केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में देश-प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही है। वर्तमान सरकार के कामकाज से देश-प्रदेश का हर वर्ग खुश है। सरकार की ओर से किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई। महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन व चूल्हा दिया गया। हर घर नल से जल पहुंचाया गया है। वन रैंक वन पेंशन स्कीम के तहत सेना के जवानों का सम्मान किया गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण और सम्मान के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार सहित युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची नौकरियां दी गई हैं। सरकार की ओर से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए योजनाएं क्रियांवित कर उन्हें लाभांवित किया गया है।
सडक़ और रेल कनेक्टिविटी में हुई अभूतपूर्व प्रगति : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सडक़ और रेल कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व प्र्रगति हुई है। राज्य में विभिन्न एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। साथ ही रेल नेटवर्क को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में विभिन्न आधारभूत अवसंरचनाओं के निर्माण की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा उनकी आय में वृद्धि करने के लिए आधारभूत अवसंरचना को बेहतर करना आवश्यक है, जिसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के साथ इंटर स्टेट कनेक्टिविटी एवं हाईवे का बेहतर जाल बिछाया गया : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में फॉर लेन इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उच्च स्तरीय एक्सप्रेसवेज निर्मित कराए हैं तथा प्रदेश को अन्य राज्यों से जोड़ने का कार्य किया है। प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के साथ इंटर स्टेट कनेक्टिविटी एवं हाईवे का बेहतर जाल बिछाया गया है।
पलवल और फरीदाबाद में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी है, जिसके कारण यहां से देश के किसी भी प्रदेश में आसानी से आवागमन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पलवल जिला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आने वाले समय में पलवल जिला में विकास का पहिया और अधिक तेज गति से घूमेगा। उन्होंने कजाकिस्तान में आयोजित हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले कपिल बैसला को सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं दी।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, हरेंद्रपाल राणा, वीरपाल दीक्षित, पंडित शंभू पहलवान, भगत सिंह घुघेरा, नन्दावाला गांव के सरपंच संजीव बैसला, मास्टर वीरेंद्र बैसला, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, वाइस चेयरमैन मनोज बंधू, संजय गुर्जर, जितेंद्र, महेंद्र भडाना, संतराम बैसला, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीएसपी नरेंद्र खटाना, सतबीर पटेल सहित अनेक गांवों के पंच-सरपंच, पार्षद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: