Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

फरीदाबाद में HSGMC के चुनाव के तहत धारा 163 लागू : DC विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 18 जनवरी। जिलाधीश विक्रम सिंह ने रविवार 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद के वार्ड नंबर 40 के आम चुनाव के मद्देनजर चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने व चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए के लिए आम चुनाव व मतगणना प्रक्रिया के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान केंद्र के आस-पास अवांक्षित गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।

जिलाधीश ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति व मतदाता के अलावा अन्य व्यक्ति की गतिविधि पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। 

उन्होंने आदेशों में स्पष्ट किया है कि 19 जनवरी को मतदान के दिन किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का टेलिफोन, सेल्युलर, मोबाइल फोन, कोर्डलेस फोन, वायरलेस सेट ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी और मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे में किसी भी विस्फोटक पदार्थ, आग्नेयास्त्र या अन्य कोई आपत्तिजनक हथियार जैसे गंडासा, कृपाण, चाकू, कुल्हाड़ी, भाला, लाठी, साइकिल चेन और कोई अन्य ऐसी चीज जो आपत्तिजनक हथियार के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है या अन्य ज्वलनशील सामग्री ले जाने पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मतदान केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश रहेगा निषेध :

जिलाधीश विक्रम सिंह ने गुरूद्वारा चुनाव आयुक्त हरियाणा की ओर से जारी किए गए निर्देशों की अनुपालना में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते जिला में बनाए गए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदाता, पोलिंग ऑफिसर, एक समय में उम्मीदवार का चुनाव एजेंट व एक पोलिंग एजेंट, गुरूद्वारा चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत व्यक्ति, पब्लिक सर्वेंट ऑन ड्यूटी (पुलिस अधिकारी को छोडक़र), मतदाता द्वारा गोद में लिए हुए बच्चे, अंधे व अशक्त मतदाता जो चनने फिरने में असमर्थ है व बिना सहायता के वोट नहीं कर सकता की सहायता के लिए व्यक्ति के अलावा प्रजाइडिंग ऑफिसर द्वारा किसी को मतदान केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ITI पलवल में संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ

Constitution-preamble-reading-program-at-ITI-Palwal

पलवल, 18 जनवरी। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह की मौजूदगी में संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ। इसके लिए सरकार ने वर्षभर चलने वाले ऐतिहासिक समारोह की शुरुआत की घोषणा की है। यह निर्णय हमारे लोकतंत्र की उल्लेखनीय यात्रा और हमारे संस्थापक सिद्धांतों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थायी विरासत को दर्शाता है। जो संविधान दिवस 26 नवम्बर 2024 से शुरू हो चुका है।

ये समारोह हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए और इनका उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुए संविधान के निर्माताओं का सम्मान करना है। इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त वर्ग अनुदेशक, अनुदेशक और छात्र, छात्राओं और विशेष रूप से एनसीसी  कैडेट्स मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनओ कैप्टन उदय सिंह की विशेष भूमिका रही।

महिलाओं के खिलाफ अत्याचार तभी रुकेगा जब लोग अपनी मानसिकता बदलेंगे : रेणु भाटिया

Renu-Bhatia-Chairperson-Haryana-State-Women-Commission

फरीदाबाद, 18 जनवरी। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बीके सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला के सिविल अस्पताल के मरीजों से उनका हालचाल जाना और अस्पताल में इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही इसके बारे में जानकारी ली।

सर्वप्रथम हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने रेप पीड़ित लड़की से मुलाकात कर उसका हाल चाल जाना और उसके परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।  

चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हीं है जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से सहयोग की अपील की है ताकि पीड़ित के पिता को चाय का ठेला और चाय बनाने का सामान दिया जाए और उनको एक महीने का राशन भी दिया जाए।

भाटिया ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए आयोग पूरी तरह से सजग है और किसी भी रूप से महिला अत्याचार को सहन नहीं किया जा रहा है। हर बेटी की परेशानी को समझते हुए उसका समाधान सुनिश्चित करने में आयोग अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार समाप्त तभी होंगे जब लोग अपनी मानसिकता बदलेंगे। 

समाज में बदलाव के लिए मानसिकता का बदलना बेहद जरूरी है। उन्होंने पीएमओ डॉ विकास यादव से कहा कि लोग यहां बीमार होकर आते हैं। उनको ठीक करके भेजना हमारा उद्देश्य है। अस्पताल प्रशासन सफाई का विशेष ध्यान रखे। साथ ही मरीजों को ज्यादा इंतजार करना पड़ता है, उस समय को भी कम से कम किया जाए ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो। 

इस अवसर पर उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीजों को दिए जाने वाले खाने को भी चेक किया और बच्चा होने पर महिलाओं को खाने में ब्रेड के स्थान पर दूसरी पौष्टिक चीज देने के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने पीएमओ व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से अस्पताल परिसर में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड में महिलाओं को कंबल भी वितरित किए।

पूरे भारत में शुरू हुई 21वीं पशुधन गणना-2024 का कार्य

21st-Livestock-Census-2024-started-in-India

फरीदाबाद, 18 जनवरी।21वीं पशुधन गणना 2024 का कार्य पूरे भारत में प्रारंभ हो चुका है l इसी क्रम में पशुधन गणना की प्रगति, निरीक्षण और फील्ड में आ रही चुनौतियों के समाधान हेतु सेक्टर-12 लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में एक अहम बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में भारत सरकार और हरियाणा सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय नोडल अधिकारी सलाहकार (सांख्यिकी) जगत हजारिका, पशुधन गणना 2024, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, नई दिल्ली संयुक्त आयुक्त (डीडी) चिन्मयजीत सेन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग उप निदेशक डॉ. सी आर मीना, संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी निदेशालय हरियाणा डॉ. प्रेम सिंह, उप निदेशक फरीदाबाद डॉ. वीरेंद्र सहरावत शामिल थे। 

केंद्रीय नोडल अधिकारी जगत हजारिका ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय निरीक्षण, प्रगणकों द्वारा की जा रही गणना की समीक्षा और फील्ड स्तर पर आने वाली चुनौतियों का समाधान करना था। बैठक से पहले अधिकारियों ने फरीदाबाद के सेक्टर-88 के वार्ड नंबर 34 और गांव कमारा खुर्द का दौरा किया। 

इस दौरान उन्होंने प्रगणकों द्वारा एकत्र किए जा रहे विवरणों का निरीक्षण किया और पशुधन गणना के फील्ड कार्य का आंकलन किया। फील्ड स्तर पर सामने आ रहीं समस्याओं, जैसे डिजिटल टूल्स का उपयोग, सटीक डेटा संग्रहण, और प्रगणकों की दक्षता में सुधार पर चर्चा की गई।

हरियाणा राज्य नोडल अधिकारी डॉ प्रेम सिंह ने इन चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में पशु गणना के लिए कुल 1806 प्रगणकों को नामित किया गया है जिनका कार्य राज्य के 9003 गांव/वार्डों में प्रत्येक हाउसहोल्ड में घर द्वार जाकर पशु गणना संबंधित डाटा  मोबाइल एप द्वारा इकट्ठा करना है तथा इस कार्य का पर्यवेक्षण करने के लिए 386 पर्यवेक्षक व 22 जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं l

उन्होंने बताया कि अब तक 7,50,824 हाउस होल्ड का आंकड़ा संग्रहण कर लिया गया है l

पशुपालन एवं डैरीइंग विभाग, फरीदाबाद उपनिदेशक डॉ वीरेन्द्र सहरावत ने भारत सरकार व राज्य मुख्यालय से आए अधिकारियों का स्वागत किया व जिला फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और नूंह जिलों का अब तक किया गया पशु गणना कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी l

यह बैठक 21वीं पशुधन गणना 2024 के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन में एक महत्वपूर्ण कदम थी अधिकारियों ने पशुधन गणना के कार्य को सटीक और व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों और प्रगणकों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।

बैठक में उपमंडल अधिकारी डॉ सचिन धनकड़, जिला नोडल अधिकारी डॉ विनोद दहिया, डॉ अमनगीत ( फरीदाबाद), डॉ महेंद्र सिंह (पलवल), डॉ रविन्द्र कुमार ( गुरुग्राम), डॉ सतीश कुमार (नूंह) तथा जिला फरीदाबाद के पर्यवेक्षक और प्रगणकों ने भाग लिया।

कल 19 जनवरी को HSGMC के चुनाव, सभी तैयारियां पूरी : DC

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन पलवल की ओर से रविवार 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद के वार्ड नंबर 40 के आम चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि वोटिंग 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वोटिंग होगी तथा 19 जनवरी को ही मतदान उपरांत मतगणना होगी।

सेक्टर ऑफिसर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त : जिलाधीश

जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-16(।) और 17(॥) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रविवार 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद के वार्ड नंबर 40 के आम चुनाव के मद्देनजर चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने व चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए के लिए जिला में बीईओ पलवल कार्यालय के कमरा नंबर 2 में बनाए गए पोलिंग बूथ पर सेक्टर ऑफिसर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

ये होंगे सेक्टर ऑफिसर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट :

जिलाधीश डा. हरीश कुमार ने डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल के सहायक प्रोफेसर दिलबाग सिंह को सेक्टर ऑफिसर व नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जिलाधीश की ओर से डा. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल के सहायक प्रोफेसर अनिल चौहान को रिजर्व सेक्टर ऑफिसर व एसडीओ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग पलवल राजेश कुमार को रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

जिलाधीश ने एचएसजीपीसी चुनाव के मद्देनजर लागू की धारा 163 :

जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रविवार 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद के वार्ड नंबर 40 के आम चुनाव के मद्देनजर चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने व चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए के लिए आम चुनाव व मतगणना प्रक्रिया के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान केंद्र के आस-पास अवांक्षित गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। 

जिलाधीश ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति व मतदाता के अलावा अन्य व्यक्ति की गतिविधि पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। 

उन्होंने आदेशों में स्पष्टï किया है कि 19 जनवरी को मतदान के दिन किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का टेलिफोन, सेल्युलर, मोबाइल फोन, कोर्डलेस फोन, वायरलेस सेट ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मतदान केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश रहेगा निषेध : जिलाधीश

जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने गुरूद्वारा चुनाव आयुक्त हरियाणा की ओर से जारी किए गए निर्देशों की अनुपालना में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते जिला में बीईओ पलवल कार्यालय के कमरा नंबर 2 में बनाए गए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदाता, पोलिंग ऑफिसर, एक समय में उम्मीदवार का चुनाव एजेंट व एक पोलिंग एजेंट, गुरूद्वारा चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत व्यक्ति, पब्लिक सर्वेंट ऑन ड्यूटी (पुलिस अधिकारी को छोडक़र), मतदाता द्वारा गोद में लिए हुए बच्चे, अंधे व अशक्त मतदाता जो चनने फिरने में असमर्थ है व बिना सहायता के वोट नहीं कर सकता की सहायता के लिए व्यक्ति के अलावा प्रजाइडिंग ऑफिसर द्वारा किसी को मतदान केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बड़खल के विधायक धनेश अदलक्खा ने 100 दिन में किया उम्मीद से अधिक काम - साहिल अरोड़ा

फरीदाबाद - हरियाणा सरकार 100 दिन पूरे कर चुकी है और मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों , विधायकों द्वारा बड़ी -बड़ी घोषणाएं जारी हैं। फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा भी 100 दिन पूरे कर चुके हैं और बड़खल विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच चर्चा का विषय बनें हैं।  भाजपा नेता साहिल अरोड़ा ने विधायक धनेश अदलखा के कामकाज को काफी अच्छा बताते हुए कहा कि मात्र 100 दिनों में विधायक धनेश अदलक्खा ने जितना कहा था उससे ज्यादा काम करके दिखाया है। 

साहिल अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनावों के समय क्षेत्र के लोग सीवर समस्या से बहुत परेशान थे और विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया था।  विधायक चुने जाने के बाद विधायक अदलखा ने तुरंत अधिकारियों के साथ बैठक की और सीवर समस्या का तुरंत समाधान करने को कहा और अब काफी हद तक क्षेत्र में सीवर की समस्या नहीं रह गई है।  निगम कर्मचारी लगातार क्षेत्र में सीवर साफ़ करते दिख रहे हैं। कई सडकों और चौराहों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है लेकिन प्रदूषण के कारण बार -बार दिल्ली -एनसीआर में ग्रेप की पाबंदियों के लागू होने के कारण निर्माण की रफ़्तार नहीं मिल पा रही है। 

साहिल अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्र में राशन माफिया गरीबों का राशन डकार जाते थे और गरीब परेशान रहते थे।  विधायक अदलक्खा ने विधायक बनते ही अधिकारियों से बात कर राशन माफियाओं पर नकेल कसी और अब गरीबों को समय से सरकारी राशन मिल रहा है। क्षेत्र में नशा माफिया भी सक्रिय थे और उन पर भी शिकंजा कैसा जा रहा है।  साहिल का कहना है कि आने वाले समय में बड़खल के विकास में चार चाँद लगते दिखेंगे क्यू कि विधायक धनेश अदलक्खा जमीनी नेता हैं और जनता का दुःख दर्द समझते हैं। 


आज 46 वें दिन भी जारी रहा फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति का धरना

Dharna-of-Faridabad-Refer-Free-Sangharsh-Samiti

फरीदाबाद। फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में दिया जा रहा धरना आज 46वें दिन में प्रवेश कर गया। इस मौके पर एक्टर, कोरियोग्राफर, डांस वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर अशोक डी स्टार एवं फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप गुप्ता व की टीम ने अपना समर्थन दिया। अब तक इस महाधरने को 171 धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दे चुके है। तत्पश्चात एक्टर अशोक डी-स्टार एक दिवसीय भूख हड़ताल की।

इस अवसर पर धरने पर आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए एक्टर अशोक डी स्टार ने कहा कि सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में दिया जा रहा धरना भी एक यज्ञ के समान है। शहर के प्रत्येक नागरिक को धरने में आकर इस यज्ञ में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।

इस मौके पर फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि लोग जमीन, सडक़ निर्माण, विकास कार्यों व अपनी मांगों को लेकर आज तक धरन देते आए है। लेकिन भारत के इतिहास में पहली बार हुआ जब बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने को लेकर एक व्यक्ति सतीश चोपड़ा जोकि पिछले 12 सालों से जन सेवा में लगा हुआ है और ट्रोमा सैन्टर बनवाने, सिविल अस्पताल को रैफर मुक्त करवाने तथा श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छांयसा में आईपीडी सेवाओं को प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर धरना दे रहा है, जो अपने आप में काबिले तारीफ है।

लोगों को सम्बोधित करते हुए रेफर मुक्त धरने के अगुआ सतीश चोपड़ा ने कहा कि वह तथा उनके सहयोग बाबा रामकेवल, अन्र्तराष्ट्रीय रणजी क्रिकेटर रहे संजय भाटिया, सचिन तंवर, वरूण श्योकंद, राकेश उर्फ रक्कू, एडवोकेट नरेन्द्र सिंह, अवधेश ओझा, संजय अरोड़ा, राजेश शर्मा, नवीन ग्रोवर, संजय पाल, सहित सैकड़ों साथी धरने को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है और मुझे यकीन है कि आगामी कुछ दिनों में शुभ समाचार आएगा और धरने से संबंधित सभी मांगों को सरकार लिखित में पूरा करेगी।

आज के धरने में अन्य के अलावा कुसुम शर्मा, बबीता, शिल्पी गुप्ता, रेखा बघेल, राजवती, संजीव कुशवाहा, मैडी हरदेव सिंह, यशवंत मौर्य, विनोद राठी

अवधेश ओझा, राजू, सुनील देव खन्ना, कैप्टन दिलीप, बिकानों भारती, आशीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  

पलवल के लोगों को जल्द मिलेगी लंबी दूरी की ट्रेनों की सुविधा : गौरव गौतम

SPORTS-MINISTER-GAURAV-GAUTAM-MET-RAIL-MINISTER

पलवल, 17 जनवरी। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने शुक्र्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और पलवल के महत्वपूर्ण रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की। इस दौरान खेल मंत्री गौरव गौतम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पलवल में रेलवे की परियोजनाओं और रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने बारे चर्चा की। लगभग आधा घंटे तक चली मुलाकात के दौरान पलवल से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।   

खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी रेल मंत्री से बात की। कोरोना के समय से बंद हुई लोकल ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए भी बात की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव व जल्द लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान पलवल के स्टेशन को और बेहतर बनाने बारे भी सार्थक चर्चा हुई। 

