Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA पलवल इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा 

CIA-Palwal-Insp-Ashok-Kumar-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

पलवल- सी0आई0ए0 पलवल इंस्पेक्टर अशोक कुमार  ने 25 हजार का ईनामी बदमाश दबोच लिया है एवं बड़ा मादक पदार्थ तस्कर-मामा भी दबोचा गया है।  इस बारे में  दीपक गहलावत  पुलिस अधीक्षक पलवल ने प्रैस वार्ता को जानकारी देते हुये बतलाया कि आरोपियान से बरामद 619.450 KG गांजा पत्ती के संबंध में थाना चांदहट में दर्ज मुकदमा नं0 249 दिनांक 20.07.2020 धारा 20/29-61-85  NDPS ACT में 6 माह से अधिक चल रहे फरार वा 25 हजार के ईनामी बदमाष बिर्रे उर्फ ब्रहम सिंह पुत्र छुटटन निवासी गांव बडौली थाना चांदहट जिला पलवल को सी0आई0ए0 पलवल प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने अपनी टीम वा साईबर सैल की मदद से गिरफतार किया है। अभियोग में अब तक 5 आरोपीयान की गिरफतारी हो चुकी है तथा 2 की बकाया है।

  विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक पलवल ने बतलाया कि दिनांक 20.07.2020 को सी0आई0ए0 पलवल में  तैनात उप निरीक्षक रमेश चंद मय स्टाफ गाडी सरकारी के बराये गस्त वा पडताल क्राईम चाँदहट चैराहे पर मौजूद थे कि उन्हें मुखबर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दीपक पुत्र अशोक कुमार निवासी सेलोटी, सुखदेव पुत्र श्यामा निवासी महराना थाना बरसाना न्च् वा राजेश निवासी सेलोटी. बिल्लू पंडित पलवल, बिज्जे-बिर्रे का भान्जा नशीला पदार्थ लाकर बेचने का धन्धा करते है जो काफी मात्रा में गाडी नं. HR-38R-1255 कन्टेनर बन्द बाडी में  नशीला पदार्थ गांजा पत्ती भरकर हामिदपुर की तरफ से पलवल शहर की तरफ जायेगे जो उपरोक्त गाडी कन्टेनर के आगे-2 पाईलेट गाडी नं.  HR-51BZ-1908 डिजायर कर रही है जो पाईलेट गाडी में राजेश निवासी सेलोटी, बिल्लू पण्डित वा बिर्रे का भान्जा बिज्जे आगे-2 चलते है जिस पर पुलिस पार्टी ने मुखबर को साथ लेकर रहीमपुर पुल जमना पर पहुचकर नाकाबन्दी शुरू की जो 15/20 मिनट बाद एक स्विफट गाडी आती हुई दिखाई दी जिसे रूकने का ईशारा किया जो कुछ देर रूकी जो देखने पर नं.  HR-51BZ-1908 मिला जो बैठे सख्शो को मुखबर ने पहचान कर राजेश व बिल्लू पंडित वा विज्जे बतलाया जो एक दम गाडी मे अधिक रेश देकर नाका से भाग गये। 

इसके करीब 5-6 मिनट बाद एक कंटेनर हामिदपुर न्च् की तरफ से आता दिखाई दिया जो कंटेनर डाईवर को रूकने का ईशारा किया जो पुलिस पार्टी को देखकर चालक वा कंडेक्टर सीट पर बैठा व्यक्ति भागने लगे जिन्हें काबू किया तो उनकी पहचान चालक सुखवीर पुत्र श्यामा निवासी महराना थाना बरसाना जि. मथूरा  तथा कंडेक्टर साईड से कुदने वाले व्यक्ति की पहचान दीपक पुत्र अशोक निवासी सेलोटी के रूप में हुई। जो कन्टेनर में मादक पदार्थ का शक होने पर  रोहताश कुमार तहसीलदार पलवल की हाजिरी में गाडी में डाईवर सीट के उपर बने केबिन को गैस कटर का ईन्तजाम करके काटा गया जो केबिन से अलग-2 प्लास्टिक पैकिग में कुल 116 बन्डल प्लास्टिक में पैक हुए बरामद हुए जिनका ईलैक्ट्रिक काटा से वजन किया तो कुल वजन 619.450 KG पाया। बरामद मादक पदार्थ वा गाडी नं. HR-38R-1255 कन्टेनर उपरोक्त को प्रमाण के तौर पर कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपीयान के खिलाफ थाना चांदहट में  NDPS ACT की धारा 20-61-85, 29 के तहत मुकदमा नं0 249 दिनांक 20.07.2020 दर्ज किया गया।

आगे जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान ने बतलाया कि मौका पर पकडे गये दोनों आरोपियों सुखवीर तथा दीपक केा पेश अदालत करके रिमांड पर लिया गया जिनसे जांच में पता चला कि उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा बिर्रे उर्फ ब्रहम सिंह पुत्र छुटटन निवासी गांव बडौली थाना चांदहट जिला पलवल का है। आरोपियान को बाद रिमांड दिनांक 24.07.2020 को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग में फरार आरापियों को पनाह देना पाया जाने पर धारा 212 आई0पी0सी0 ईजाद करते हुये दिनांक 27.8.2020 को पनाह देने के जुर्म में आरोपी टीकम पुत्र अमर सिंह निवासी हुसैनी थाना शेरगढ जिला मथुरा यू0पी0 को गिरफतार कर पेश अदालत किया गया। इसके बाद दिनांक 23.11.2020 को आरोपी नितेश उर्फ बिल्लू को गिरफतार कर एक दिन के पुलिस रिमांड बाद पेश अदालत किया गया।

  आगे जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान ने बतलाया कि अभियोग में फरार चल रहे शातिर आरोपी बिर्रे उर्फ ब्रहम सिंह पुत्र छुटटन निवासी गांव बडौली थाना चांदहट जिला पलवल तथा बिज्जे पुत्र टीकम निवासी हुसैनी यू0पी0 पर पुलिस महानिदेशक अपराध, पंचकुला द्वारा 25-25 हजार रूप्ये का ईनाम घोषित किया गया। आरोपीयान की खोज में सी0आई0ए0 पलवल की टीम सरगर्मी से जुटी हुई थी जो बीते कल दिनांक 05.02.2021 को सी0आई0ए0 पलवल प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ साईबर सैल प्रभारी प्रधान सिपाही विनोद कुमार की मदद  से गांव बडौली से ईनामी बदमाश बिर्रे उर्फ ब्रहम सिंह को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज पेश अदालत करके  3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा नम्बर 488/2020 धारा 20/29-61-85  NDPS ACT थाना होडल में भी दर्ज है जिसमें भी आरोपी बिर्रे उर्फ ब्रहम सिंह उपरोक्त वांछित चल रहा है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: