चंडीगढ़- हरियाणा में कल तमाम हाइवे जाम किये गए थे। कृषि बिल के विरोध में प्रदेश के कई जिलों के किसान सड़कों पर बैठे थे लेकिन अब सड़क जाम करने वालों के लिए बुरी खबर है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सड़क जाम करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वो इसका मूल्यांकन कर रहे हैं। विज ने कहा कि वैसे तो विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से फेल रहा है लेकिन जिला स्तर पर वो इसका मूल्यांकन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क जाम करने वालों पर कोरोना महामारी अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है कि कहाँ कहाँ जाम लगाया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ये सब करवा रहा है। किसान इस प्रदर्शन में न के बराबर थे।
Post A Comment:
0 comments: