Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

*आईएमएसएमई आफ इंडिया 'मोस्ट रिस्पोन्सिबल बिजनेस मैम्बर्स आर्गेनाईजेशन' अवार्ड के लिए नामांकित*




फरीदाबाद।  प्रमुख औद्योगिक संगठन आईएमएसएमई आफ इंडिया को  मोस्ट रिस्पोन्सिबल बिजनेस मैम्बर्स आर्गेनाईजेशन (बीएमओ) अवार्ड के लिए नामांकित किया गया।


गत दिवस नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सिडबी के सीएमडी श्री एस रमण ने संगठन के चेयरमैन श्री राजीव चावला को यह सम्मान  प्रदान किया। 


इस अवार्ड के लिये आईएमएसएमई  आफ इंडिया का चयन प्रमुख संगठन फाउंडेशन आफ एमएसएमई कलस्टरर्स, सिडबी और फ्राईड रिच नोमैन फाउंडेशन साउथ एशिया की ज्यूरी ने अवार्ड के लिये निर्धारित मानकों के आधार पर किया गया। 


यह चयन आईएमएसएमई आफ इंडिया के प्रोजेक्ट मिशन 100 प्लस व मिशन 5 एक्स के लिए किया गया। 


आईएमएसएमई आफ इंडिया ने कोविड त्रासदी के समय देश के जीडीपी में 20000 करोड़ का योगदान देने का लक्ष्य तय किया। इसके तहत 100 लघु उद्यमों को 100 करोड़ के टर्नओवर तक ले जाने का लक्ष्य एवं 300 सूक्ष्म उद्यमों को 5 गुणा बनाने का बीड़ा उठाया। 


इस प्रोजेक्ट में एक विशेष टीम का गठन किया गया जो प्रत्येक उद्यम के हिसाब से उन्हें मार्गदर्शन एवं सुविधाऐं देती रही। नये ऑर्डर, गुणवत्ता में सुधार, मार्केटिंग, ऋण, कॉम्प्लिएंसेस, टीम बिल्डिंग, इनोवेशन के साथ साथ उन्हें सरकार से विभिन्न सब्सिडी का सहयोग भी दिलाती रही। जेड सर्टिफिकेट, ट्रेड मार्क, सोलर, ग्रीन एनर्जी के मानकों से सुसज्जित इन उद्यमों को स्टाक एक्सचेंज में फण्ड रेज़िंग के लिये तैयार किया गया। 


उल्लेखनीय है आईएमएसएमई आफ इंडिया ने पिछले कुछ वर्षो में एमएसएमई सैक्टर के लिये कई उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं और संगठन नियमित रूप से ऐसे आयोजन व कार्यक्रमों सहित प्रोजैक्ट जारी रखे हुए है जिनका लाभ एमएसएमई सैक्टर्स को मिल रहा है। संगठन के विभिन्न प्रोजैक्टों जिनमें फाइव एक्स व 100 प्लस इत्यादि प्रोजैक्ट भी शामिल हैं, को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को न केवल एक विशेष पहचान मिली बल्कि विभिन्न राज्य सरकारों ने इन प्रोजैक्टों के अनुरूप कई योजनाओं को मूर्त रूप भी दिया।


इधर आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने अवार्ड का श्रेय संगठन से जुड़े स्टेक होल्डर्स और सदस्यों को देते हएु कहा है कि उनके विश्वास और योगदान के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर इस अवार्ड को संगठन प्राप्त कर सका।


श्री चावला के अनुसार कोई भी उपलब्धि टीम वर्क से ही संभव है और आईएमएसएमई आफ इंडिया को राष्ट्रीय स्तर का जो अवार्ड मिला है वह निश्चित रूप से संगठन की टीम भावना का ही परिचायक है।

“मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी पहुँचते ही होगा समस्याओं का समाधान- MLA राजेश नागर

 

फरीदाबाद, 02 दिसंबर। तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि जहाँ-जहाँ यह “मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगी वहां वहां लोगों की समस्याओं को तुरंत समाधान किया जाएगा। तिगांव विधायक राजेश नागर आज फरीदाबाद के भास्कोला गांव के राजकीय स्कूल में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।  

विधायक राजेश नागर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति इन योजनाओं से सम्बन्ध रखता है, उन्हें योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिला है, तो उनका मौके पर ही फार्म भरवाकर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सके। यह यात्रा यह यात्रा जिला के प्रत्येक गांव व शहरी वार्डों में जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उस बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाएगी। केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को देश की जनता भागीदार बनकर साकार करेगी।

         बता दें कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।  ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।  इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। 


इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा देश भक्ति और हरियाणवी नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और नमो दीदी ड्रोन भी ग्रामवासियों को उड़ाकर दिखाया गया।  