वंदे भारत ट्रेन, स्थानीय ट्रेनों की जरूरतों, और पलवल में जंक्शन के विकास पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इस बैठक में रेल परिवहन को और अधिक सशक्त और सुविधाजनक बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के ट्रेन नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। यह विकास देश की आर्थिक प्रगति और व्यापक जनहित के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

ADC अखिल पिलानी ने दिलाई संविधान प्रस्तावना की शपथ

ADC-AKHIL-PILANI-PALWAL

पलवल, 17 जनवरी। भारत देश के संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार की ओर से मनाए जा रहे ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जिला में जिला स्तरीय सामूहिक ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने इस अवसर पर जिला सचिवालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों सहित आमजन को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई। 

हथीन व होडल प्रशासन की ओर से भी ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर संविधान की रक्षा और अनुपालना करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमारे अधिकारों की रक्षा करता है। 

देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार देता है। संविधान से ही सभी नागरिकों के अधिकार संरक्षित है। यह अधिकार हमें कर्तव्यबोध भी करवाते हैं। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा रखनी चाहिए।

अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि भारत का संविधान एक लिखित दस्तावेज है, जो सरकार और उसके संगठनों के मौलिक बुनियादी संहिता, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों और कर्तव्यों और नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है। इसे 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से भारत देश के संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

डा. भीम राव अंबेडकर को को माना जाता है भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार :

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डा. भीम राव अंबेडकर को भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार माना जाता है, जो देश की अद्वितीय सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता को ध्यान में रखते हुए देश का मार्गदर्शन और शासन करने के लिए एक व्यापक और गतिशील ढांचा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि 1949 में भारत के संविधान को अपनाने के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। 

यह न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों पर जोर देता है। हमारा संविधान अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों, नागरिक जिम्मेदारियां के साथ कर्तव्यों को पालन करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान पारित हुआ था, जिससे हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना। 

संविधान की रक्षा करना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला के विभिन्न कार्यालयों, सरकारी व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों तथा स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों, नगर पालिका, नगर परिषद आदि में भी मनाया गया।

इस अवसर पर एसडीएम पलवल ज्योति, सीटीएम अप्रतिम, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

Cabinet-Minister-Vipul-Goyal-met-Union-Minister-Nitin-Gadkari

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल अत्यंत सक्रियता के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के लिए जुटे हुए हैं। क्षेत्र की जनता द्वारा चुने जाने के बाद से ही वह बुनियादी कार्य एवं विभिन्न परियोजनाओं को लेकर सकारात्मकता के साथ कार्य कर रहे हैं।

इस अभियान के तहत, शुक्रवार को विपुल गोयल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली आवास पर मुलाकात की। बैठक में फरीदाबाद और हरियाणा के सड़क, राजमार्ग और आधारभूत संरचना से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

विपुल गोयल ने फरीदाबाद की जनता की ओर से मांगें रखते हुए कुछ परियोजनाओं पर शीघ्र कार्यवाही का अनुरोध किया। उन्होंने नितिन गडकरी को फरीदाबाद क्षेत्र सहित देशभर में की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए धन्यवाद दिया और उनकी उपलब्धियों के प्रति प्रशंसा व्यक्त की।

बैठक में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष फरीदाबाद के लिए आश्रम से बदरपुर बॉर्डर तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की साधारण जनता एवं उद्योग जगत को प्राप्त होगा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने फरीदाबाद सेक्टर 37 बाईपास से कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे तक एक सीधी कनेक्टिविटी स्थापित करने का भी प्रस्ताव क्षेत्र की जनता की ओर से रखा। इसके साथ ही विपुल गोयल ने नेशनल हाईवे 2 को मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली डिवाइडिंग सड़कों का नवीनीकरण और सौंदर्यकरण करने का भी अनुरोध किया।

बैठक के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इन परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू होगा, जिससे शहर की कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं में बड़ा बदलाव आएगा।

विपुल गोयल ने 65% से अधिक मतों से जीत दर्ज करते हुए हरियाणा में भाजपा के सबसे अधिक मतों से विजयी उम्मीदवार के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उनकी सक्रियता और विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्धता ने क्षेत्र की जनता के बीच भरोसे को और मजबूत किया है।

नितिन गडकरी ने बैठक में पेश किए गए प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि सभी परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।