नई दिल्ली - पिछले कुछ दशकों से अब तक का अगर आंकड़ा देखा जाए तो पाएंगे कि देश के 95 फीसदी नेताओं के ही अच्छे दिन आये हैं। किसी भी पार्टी के नेता हों। अगर देश के दिन अच्छे आये होते तो देश की सरकारी अस्पतालों और सरकारी स्कूलों का हाल इतना बेहाल न होता। वर्तमान में कोरोना हाहाकार मचा रहा है और ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रहीं हैं जिन्हे देख लोग बोल रहे हैं कि ऐसी न्यू इंडिया नहीं चाहिए। कहीं दवा नहीं तो कहीं इंजेक्शन तो अस्पतालें भी कम पड़ रहीं हैं और यहाँ तक शमशान घाट में भी लाइन लग रही है।
अब छत्तीसगढ़ से कुछ तस्वीरें आई हैं जहां कोरोना से मरने वालों के शव कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ले जाया जा रहा है देखें
ये छत्तीसगढ़ के राजनंदगाँव के हालात है। कोविड-19 से मरने वालों को “कूड़ा” गाड़ी में ले जा रहे है। मुख्यमंत्री जी कम से कम मरने वालों की इतनी बेक़द्री तो ना करो। 🙏🏼 pic.twitter.com/BjLVBXxfSu
— Jitender Sharma (@capt_ivane) April 15, 2021


Post A Comment:
0 comments: