Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने वाले सेंटर पर सीएम फ्लाइंग का छापा

CM_Flying_raid_on_the_center_that_made_fake_documents
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

CM_Flying_raid_on_the_center_that_made_fake_documents

हरियाणा: मुख्यमंत्री उडनदस्ता,फरीदाबाद द्वारा भतोला- तिगांव रोड पर करण देव कंपलेक्स में नेट प्वाइंट के नाम से खोले गए एक कॉमन सर्विस सेंटर पर छापा मारा गया है। जहाँ पर स्थानीय निगम पार्षद, MLA, जिला शिक्षा अधिकारी आदि की मोहर का उपयोग करके फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड आदि तैयार किए जा रहे थे।

इस सम्बंध में सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 27.05.2022 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गुलाब सिंह पुत्र धन सिंह निवासी राजा गार्डन गोपी कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद द्वारा भतोला- तिगांव रोड पर करण देव कंपलेक्स में नेट प्वाइंट के नाम से एक कॉमन सर्विस सेंटर खोला हुआ है और उनके द्वारा स्थानीय निगम पार्षद, MLA, जिला शिक्षा अधिकारी आदि की मोहर का उपयोग करके फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड आदि तैयार किए जाते हैं।

  इस सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए राजेश चेची DSP मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद के निर्देशन में निरीक्षक जगदीश, राजेंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर, ASI महेन्द्र व प्रभु दयाल को टीम में शामिल करते हुए NIC विभाग फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने CSC सेंटर पर औचक निरीक्षण किया। इस कॉमन सर्विस सेंटर के औचक निरीक्षण पर यहां विभिन्न अधिकारियों तथा राजनेताओं की 5/6 मोहरे मिली तथा इन मोहरों का उपयोग कुछ दस्तावेजों पर किया जा रहा था।

CSC सेंटर संचालक द्वारा फर्जी दस्तावेजों पर इन मोहरों का उपयोग करते हुए नागरिकों के आधार कार्ड,   पैन कार्ड बनवाने से सम्बंधित दस्तावेज तैयार किये गए जिसके आधार पर अपात्र लोग भी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुचा रहे थे। स्थानीय पुलिस द्वारा मौका पर उपस्थित तुषार नामक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए मौका से बरामद मोहर, फर्जी दस्तावेज तथा कम्प्यूटर उपकरणों को कब्जे पुलिस में लिया जाकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम द्वारा गलत कार्य करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

Gurugram News

haryana

Haryana News

india

India News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: