर फ़ोन करें ।

जयहिंद ने बताया कि हम हर बार की तरह इस बार भी नशे के खिलाफ व भाईचारा बना रहे इसके लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएंगे। वही सरकार से भी अपील की कि सरकारें डीजे पर रोक न लगाये । ये भोले के भक्तों का उत्सव है और हज़ारों लोग जो किराए पर डीजे देते है उनका रोज़गार है । ऐसे में सरकार उन्हें बेरोज़गार करने का भी काम कर रही है । अगर उनका डीजे का चालान हुआ तो वे उनका चलान भरेंगे। साथ ही युवाओं से भी अपील की कि कावड़ लाते समय भाईचारे को बनाए रखे और कभी नशा न करने की क़सम लेकर ही कावड़ उठाए।

हरियाणा के लिए बने अलग राजधानी और हाईकोर्ट - जयहिंद

जयहिंद ने हरियाणा की जनता के लिए और हरियाणा की जनता को अपने न्याय के लिए बहुत समय और कई महीनो तक इंतजार करना पड़ता हैं इसलिए लिए जयहिंद ने हरियाणा के लिए अलग राजधानी के साथ साथ अलग हाईकोर्ट की भी मांग की ताकि जनता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। 

ADC आनंद शर्मा ने सड़क सुरक्षा पर संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

adc-anand-sharma-faridabad

फरीदाबाद, 24 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पाॅट, जहां दुर्घटना होने का अंदेशा हो, की पहचान करके उन बिंदुओं को ठीक करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करे। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने आज बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

अतिरिक्त उपायुक्त ने एजेंडे में शामिल 15 विषयों पर क्रमवार विस्तारपूर्वक चर्चा करके फीडबैक ली और संबंधित अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबसे जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण मुद्दा है। सभी संबंधित विभाग इस विषय पर गंभीरता से कार्य करें। जिला में जहां भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं, उन सबको चिन्हित करके सड़क सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए जाएं ताकि होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोडवेज बस स्टैण्ड के पास पुल पर सवारियां उतारने एवं बिठाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाये एवं नोपार्किग जोन के बोर्ड भी लगवाना सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि समय-समय पर जल रिसाव होने वाली पाइप लाइन से राजमार्ग को क्षति न हो यह सुनिश्चित कराने के लिए पाइप लाइन की नियमित जांच करे और कही कोई कमी मिले तो उसको तुरंत ठीक करवाया जाए। जिस बोर्ड का पेंट होना है उसे भी दोबारा पेंट करे ताकि आमजन को यातायात से संबंधित चिन्हों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। 

शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द से जल्द ठीक करें। सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस , प्रशासन और हाईवे के तकनीकी अधिकारी आपसी तालमेल करके कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करें। 

सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सड़क सुरक्षा के नियमों अनुसार सड़क पर लगाई जाने वाली पटिया, ज़ेबरा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रील लगाने, टूटने पर ठीक करवाने सहित बरसाती पानी या गंदा पानी इक्कठा होता है वहां उन स्थानों को चिन्हित करके वहां पर सभी समस्याओं को दूर करें। सड़को, फूटपाथ और साइकिल ट्रैक पर से अवैध कब्जो को तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्यवाही करते हुए हटवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है। वह उसकी गंभीरता से पालना करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सम्बन्धी समस्याओं को जल्द दे जल्द दुर करें।

समीक्षा बैठक में डीसीपी ट्रैफिक उषा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, आरटीए सचिव मुनीश सहगल, एसीपी शैलेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी, डीएचबीवीएन, यूएलबी, एफएमडीए, सीएमओ तथा एनएचएआई सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और सड़क सुरक्षा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

DC विक्रम सिंह ने शेष बची समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

dc-vikram-singh-faridabad

फरीदाबाद, 24 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला फरीदाबाद में जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में दिनांक 24 जुलाई तक कुल 1410 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 1061 शिकायतों का समाधान अब तक किया जा चुका है तथा शेष बची शिकायतों में से कुछ शिकायतें नीतिगत मामलों से जुड़ीं हैं जिनको समाधान के लिए मुख्यालय भिजवाया गया है। साथ ही जिला स्तर की बची हुई शिकायतों के जल्द समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106 में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त विक्रम सिंह ने नागरिकों की 19 समस्याएं सुनी तथा 06 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया। इस अवसर पर एडीसी डॉ आनंद शर्मा, डीसीपी उषा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा आंतिल, सीटीएम अंकित कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र, डीआरओ बिजेंद्र राणा, डीएसडब्ल्यूओ सरफराज खान, डीडब्ल्यूओ ममता शर्मा, रेवेन्यू से जितेंद्र सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड की समस्याओं के अलावा पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं भी लेकर पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में आ रहे हैं और जिला प्रशासन समस्याओं के निदान को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आमजन की समस्याओं को लेकर जिला के अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। 

सरकार द्वारा समाधान शिविर को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिनकी पालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का मौके पर निदान संभव नहीं होता उनके समाधान के लिए निर्धारित समय में समाधान किए गए हैं। इसके अलावा नीतिगत मामलों से संबंधित समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है।

फरीदाबाद स्थित सुभाष नगर निवासी राजकुमार प्रभाकर की समस्या का हुआ मौके पर ही त्वरित समाधान

आज मंगलवार को फरीदाबाद स्थित सुभाष नगर निवासी राजकुमार प्रभाकर ने उपायुक्त विक्रम सिंह का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज दिनांक 24 जून 2024 को  समाधान शिविर में अपने बेटे रजनीश प्रभाकर के ग्यारहवीं क्लास में एडमिशन की समस्या को लेकर आया था। स्कूल द्वारा टीसी देरी से मिलने की वजह से उनके बेटे का स्कूल में एडमिशन नहीं हो पा रहा था। जिसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने शिक्षा विभाग को उक्त स्कूल में एडमिशन करने के आदेश दिए।

राजकुमार प्रभाकर ने उपायुक्त विक्रम सिंह, जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है। समस्या का समाधान होने पर राजकुमार प्रभाकर और उनके बेटे रजनीश प्रभाकर खुश नजर आए और सरकार के समाधान शिविर की पहल की सराहना की।