इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान ने आम आदमी की जेबों पर कुठाराघात किया है, यह सरकार लोगों को सुविधाएं देना तो दूर उनके ऊपर टैक्सों का बोझा लादकर उन्हें परेशान कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने लोगों के बीच में कहा था कि बिजली के बिलों में किसी प्रकार की बढोतरी नही की जायेगी। लेकिन सरकार ने लोगों से वायदा खिलाफी करते हुए बिजली के बिलों में बेइंतहा बढोतरी करते हुए अप्रैल माह से बिलों में लगभग 9 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करके लोगों के पास बिल भेजे गये है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कौशिक ने कहा कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से बिजली दरों की स्लैब में बदलाव के कारण उपभोक्ताओं के बिल 9 से 30 फीसदी तक बढ़ गए।
तीन किलोवॉट के कनेक्शन वालों को 9 फीसदी, पांच किलोवॉट वालों को 12 फीसदी, 10 किलोवॉट पर 18 फीसदी व 20 किलोवॉट पर 30 फीसदी ज्यादा बिल देना होगा। उद्योगों को मिलने वाले एलटी (50 केवीए) व एचटी (50 केवीए से ऊपर) कनेक्शन को दो स्लैब में बदला गया है। पहले 20 केवीए तक फिक्स चार्ज नहीं लगता था, जोकि अब सभी पर लग रहा है। इस श्रेणी में पहले एमएमसी 185 रुपये प्रति केवीए था। इसके तहत पहले एमएमसी और बिजली का बिल आने पर एक ही चार्ज लगता था।
अब दोनों जोडकऱ आ रहे हैं। एचटी कनेक्शन पर 290 रुपये प्रति केवीए चार्ज आ रहा है, जो पहले 165 रुपये था। उन्होंने कहा कि स्लैब का गणित भी बदला घरेलु श्रेणी के उपभोक्ताओं को लोड के आधार पर 3 श्रेणियों में बांटा गया है। स्लैब 151-250 को बदलकर अब 151 से 300 यूनिट व 251 से 500 यूनिट को बदलकर 301 से 500 यूनिट का स्लैब कर दिया गया है।
वहीं, 501 से 800 वाले स्लैब को भी बदला है। अब 500 यूनिट के ऊपर एक ही स्लैब रहेगा। 50 से 75 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज लग रहा। सभी कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार द्वारा बढाये गई बिजली की कीमतों को वापिस देने की मांग की ताकि आम जनता की जेब पर बोझ न पड़े।
इस मौके पर मनोज अग्रवाल, मास्टर ऋषिपाल, संजीव चौधरी, योगेश ढींगड़ा, गौरव ढींगड़ा, अनिल शर्मा, शाहबुददीन, विनोद कौशिक चेयरमैन विचार विभाग हरियाणा कांग्रेस, डा. सौरभ शर्मा, वेदप्रकाश यादव, पवन रावत, अशोक रावल, संजय सोलंकी, सुरेश बैनीवाल, सेवा चौधरी, ठाकुर राजाराम, ललित बंसल, इकबाल कुरैशी, ओमी यादव, उमेश कौशिक, डा. पराग गौतम, चंचल, सुनीता फागना, अनुज शर्मा , सुंदर जिला प्रधान एससी सैल, ईश्वर कौशिक, मोनू ढिल्लो, सुहैल सैफी,धर्मवीर परसवाल, वेद भड़ाना, ब्रजमोहन, महेंद्र गटवाल, राजेंद्र चौहान, वेदराम शर्मा,प्रियंका अग्रवाल,सोनू चौधरी,अजय रावत,वंदना सिंह, चुन्नू राजपूत, बिजेंद्र मावी, अनिल पाराशर, धीरज भारद्वाज, मुकेश शर्मा, देव वशिष्ठ, जवाहर ठाकुर, सरवेश कौशिक, सोनू बंसल, एनके शर्मा, दीपक शर्मा,शशिबाला,चंदना सावंत, ज्ञानवीर मलिक, रमेश जुन्हेडा, बाबूराम, प्रेम, धीरज भारद्वाज, बबलू, महेश बैंसला, आशिष पाराशर, सलमान, नरेश, रियाज खान, मंगत, सुरेंद्र शर्मा, श्रवण, भरत शर्मा, हब्बन प्रधान, आजाद, अर्जुन, रामबीर, राजेंद्र, रामकुमार, जयभगवान भारद्वाज, शैलेंद्र, कुलदीप गुलाटी, जसविंदर, संतोष कौशिक, महेंद्र यादव, वीरपाल, आकाश शर्मा, केडी कौशिक, महेश चन्द शर्मा, पंकज, श्याम, रामकुमार सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्तागण मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: