Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

थूक लगा रोटी बनाने वाले उस्मान, इब्राहिम भेजे गए जेल, इंस्पेक्टर रावल ने कहा ऐसों पर रखी जाएगी नजर 

Insp-Satyendra-Rawal-Gurugram
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

नई दिल्ली- पिछले कुछ महीनों से देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमे एक समुदाय के लोग किसी ढाबे या होटल पर थूक कर रोटी बनाते हुए कैमरे में कैद हुए और अधिकतर पकडे भी गए। एक दिन पहले हरियाणा के गुरुग्राम में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय  पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपियों  को गिरफ्तार कर लिया है।

 मामला गुरुग्राम के सेक्टर 12 स्थित एक ढाबे का है। सेक्टर-12 इलाके में अलसीफा नाम से संचालित एक ढाबे मेें थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया वीडियो देखने के बाद देवीलाल नगर निवासी भगत सिंह ने ढाबे के बारे में सेक्टर-14 थाना पुलिस को मंगलवार शाम शिकायत दी। इसके बाद थूक लगाकर रोटी बनाने वाले के साथ ही ढाबा संचालक काे भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान दिल्ली की न्यू सीमापुरी इलाके में रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम एवं उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के गांव कुराली निवासी उस्मान मलिक के रूप में की गई। मोहम्मद इब्राहिम ढाबा संचालक है। दोनों के खिलाफ धर्म भ्रष्ट करने व कोरोना जैसी महामारी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।

शिकायत के मुताबिक भगत सिंह ने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल एक वीडियो देखा। उसमें उन्हें रोटी में थूक लगाते हुए दिखा। वह पहले उस ढाबे पर गए हुए थे। इस वजह से कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गए। ढाबे पर वह अपने जानकार दीपचंद के साथ पहुुंचे थे। दोनों ने देखा कि वीडियो में दिखाई देने वाला युवक रोटी बेल रहा था। इसके बाद उन्होंने उसका नाम पूछा। फिर होटल मालिक का नाम पूछा। फिर जाकर सेक्टर-14 थाने में शिकायत दे दी।

सेक्टर 14 के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल  ने बताया कि दोनों आरोपितों को शिकायत मिलने के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें बुधवार शाम इलाके के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक पीछे छह महीने से ढाबा संचालित किया जा रहा था। इस तरह की शिकायत आगे न सामने आए इसके लिए इलाके में संचालित सभी ढाबों के ऊपर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर  मुक़दमा नम्बर 149 धारा  3 महामारी अधिनियम , धारा 51 आपदा प्रबंधन ऐक्ट , धारा 114,188,269,270,295A, 505 ipc में मुक़दमा दर्ज जेल भेज दिया गया है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: