नई दिल्ली - हिंदी के मशहूर कवि और जाने माने गीतकार कुंवर बेचैन भी कोरोना की चपेट में हैं। उनकी हालत गंभीर हो गई है। ऑक्सीजन लेवल 77 तक जा पहुंचा लेकिन दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कुंवर बैचेन को इस हालत में भी वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा था। तब हिंदी जगत के दूसरे बड़े कवि डॉ.कुमार विश्वास ने ट्वीट कर उनके लिए मदद मांगी।
इस ट्वीट के बाद गौतमबुद्धनगर से सांसद डा.महेश शर्मा ने कुमार विश्वास को फोन कर मदद का आश्वासन दिया। अब कुंवर बेचैन को डॉ.महेश शर्मा के कैलाश हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। अकाली नेता एमएस सिरसा ने भी कुमार विश्वाश को आश्वाशन दिया है कि वो भी डाक्टर बेचैन की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।
बहुत आभार @dr_maheshsharma जी।उनका स्वयं कॉल आया है और वे डॉ कुँअर जी को अपने हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर शिफ़्ट करा रहे हैं।ईश्वर से प्रार्थना करें कि पूज्य गुरुप्रवर स्वस्थ हों।कृपा करके आप सब भी अपना बहुत-बहुत ख़्याल रखें। स्थिति अनुमान से ज़्यादा ख़राब है।आप सब का भी आभार🙏 https://t.co/1FABfzRf60— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 15, 2021
आपको बता दें कि देश के कई बड़े शहरों में यही हाल है। पॉजिटिव आने पर लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। वेंटिलेटर, आक्सीजन, इंजेक्शन के लिए मारामारी जारी है। लोग बड़े बड़े नेताओं के पास फोन मिला रहे हैं लेकिन अब नेता भी हाथ खड़े कर रहे हैं।
आप तो सरबंसदानी गुरु के सिपाही हैं वीर जी ! बहुत आभार ! अभी नोएडा में @dr_maheshsharma जी व्यवस्था कर रहे हैं ! वाहे गुरू हम सब पर अपनी मेहर, अपनी कृपा करे🙏 ! बहुत प्यार आपको वीर जी 🇮🇳 https://t.co/mafHv6TOxC
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 15, 2021
Post A Comment:
0 comments: