नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में आज भी आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। अब हैदराबाद से खबर आ रही है कि हैदराबाद पुलिस और टास्क फ़ोर्स ने 8 करोड़ रूपये जब्त किये हैं। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक कार की तलाशी ली जिसमे से दो करोड़ कैश बरामद किये गए। इसके बाद कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और जब उनसे पूंछतांछ की गई तो पांच और लोगों का नाम सामने आया जिनसे 6 करोड़ रूपये बरामद किये गए।
स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह राशि नारायणगुड़ा इंडियन बैंक में भाजपा के खाते से यह राशि ड्रा की गई है। बड़ी मात्रा में नकदी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान यह नकदी पकड़ ली है।Bhopal: Visuals of I-T raids underway at the residence of Ashwin Sharma, associate of Praveen Kakkar (OSD to Madhya Pradesh CM). #MadhyaPradesh pic.twitter.com/nDR8VdHueW— ANI (@ANI) April 9, 2019
Hyderabad Police seized Rs8 crore in cash, allegedly withdrawn from the BJP state unit’s bank account, today. Seven people have been sent to police custody to ascertain the source of the money pic.twitter.com/nIXrCHfEuL— HTN Tiranga TV (@NewsHtn) April 8, 2019
Post A Comment:
0 comments: