Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में जातीय उन्माद फैलाना चाहती है भाजपा-जजपा सरकार- करण दलाल

Karan-Dalal-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- प्रदेश की गठबंधन सरकार हमारे क्षेत्र का भाईचारा बिगड़ना चाहती है, मगर, किसान भाइयों ने दिखा दिया है कि वो किसी भी सूरत में इन तीन काले कानूनों को लागू नहीं होने देंगे। गांव नरियाला में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के घेराव के दौरान हुई गिरफ्तारी और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती को लेकर पूर्व मंत्री करण दलाल ने कहा कि सिरसा, जींद, रोहतक सहित अपने इलाकों में तो इनकी जाने की हिम्मत नहीं और अब ये फरीदाबाद का माहौल खराब करना चाहते हैं। मगर, फरीदाबाद व पलवल को इतना कमजोर न समझा जाए। श्री दलाल ने कहा कि फरीदाबाद में ये जातीय उन्माद फैलाना चाहते हैं। हमारे क्षेत्र के लोग समझदार, यहां इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे। जिस प्रकार से किसानों ने फरीदाबाद के गांव नरियाला में इनका विरोध किया, इनको काले झंडे दिखाए, उससे 52 पाल की ताकत का इनको आभास हुआ। 

 दलाल ने किसान नेता जगन डागर के प्रयासों की तारीफ की और कहा कि जिस प्रकार किसानों के समर्थन में उन्होंने अपनी जान झींकते हुए अपनी ताकत दिखाई, उससे फरीदाबाद में उनका कद बढ़ा है। वहीं, किसान नेता जगन डागर ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के घेराव को लेकर कहा कि सरकार का जो भी नुमाइंदा आएगा उसका घेराव किया जाएगा और जब तक बीजेपी सरकार इन कृषि कानूनों को वापिस नही लेगी, विरोध जारी रहेगा। उन्होंने पूर्व मंत्री करण दलाल का आभार जताया और कहा कि फरीदाबाद के गांव नरियाला में किसानों के समर्थन में आकर उन्होंने दिखा दिया है कि वो किसानों के सच्चे हितैषी है। हम 52 पाल की सरदारी, गरीब मजदूर वर्ग की तरफ से उनका आभार जताते हैं, जिन्होंने हमारे इलाके का भाईचारा कायम रखा। श्री डागर ने कहा ब्राह्मण हमारे सर्वोपरि है, मगर प्रदेश कि गठबंधन सरकार जातिवाद जहर घोलना चाहती थी, जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाई।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: