फरीदाबाद- फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने कपिल गांधी नाम के युवक को दबोच लिया है। अभी कुछ मिनट पहले फरीदाबाद पुलिस ने ट्विटर पर लिखा था कि कपिल गांधी एक संगीन अपराध का आरोपी है, फ़रार है। आपको दिखें तो एसएचओ सिटी बल्लभगढ़ को +91 95822 00132 सूचित करें।
अब फिर एक ट्वीट किया गया है जिसमे लिखा गया है कि क्राइम ब्रांच ने इसे पकड़ लिया है। ये पाँच साल की बच्ची से बलात्कार का दोषी है।
क्राइम ब्रांच ने इसे पकड़ लिया है। ये पाँच साल की बच्ची से बलात्कार का दोषी है।
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) June 8, 2021
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: