Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में गायों को दो गज जमीन भी नहीं नसीब, मौत के बाद नहर में फेंकी जा रही हैं- महेश हिन्दु

Save-Cow-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद :- नारयाणी माता गौ सरक्षण सोसायटी द्वारा आज सैक्ट्रर 16 निजी होटल मे प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महेश हिन्दु ने की जिसका मुख्य ऊद्देश्य फरीदाबाद मे चल रहे गौ रक्षा के नाम सर्वोदय अस्पताल द्वारा संचालित रवि दुबे (देवआश्रय) समे गायो के नाम पर ऊन्हे किसी भी प्रकार की सुविधा नही दी जा रही है! जिसकी वजह से गौवशों की बहुत दयनिय स्थिति है!

पत्रकारो को संबोधित करते हुए गौ सरक्षण सोसायटी के अध्यक्ष महेश हिन्दु ने जानकारी देते हुए. बताया की सर्वोदय फाउंडेशन और पीपल फॉर एनिमल ट्रस्ट सच उजागर मृत गौ वंश को नहर में या फिर सुनसान जगह पर फेंक देते हैं जीते जी दो रोटी नहीं और मरने के बाद 2 गज जमीन नहीं यह हालात हमारे फरीदाबाद शहर में गौ माता की गौ माता पर गोरखधंधा चल रहा है फरीदाबाद में अपने हॉस्पिटल में लाते हैं ना उसका इलाज होता है ना दवाई गोली होती है और वह जब अपना शरीर पूरा कर लेती है  फिर उस गौ माता को नहर में या फिर सुनसान जगह पर छोड़ दिया जाता है सिर्फ और सिर्फ गोरखधंधा पैसों के लिए इतना गिर गया इंसान गौ माता हिंदुओं की आस्था 33 कोटि देवता निवास करते हो फरीदाबाद शहर के अंदर नीमका गांव गौशाला और गौ चिकित्सालय है गौ माता का हॉस्पिटल का नाम है सर्वोदय फाउंडेशन और पीपल फॉर एनिमल ट्रस्ट फरीदाबाद में नामचीन हॉस्पिटल है और उसको चलाने वाले भी बहुत बड़े नामचीन लोग हैं!

मैं अपनी एंबुलेंस में एक घायल गोवंश को लेकर सर्वोदय फाउंडेशन और पीपल फॉर एनिमल ट्रस्ट नीमका गांव में गौ माता चिकित्सालय चलाते हैं मैं वहां घर गोवंश को छोड़ने गया 2:00 बजे जब मैंने गोवंश को छोड़ दिया  मेरे पीछे पीछे एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी  हॉस्पिटल में से बाहर निकली मैंने देखा उस ट्रॉली में 2 गोवंश मृत पड़े हुए थे मैंने उनका पीछा किया तिगांव पुल के पास एक कच्ची नहर और एक पक्की नहर है उस के बीचो बीच एक कच्चा रास्ता जा रहा है ट्रैक्टर वहां पर पहुंचा मैं भी उस ट्रैक्टर के पीछे पीछे आया मैंने देखा कि 4 लोग गोवंश को मृत पड़े हुए थे उनको नहर में डाल रहे थे मैंने मौके पर 112 पर फोन किया पुलिस तुरंत आई और उनसे पूछताछ करि उन्होंने बताया यह मृत गोवंश हम लोग नीमका गांव जो हॉस्पिटल और गौ चिकित्सालय आए वहां से लेकर आए और उन्होंने बोला है इनको नहर में डाल दो आप वीडियो में सुन सकते हो  गोरख धंधा गौमाता पर मेरी प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती है और फरीदाबाद की जनता से भी सर्वोदय फाउंडेशन और पीपल फॉर एनिमल ट्रस्ट पर सत्य सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए

सर्वोदय फाउंडेशन और पीपल फॉर एनिमल ट्रस्ट पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए यह सिर्फ सिर्फ गौ माताओं के नाम पर बहुत बड़ी ठगी कर रहे हैं और गौ माताओं को मारने का काम कर रहे हैं! इस प्रैस वार्ता के दौरान अनशन कारी बाबा रामकेवल , ऐडवोकेट संचिन चंदीला, प्रीती दुबे (पीपल फोर ऐनिमल ट्रस्ट),राष्ट्रिय बजंरग दल के जिला अध्यक्ष दीपक आजाद  मुख्य रूप सेस मौजुद रहे !

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: