नई दिल्ली-पहले लोकसभा और फिर राज्य सभा में पास किये गए कृषि बिल के खिलाफ देश के कई राज्यों में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में भी कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया। जानकारी मिल रही है कि कई कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सरकार पुलिस को आगे पर हमारी आवाज दबाना चाहती है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सरेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि राज्यसभा की स्थापित परम्पराओं के विपरित समय अवधि खत्म होने पर भी बिना आम सहमति के सदन को चलाकर विपक्ष की आवाज को बुल्डोज करके, डिविजन मांग को अनसुना करके जिस तरह बिना वोटिंग भारी हंगामे के बीच किसान बिल पास करवाये है, वह लोकतंत्र की हत्या है।


Post A Comment:
0 comments: