Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

10 हजारी इनामी डकैत को पुन्हाना इंस्पेक्टर संदीप मोर ने दबोचा

 

नूंह । निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना नें जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध जांच शाखा पुन्हाना की टीम ने उत्तर प्रदेश के डकैती के एक मुकदमे में वांछित चल रहे ₹10000 के एक इनामी बदमाश को अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान साकिर पुत्र असर खां निवासी जेवंत के रूप में हुई है । 

आगे जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को उप-निरीक्षक यशपाल अपराध जांच शाखा पुन्हाना के नेतृत्व में गठित एक टीम क्राइम गस्त पर खेड़ला पुन्हाना के समीप नहर पर मौजूद थी, उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साकिर पुत्र असर खां निवासी जेवंत जो थाना अछनेरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश में लूट के एक मुकदमे में वांछित चल रहा है। आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखता है । जो किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कहीं जाने की फिराक में सवारी के इंतजार में खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया । आरोपी साकिर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । प्रथम पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2022 में थाना अछनेरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश के लूट के एक मुकदमे में वांछित चल रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। जिस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुन्हाना थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस को को भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है । आरोपी को आज नियम अनुसार अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।

स्वच्छता कर्मियों के सम्मान के साथ CM मनोहर लाल ने किया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन

CM-MANOHAR-LAL-KHATTAR-HARYANA

फरीदाबाद, 01 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता की सेवा पखवाड़े का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर फरीदाबाद में किया। यहां उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि स्वच्छता का कार्य स्वच्छता कर्मियों पर छोड़ने की बजाए जन-जन का अभियान बनाना होगा। 

उन्होंने कहा कि अपने आवास, परिसर के साथ-साथ अपने गली मोहल्ले व गांव की स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से अभियान चलाने का संकल्प लेना होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को शहर के सेक्टर-9 में आयोजित इस राज्यस्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम सभी लोग मिलकर अपने-अपने तरीके से इस स्वच्छता पखवाड़े में भाग ले रहे है। इसी क्रम में आज सभी लोग एक दिन-एक घंटा प्रातः 10 से 11 बजे तक सभी ग्राम पंचायतों, शहरों, कस्बों तथा वार्डों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सही मायने में तो स्वच्छता का संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उसी दिन ले आए थे जिस दिन इस देश की बागडोर उन्होंने संभाली थी। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें  हमारे जीवन, व्यवहार और दिनचर्या का अंग बनाना होगा। हम अपने घरों में पांच अवसरों पर विशेष सफाई करते है। प्रतिदिन हमारी माताएं, बहने अपने घर की सफाई करती है। सप्ताह में एक बार घर की खिड़कियां और दरवाजे, महीने में एक बार स्टोर की सफाई और साल में एक बार दिवाली और ईद के दिन घर में रंग-रोगन और सफाई होती है। 

दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक के अलावा कभी-कभी किसी विशेष अवसर जैसे शादी ब्याह, जागरण या अकस्मात कभी आंधी और वर्षा आ जाए तो पूरे घर की विशेष सफाई की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि क्या सिर्फ अपने परिसर की सफाई करने से देश स्वच्छ बन पाएगा? हमें देश को अपना घर मानना होगा। अपने प्रदेश, शहर, गांव, गली मोहल्ले के घरों को अपना मानना होगा। 

हम सभी को मिलकर इस सामाजिक कार्य में भाग लेना होगा सिर्फ सरकारी तंत्र पर निर्भर नहीं रहना बल्कि हम सबको मिलकर अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने आह्वान किया कि हमारे अपने शरीर के अंदर मन और बुद्धि की स्वच्छता भी बेहद जरूरी है। उन्होंने बच्चों में भी स्वच्छता की भावना पैदा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी संदेश दिया और स्वच्छता को आम जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। 

कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता और विधायक राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अजय गौड़, चेयरमैन धनेश अधलखा, नगर निगम आयुक्त ए  मोना श्रीनिवासन, उपायुक्त विक्रम सिंह  सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र छात्रवृति के लिए 31 जनवरी 2024 तक करें आवेदन

DC-NEHA-SINGH-PALWAL

पलवल, 30 सितंबर। अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत संशोधन किया गया है। डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना में अब अनुसूचित जाति एवं जनजाति, घुमंतु जाति व पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों के छात्रों को दसवीं कक्षा उपरान्त छात्रवृति प्रदान की जाएगी। 

अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग ने डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए सभी जातियों अथवा वर्गों के विद्यार्थियों से आगामी 31 जनवरी 2024 तक  सरल हरियाणा पोर्टल  https://saralharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि डा. अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्र योजना शिक्षा के क्षेत्र मेें निरन्तर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, टपरीवास, घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु एवं पिछड़े वर्ग तथा अन्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा रखने के लिए तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं मैट्रिक से स्नातकोतर कक्षाओं में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। अधिक जानकारी के लिए पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं में अनुसूचित जाति, विमुक्त धुमंतु, अर्धधुमंतु, टपरीवास जाति, पिछडा वर्ग-ए, पिछडा वर्ग-बी तथा सामान्य वर्ग के छात्रों द्वारा 75 प्रतिशत (ग्रामीण) व 80 प्रतिशत अंक (शहरी) प्राप्त करने पर 11वीं व सभी डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर 8 हजार रुपए दिए जाते हैं। 

इसी प्रकार से 12वीं कक्षा में अनुसूचित जाति, विमुक्त धुमंतु, अर्धधुमंतु, टपरीवास जाति के विद्यार्थियों के लिए 70 प्रतिशत (ग्रामीण) व 75 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातक का प्रथम वर्ष आटर््स, कॉमर्स, साईंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस के लिए 8 हजार रुपए, इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 9 हजार रुपए, चिकित्सा अलाईड कोर्सिस के लिए 10 हजार रुपए तथा स्नातक कक्षाओं में अनुसूचित जाति, विमुक्त धुमंतु, अर्धधुमंतु, टपरीवास जाति के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत (ग्रामीण) व 65 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातकोतर का प्रथम वर्ष आटर््स, कॉमर्स, साईंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस के लिए 9 हजार रुपए, इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 11 हजार रुपए, चिकित्सा अलाईड कोर्सिस के लिए 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

CM जितनी बार जनसंवाद के लिए आएंगे, हम उनसे जनता के सवाल पूछेंगे - जयहिन्द

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA

जैसा कि आप सभी जानते है कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री जन संवाद के लिए रोहतक में पहुंचे रहे थे तो नवीन जयहिंद ने उनसे प्रदेश में हो रही समस्याओं को लेकर उनसे मिलने का समय मांगा था। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधि है और हरियाणा सरकार के मुखिया होने के नाते ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे जन समस्यायों को सुनें।लेकिन  शनिवार को रोहतक में सेक्टर-6 में स्थिति बाग में पुलिस ने ही डेरा डाल दिया।

एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते नवीन जयहिंद ने रोहतक के डीसी और स्वम मुख्यमंत्री से उनसे जन समस्याओं मिलने का समय मांगा था। लेकिन सरकार को मुद्दों पर बात करने वाले नवीन जयहिंद अखर गए और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

नजरबंद किए जाने पर जयहिन्द ने सरकार पर बरसते हुए कहा था कि प्रदेश के मुखमंत्री रोहतक  जनसंवाद करने आ रहे है, तो हम वहां जाएंगे और उनसे जनता के सवालों के जवाब मांगेंगे। जिसके बाद  सीआईए स्टॉफ ने जयहिन्द पर नजर रखना शुरू कर दिया और 30 सितंबर शनिवार को मुखमत्री के जनसंवाद वाले दिन सैकड़ो पुलिसकर्मी व सीआईए स्टॉफ शाम 4 बजे जयहिन्द के बाग में पहुंचे और बाग को छावनी बना दिया व उन्हें बाग में ही हॉउस अरेस्ट कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियो ने पूछने पर बताया कि हमे जयहिन्द को हॉउस अरेस्ट करने के लिए ऊपर से आदेश मिले हैं और जब तक दोबारा से ऊपर से आदेश नही आ जाते तब तक जयहिन्द हाउस अरेस्ट ही रहेंगे।

इन समस्याओं पर मुख्यमंत्री महोदय से चाहिए था मिलने का समय :

1. परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी की वजह से बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिला की काटी गई पेंशन व काटे गये BPL राशन कार्ड के मुद्दे को लेकर

2. प्रदेश में बढती बेरोजगारी, कच्चे कर्मचारियों व HKRN से भर्ती हुए कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर

3. प्रदेश में बढ़ते नशे व अपराध के मुद्दे को लेकर

4. हरियाणा पुलिस के कर्मचारी, SPO होमगार्ड, जेल वार्डन की तनख्वाह व सुविधाओं के मुद्दे को लेकर

5.  2 लाख खाली पदों व CET के मुद्दे को लेकर

जयहिन्द ने बताया जनता के सवाल पूछने पर अगर केस लगते है तो लगने दो, मुझ पर पहले ही दर्जनो केस चल रहे है एक ओर हो जाएगा तो कोई बात नही,लेकिन हम जनता की आवाज ऐसे ही उठाते रहेंगे। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर जी रोहतक (हरियाणा) आ रहे है तो वे बेरोजगारी को लेकर, सीईटी क़वालीफाई करने, एचटेट को आजीवन करने व हरियाणा पुलिस की तनख्वाह बढ़ाने जैसी कुछ अच्छी घोषणा कर के जाए। 

क्योंकि दो लाख से ज्यादा पद खाली पड़े है, लेकिन सरकार भर्तियां नही निकाल रही, जिसकी वजह से आज के समय मे हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में प्रथम स्थान पर है और बेरोजगारी की वजह से ही हरियाणा में नशे व क्राईम को बढ़ावा मिल रहा है व हमारे प्रदेश के युवाओ का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

बताया जा रहा है कि पूरे हरियाणा में पुलिस के लगभग तीस हजार पद खाली पड़े है और ऐसे में पुलिस को मेरे पिछे लगाने से बढ़िया है जनता की सेवा व सुरक्षा में लगाएं।

जयहिंद ने ये भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री साहब को इतना ही जायजा करने का शौक है तो वह समस्याओं का समाधान करवाएं, मंदिर हम बनवा देंगे।  जनसंवाद के नाम पर जन स्वाद न करें।

कल फरीदाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि होंगे CM मनोहरलाल : DC विक्रम सिंह


फरीदाबाद, 30 सितंबर। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार, 1 अक्टूबर को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जिला फरीदाबाद का दौरा करेंगे।

उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री सर्वप्रथम "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत सेक्टर-9 की हुड्डा मार्केट में प्रातः 10 बजे आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 

तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सेक्टर-12 के टाउन पार्क के सामने ग्राउंड में आयोजित “पन्ना प्रमुख सम्मलेन” को संबोधित करेंगे।

SDM शशि वसुंधरा ने सडक़ सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

SDM-Shashi-Vasundhara-Palwal

पलवल, 29 सितंबर। एसडीएम शशि वसुंधरा ने कहा कि ईस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेस-वे (के.जी.पी.) पर टूव्हीलर, थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर जैसे वाहनों का चलना  प्रतिबंधित है। एक्सप्रेस-वे के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का पुलिस चालान करेगी।

एसडीएम शशि वसुंधरा ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत अब तक की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। 

सडक़ पर गलत साइड चलने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न लगाने, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, शराब पीकर गाडी चलाने तथा वाहन चलाते समय फोन पर बात करने आदि सडक़ दुर्घटना का कारण बनते हैं। 

सडक़ दुर्घटनाओं में और भी कमी लाने के लिए इस प्रकार के वाहनों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर सडक़ क्षतिग्रस्त है, वहां पर पैच वर्क का कार्य किया जाए तथा जहां साइन बोर्ड नहीं लगे वहां साइन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को सुचारू चलाने के लिए सडक़ मार्गों से अतिक्रमण को हटाया जाए। एक्सप्रेस-वे तथा राष्टï्रीय राजमार्ग पर मेजर कट दुर्घटना का कारण बनते हैं, इसलिए ऐसे कटों को चिन्हित कर तुरंत बंद किया जाए।

एसडीएम शशि वसुंधरा ने कहा कि दुर्घटना स्थलों पर एम्बुलेंस को निर्धारित रिस्पोंस टाइम पर पहुंचने, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित मुख्य सडक़ मार्गों पर अवैध कटो को बंद करने, मॉडल स्ट्रेच, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान करने, शहरी क्षेत्र में राष्टï्रीय राजमार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गों से होर्डिंग्स तथा ढाबों को हटवाने, स्पीड ब्रेकर इत्यादि की समीक्षा की।

बैठक में आरटीए जितेश कुमार ने सडक़ सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों, प्रबंधों तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के कार्यान्वयन के संदर्भ में आवश्यक जानकारी व विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने एसडीएम को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण, एसडीएम रणबीर सिंह, नगराधीश द्विजा, उप पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह मोर, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव वाजिद अली, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, डीआरएम मुधबाला, एचएसएएमबी से एसडीओ देवेन्द्र सिंह सहित नगर परिषद, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फरीदाबाद फिर से बनेगा उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में नम्बर वन : कृष्ण पाल गुर्जर

Union-Minister-of-State-Krishna-Pal-Gurjar

फरीदाबाद, 29 सितम्बर। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा हरियाणा व्यापार मंडल फरीदाबाद द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे। जहां व्यापारियों ने मंत्रियों का जोरदार स्वागत किया।

भारत सरकार के भारी उद्योग और उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि उद्योगिक नगरी फरीदाबाद पुनः प्रदेश में उद्योगिक और व्यापार के क्षेत्र में प्रदेश नम्बर वन बनाने जा रहा है। शहर की क्नैक्टीविटी विकास की धुरी होती है।क्नैक्टीविटी से ही उद्योग और व्यापार में दिन दोगुनी और रात चौगुनी उन्नति करती है। अब फरीदाबाद से जयपुर से सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है। 

रणथंभौर का सफर साथ तीन घंटे में पूरा किया जा सकता है। अगले 6 महीने में एक नया हाईवे रोड शुरू हो जाएगा जिससे मेरठ एक घंटा और गाजियाबाद 40 मिनट में फरीदाबाद से पहुंचा जा सकेगा और यह आने वाले समय में देहरादून से जोड़ी जाएगा। 

ताकि फरीदाबाद से देहरादून का सफर मात्र तीन घंटे में पूरा किया जा सके। इस तरह दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे से जेवर एयरपोर्ट के लिए नए रोड का कार्य शुरू हो चूका है। जिससे आप मात्र आधे घंटे में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सके। बड़खल चौक से जो सड़क अम्मा हॉस्पिटल जा रही है। वही सड़क आगे नोएडा और गाजियाबाद तक जोड़ी जाएगी। ताकि नेट और गाजियाबाद 20 मिनट में पहुंचा जा सके।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पिछले 09 सालों में एक चाय बेचने वाले गरीब ने वो काम कर दिखाया है। जो काम चांदी की थाली में, कटोरी में खाने वाला नहीं कर सका। जरूरी नहीं प्रधानमंत्री कोई खानदानी नेता हो या बड़े घर में से बनने वाला ही देश की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाएं। एक चाय बेचने वाला भी पूरी दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ा सकता है। 

यह प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया है। जिसे यह सारा देश और दुनिया देख रही है। जब अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी जी से उनके ऑटोग्राफ माँगा है। ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रपति कहता है मोदी बॉस और दुनिया के इतिहास में हमने यह पल आज तक नहीं देखा कि किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री ने किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री के पैरों को हाथ लगाया हो। इटली की प्रधानमंत्री कहती है मोदी से ज्यादा लोकप्रिय नेता कोई नहीं तो यह सब सुनकर हम देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा पूर्व की सरकारों में गुंडा टैक्स व्यापारियों से वसूला जाता था,लेकिन जब से प्रदेश की बागडोर श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री बन कर संभाली है तब से व्यापारी ने चैन की  सांस ली है।उन्होंने कहा व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने हमेशा अधिकारियों से बात की।

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा की वे स्वयं एक व्यापारी भी है और विधायक बनने से पहले उन्होंने व्यापारियों की मांगों को लेकर गिरफ्तारियां भी दी थी। लेकिन आज व्यापारियों की समस्याओं को प्रदेश की भाजपा सरकार ने सुना और उनका समाधान करने का काम किया है।

व्यापारी सम्मलेन में ये रहे मौजूद:-

इस मौके पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री गोपाल शर्मा, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता और फरीदाबाद से व्यापार मंडल के प्रधान श्री राम जुनेजा सहित हरियाणा व्यापार मंडल फरीदाबाद की सभी शाखाओं के प्रधान भी मौजूद रहे।

जवाहर नवोदय विद्यालय की 9 वीं व 11 वीं कक्षा में प्रवेश हेतू 31अक्तूबर तक करें आवेदन : DC नेहा सिंह


पलवल, 29 सितंबर। डीसी नेहा सिंह ने बताया कि गांव रसूलपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 व 11 वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतू ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 अक्तूबर तक है।

उन्होंने बताया कि विद्यालय की कक्षा 9 व 11 वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा। जिला में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान जिला में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से अध्ययनार्थ होना चाहिए। 

कक्षा 09 में एडमिशन के लिए विद्यार्थी कक्षा आठ में तथा कक्षा 11 वीं में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कक्षा 10वीं में अध्ययन कर रहे हों। कक्षा 09 के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 11वीं के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के मध्य होना जरूरी है। अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाईट  www.navodaya.gov.in  पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य डी. के. सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णत: आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा, सीबीएसई से सम्बद्ध, बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास की सुविधा, भोजन, आवास, गणवेश, पाठय पुस्तकें, स्टेशनरी आदि के साथ नि:शुल्क शिक्षा, सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतू पाठ्य सहगामी गतिविधियां, खेलकूद योग आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं।

CM साहब मिलने की तमन्ना है, जन समस्याओं पर जनसंवाद का इरादा है - जयहिन्द

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK

नवीन जयहिंद पिछले कई महीनों से लगातार जन समस्याओं को उठा रहे है | चाहे वो परिवार पहचान पत्र का मामला हो, बेरोजगारी का या फिर प्रदेश के कर्मचारियों का | ऐसा कोई वर्ग नहीं रहा है जो जिनकी समस्याओं को नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक नहीं उठाया है |

अबकी बार उन्होंने  डीसी को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने और उनके जनसंवाद में जन समस्याओं के मुद्दों को उठाने के लिए समय माँगा है |

नवीन जयहिंद ने इस बारे में कहा है कि वे समाज और जनता के हित के लिए हर जगह आवाज उठाने के लिए तैयार है | अगर सरकार जनसंवाद में ही जन समस्या सुनेंगे तो वे उसमे भी एक आम नागरिक की तरह जाने को तैयार है लेकिन आम जनता के साथ कभी अन्याय नहीं होने देंगे |

इन समस्याओं पर माँगा मुख्यमंत्री से मिलने का समय :

1.परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी की वजह से बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिला की काटी गई पेंशन व काटे गये BPL राशन कार्ड के मुद्दे को लेकर

2. प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी , कच्चे कर्मचारियों व् HKRN से भर्ती हुए कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर

3. प्रदेश में बढ़ते नशे व् अपराध के मुद्दे को लेकर

4. हरियाणा पुलिस के कर्मचारी , SSP होमगार्ड, जेल वार्डन की तनख्वाह व् सुविधाओं के मुद्दे को लेकर

5.  2 लाख खाली पदों व् CET के मुद्दे को लेकर

नवीन जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री जब वे दो दिन के रोहतक प्रवास पर आयेंगे तो उन्हें उम्मीद है कि वे अपने कीमती समय में से जन समस्याओं के मुद्दे पर 2 मिनट जरूर निकालेंगे और उन्हें मिलने का समय देंगे |  वे एक सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से उनसे मिलना चाहते है जिसके पास जनता की समस्याएं और उनके लिए कुछ सुझाव है | 


30 सितंबर तक किसान अपनी फसल का करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन : DC नेहा सिंह

DC-NEHA-SINGH-PALWAL

पलवल, 28 सितंबर। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को पंजीकरण हेतु गुरुवार 28 सितंबर से खोल दिया गया है, जोकि 30 सितंबर तक खुला रहेगा। किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर पर जाकर आगामी 30 सितंबर 2023 तक जरूर करवा लें। इसके अलावा ई-श्रतिपूर्ति पोर्टल को आगामी 01 अक्तूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक खोला जाएगा। 

जिन किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण होगा वही कृषक अपनी फसल को मार्किट कमेटी में बेच पाएंगे और इसके साथ कृषि विभाग की विभिन्न स्कीमों जैसे भावांतर भरपाई योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, इम्पलीमेंट आदि का लाभ भी तभी ले पाएंगे, जब किसान की फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि ई-फसल क्षतिपूर्ति की सूचना देने के लिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर फसल का पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण कराना सभी किसानों के लिए जरूरी है। इस वर्ष से हरियाणा सरकार फसल पंजीकरण करने वाले किसानों को 100 रुपए प्रोत्साहन राशि डी.बी.टी. के माध्यम से दे रही है तथा पंजीकृत किसानों को ड्रा द्वारा ईनाम भी वितरित करेगी। 

डीसी ने कृषि विभाग, सिचांई विभाग, जिला बागवानी विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में जिला के किसानों को जागरूक करें। इस कार्य को अभियान के रूप में लेकर शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। 

उन्होंने किसानों से आह्वïान किया है कि वे अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण विभागीय पोर्टल  https://fasal.haryana.gov.in पर अवश्य करवाएं। किसानों की फसल के उचित मूल्य को प्रदान करने के लिए ही सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ-साथ मोबाईल ऐप भी शुरू की है, जिसमें पंजीकरण करने के बाद किसान अपनी फसल को उचित दाम में सरकार को बेच सकते है।

कृषि उपनिदेशक डा. अनिल सहरावत ने कृषि विभाग के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी सी.एस.सी. सेंटर्स पर जाकर कैंप लगाएं व सायं को अपने संबंधित गांवों में चौकीदार के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में मुनादी करवाएं।