बोला शादी करूंगा, ओयो होटल में ले गया, दुष्कर्म किया लेकिन नहीं की शादी

 

फरीदाबाद: डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए शहर बल्लबगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश व उनकी टीम ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कृष्ण उर्फ कृष्णा है। आरोपी  सल्लागढ़ नई बस्ती पलवल का रहने वाला है। आरोपी ने एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि पीड़िता अपनी बहन के घर गई थी यहां उसकी बात आरोपी से होने लगी। जिसने उस दौरान पीड़िता से फोन नंबर लिया था। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी। आरोपी ने कुछ दिन बाद पीडिता को बल्लबगढ़ बुलाया। 

आरोपी ने पीड़िता के साथ ओयो होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने की बात कही। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युक्ति के साथ बार-बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

झज्जर में शुरू होगी बदमाश धरपकड़ योजना, SP डॉ अर्पित जैन के खास निर्देश जारी

 

झज्जर- पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित थाना प्रबंधको की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जाए। विभिन्न आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए योजना बनाकर व आपसी समन्वय स्थापित करके औचक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जघन्य अपराधों के दोषियों व क्रिमिनल्स गैंग्स के बदमाशों को पकड़ने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व ग्राम प्रहरी से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। सभी थाना प्रबंधकों को ग्राम प्रहरियों के रजिस्टर को पूर्ण करवाने व बिंदु अनुसार जानकारी एकत्रित करके रजिस्टर में इंद्राज करने के निर्देश दिए गए।

 बैठक में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में सभी थाना प्रबंधक  मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान महिला विरुद्ध अपराध व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों/दोषियों को पकड़ने के लिए बनाई गई रणनीति की समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, मोस्टवांटेड तथा आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

एचटेट परीक्षा कल, झज्जर के SP Dr. अर्पित जैन के सख्त निर्देश

झज्जर- पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि शनिवार और रविवार को होने वाली एचटेट की परीक्षा को नकल रहित पारदर्शिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है उन्होंने कहा कि जिला में नकल रहित परीक्षा का आयोजन करना पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं ताकि नकल रहित परीक्षाएं आयोजित की जा सके। 

उन्होंने जिला वासियों से शांतिपूर्ण तरीके से नकल रहित परीक्षा देने और धारा 144 की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी एचटेट के पेपर में नकल करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। अगर कोई व्यक्ति भारी तौर पर भी नकल करवाता मिला तो उसके खिलाफ भी पुलिस द्वारा सख्त कानून कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें अधिकारी : DC नेहा सिंह

DC-NEHA-SINGH-PALWAL

पलवल, 01 दिसंबर। डीसी नेहा सिंह ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल व समन्वय के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें। डीसी नेहा सिंह शुक्रवार देर सायं जिला सचिवालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के साथ विभाग समय से पूर्व मौके पर मौजूद रहकर अपनी-अपनी स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की देरी के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

यात्रा के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी प्रॉपर तरीके से लगाई जाए। इस दौरान स्वामित्व योजना का स्टॉल लगाकर, संबंधित आपत्तियों को दूर करने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएं, ताकि ग्रामीणों तक इसका लाभ सुनिश्चित किया जा सके। एलईडी वैन का क्रियान्वयन दिन-प्रतिदिन सुचारू रूप से चैक किया जाए। यात्रा का प्रतिदिन का प्रगति विवरण कार्यक्रम के साथ-साथ ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जा सकती हैं।

डीसी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ देना भी सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान नागरिकों की समस्याएं भी सुनें और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनसमस्याओं का समाधान जन संवाद कार्यक्रम के अनुसार करना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï, डीएफएससी सीमा शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया, एलडीएम ओमप्रकाश, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम लक्ष्मी नारायण वर्चुअल माध्यम से इस बैठक से जुडे रहे। 

HTET परीक्षा की तैयारियों को लेकर SDM ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

SDM-TRILOK-CHAND-BALLABHGARH

फरीदाबाद, 01 दिसंबर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) भिवानी द्वारा जिला में 02 और 03 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। 

नोडल अधिकारी व एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद आज सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में फरीदाबाद में होने वाली एचटेट की परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों और अन्य ड्यूटी करने वाले अधिकारियों को टिप्स दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि जिला में 02 और 03 दिसम्बर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो दिसम्बर शनिवार को यह परीक्षा सांय सत्र में 03:00 बजे से 05:30 बजे तक आयोजित होगी तथा रविवार तीन दिसम्बर को दो सत्र में सुबह 10:00 बजे से 12:30 व सांय सत्र में 03:00 बजे से साढ़े 05:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 28 परीक्षा केंद्रों पर कुल 15969 परीक्षार्थी दोनों दिन परीक्षा देंगे। 

परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के पास पहचान पत्र हो, जो उन्होंने अपने गले में पहन रखे हो। केंद्र अधीक्षकों से उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें पहले से मौजूद फोटो स्टेट मशीनें या फैक्स इत्यादि परीक्षा के दिन किसी एक कमरे में रखकर उन्हें सील कर दिया जाए। इसके अतिरिक्त यह भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए कि परीक्षा के दिन कहीं पर भी कोई फोटोस्टेट की दुकान खुली न रहें। 

इस प्रकार के प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए धारा 144 लागू की गई है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए है। इसके अलावा आयोजित परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न करवाएं। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए है। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएं।

बैठक में उन्होंने ने केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अभ्यर्थियों से बाए हाथ का अँगूठा ही विभिन्न दस्तावेजों पर लगवाएं। अगर कोई परीक्षार्थी नक़ल करता, कॉपी फाड़ता, या कॉपी को लेकर भागता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में हरियाणा शिक्षा बोर्ड से सुपरिटेंडेंट जोगिंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, डॉ एमपी सिंह सहित प्रशासनिक, पुलिस, शिक्षा विभाग के अधिकारी  तथा केंद्र अधीक्षक मौजूद थे।

मोदी सरकार देश के गरीब तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को समर्पित है : कृष्ण पाल गुर्जर

Union-Minister-Krishna-Pal-Gurjar

फरीदाबाद, 01 दिसम्बर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं तथा प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहाँ-जहाँ यह “मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगी, वहां प्रसाशन द्वारा सभी विभागों के स्टाल भी स्थापित किए जाएँगे। जिससे आमजन एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ले पाए। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी। जो आमजन तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर आज फरीदाबाद के सेहतपुर क्षेत्र में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी। इसका ही नतीजा है कि देश आज विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है। आज भारत ग्लोबल लीडर बनने की रेस में शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही केंद्र सरकार तथा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार देश आमजन का कल्याण व उनके आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है।

केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की मनोहर सरकार ने हजारों कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने का कार्य किया है। कच्ची कॉलोनियों में रह रहे लोगों को अब सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। तथा उनका आर्थिक व सामाजिक उत्थान भी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश के गरीब तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को समर्पित है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई 

कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पेंशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पशु पालन, कृषि सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया व उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, सेवानिवृत्त सेना एवं पुलिस अधिकारी मेधावी छात्रों सहित खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप  एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी आँचल गोयल, किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट ओम तेवतिया, गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी साँची को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, निवर्तमान पार्षद गीता, निवर्तमान पार्षद ओम प्रकाश रेक्स्वाल व सीएम के पूर्व राजनितिक सलाहकार अजय गौड़, सीएम मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्री निवासन, अतिरिक्त निगम आयुक्त गौरव आंतिल, संयुक्त आयुक्त शिखा आंतिल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

फरीदाबाद के तीनों साइबर थानों में इस साल साइबर फ्रॉड के 5,21,76334 रुपए किए बरामद 

 

फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए आदेश व डीसीपी हैड क्वार्टर अभिषेक जोरवाल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश तथा एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्ग दर्शन में तीनों जोन के साईबर थानों के द्वारा कार्रवाई करते हुए 97 मामलो को सुलझाते हुए 317 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियो को झारखण्ड, बिहार, गुजरात, नहूं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यो से गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद में वर्ष 2023 में अब तक 141 मामले दर्ज किए गए है। जिनमें से 97 मामलो को सुलझाते हुए 317 आरपियो को गिरफ्तार किया गया है आरोपोयो से 5,21,76334 रुपए बरामद कर शिकायतकर्तों को वापस दिए है। इसके साथ ही आरोपियो से 460 मोबाईल फोन, 11 लैपटॉप, 2 टैब और डोंगल और एक कार बरामद की गई है। 


फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी में 51 मामले दर्ज किए गए जिसमें से 36 मामलों सुलझाते हुए 146 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1,19,40,701/- रुपए बरामद किए गए है। आरोपियो से 82 मोबाईल फोन एक लैपटॉप बरामद किए है। 

साइबर थाना सेन्ट्रल में 48 दर्ज किए गए जिसमें से 36 मामलों को सुलझाते हुए 87 आरोपियो को गिरफ्तार कर 33476400/-रु बरामद किए गए है। आरोपियों से 1 कार,1 टैब, 76 फोन, 5 लैपटॉप बरामद किए गए है तथा 102 सीआरपीसी में 143 मोबाईल फोन व एक लैपटॉप बरामद किए गए है। 


साइबर थाना बल्लबगढ़ में 42 मामले दर्ज कर किए गए जिसमें से 25 मामलो को सुलझाते हुए 84 आरोपियो को गिरफ्तार कर 6777233/-रु बरामद किए गया है। आरोपियों से 72 मोबाईल फोन,5 लैपटॉप,1 टैब,2 डोंगल, बरामद किए गए है तथा 102 सीआरपीसी में 87 मोबाईल फोन बरामद किए गए है। 


साइबर फ्रॉड मामले में देखा गया है कि आरोपी पीडितो को कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देती हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करता दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जाब दिलाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर,एईपीएस इत्यादी के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है। आगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करे। उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में जानकारी दें। साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाकर आपकी रकम आप तक वापस पहुंचा सकते हैं।  

सरकार ने नो वर्क नो पे के पत्र को वापस नही लिया तो और तेज होगा आन्दोलन : शास्त्री

NAGAR-PALIKA-KARMCHARI-SANGH-HARYANA

फरीदाबाद, 1 दिसम्बर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के आव्हान पर आज नगर निगम मुख्यालय पर भोजन अवकाश के समय कर्मचारियों सरकार की तानाशाही, हठ धर्मिता, वायदा खिलाफ के खिलाफ  भोजन अवकाश के समय विरोध सभा की विरोध सभा के बाद हाथों में उलटे झाड़ू और कल झंडे लेकर नगर निगम मुख्यालय से बीके चौक होते हुए नीलम चौक तक जोरदार प्रदर्शन किया उसके बाद निगम मुख्यालय पर हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए  नो वर्क नो पे के पत्र की प्रतियाँ जालाई तथा सरकार के काले कानून नो वर्क नो पे के पत्र को वापस लेने व गुरुग्राम के 3480 कर्मचारियों सहित अन्य पालिका, परिषद, निगमो से तथा अग्निशमन विभाग से छटनी किए गए पांच हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने की मांग करते हुए निगम आयुक्त के प्रतिनिधि चीफ इंजीनियर बी० के० कर्दम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दिलीप सिंह बोहत ने की तथा मंच का संचालन जिला के कोषाध्यक्ष अनिल चंडालिया ने किया। 

प्रदर्शन में अन्य के अलावा नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, गुरचरण खंडिया, बलबीर सिंह बालगोहर, शहाबुद्दीन, मनोज शर्मा, देवी चरण शर्मा, अजय शास्त्री शिव कुमार, सुरेश देवी, ललित देवी, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, जिला प्रधान दलीप बोहत, ने कहा कि हरियाणा सरकार सफाई कर्मचारियों के साथ किए गए समझौते को लागू नहीं कर रही है, फैसले के खिलाफ एक तरफा कुछ राहत देने की घोषणा कर समाज के सबसे गरीब, शोषित, पीड़ित सफाई व सीवर  कर्मचारियों को सम्मान जनक तरीके से बैठकर समझौता कर समझौतो को लागू करने की बजाय खैरात के तौर पर कुछ लाभ दे रही है। 

जिससे प्रदेश के सफाई कर्मचारी संतुष्ट है, गुरुग्राम में  3480 सफाई कर्मचारियों की गैर कानूनी छटनी के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम के सभी नियमित अनियमित अनुबंध ग्रामीण सफाई कर्मचारी चौकीदार लगभग 7000 की संख्या में 53 दिनों से हड़ताल पर हैं, सरकार इस आंदोलन को बातचीत कर मांगों का समाधान करके समाप्त करवाने की बजाय उत्पीड़न के रास्ते पर चलते हुए सफाई कर्मचारी नेताओं पर झूठे मुकदमे, टर्मिनेशन, चार्जसीट, सोकास नोटिस करके तथा नो वर्क नो पे का पत्र जारी कर आंदोलन को कुचलना चाहती है, नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा इस तानाशाही, अंग्रेजों के काले कानून के तहत जारी किए गए पत्रों एवं उत्पीड़न आत्मक पुलिसिया दमन का डट कर विरोध करेगा विरोध स्वरूप 1 दिसंबर को सड़कों पर उतरकर सरकार की तानाशाही का जोरदार विरोध करते हुए, 4, 5 व 6 दिसंबर को कार्मिक भूख हड़ताल करते हुए  14 व15 दिसंबर को दो दिवसीय टूल डाउन-पेन डाउन हड़ताल कर सरकार को करारा जवाब देगा। 

यदि सरकार ने उत्पीड़न की कार्रवाइयो को वापस नही लिया तथा नो वर्क नो पै के पत्र को वापस नही लिया तो संघ सभी सरकारी और सरकारी निगम बोर्ड कॉरपोरेशन यूनिवर्सिटीज तथा शहरी और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की व्यापक एकता बनाकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन को और तेज कर देगा। संघ ने चेतावनी दी है, कि यदि सरकार ने हठधर्मिता त्याग बातचीत का रास्ता अपनाकर मांगों का समाधान नहीं किया तो इसका खामयाजा  सरकार को निकट भविष्य में होने वाले  चुनाव में भी उठाना पड़ेगा।