Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

करवा चौथ कल, सजने लगीं महिलाएं, फरीदाबाद में 250 में भरपेट खाना, गाजर का हलवा मुफ्त

Karwa-Chauth-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में अब करवा चौथ का त्यौहार कल मनाया जाएगा । पहले ये त्यौहार कुछ राज्यों या कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था। देशभर में महिलाएं करवा चौथ की तैयारियां कर रही हैं।  मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है।  करवा चौथ के मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं।  इसी सोलह श्रृंगार का एक जरूरी हिस्सा हाथ और पैरों पर मेहंदी रचाना भी है। आज सुबह से ही मेंहदी रचाने वालों की दुकानों पर भीड़ देखी गई लेकिन कोरोना के कारण तमाम महिलाएं बाजारों में न जाकर घर में ही किसी परिजन से मेंहदी रचवाना उचित समझा। 

कल के दिन तमाम होटलों ने कई तरह के ऑफर भी दिए हैं। फरीदाबाद मीडिया का सबसे अहम् ग्रुप सिटी प्रेस क्लब में एक पोस्ट पर हंसी मजाक चल रहा है जिसमे लिखा गया है कि करवा चौथ के अवसर पर होटलों ने भी किए विशेष प्रबंध सेक्टर 16 के आशीर्वाद होटल में करवा चौथ के बाद किया है विशेष आयोजन सिर्फ ढाई सौ  रुपए में भरपेट खाना और गाजर का हलवा भी मिलेगा साथ ,कहा गया है कि होटल के प्रबंधक एसपी जैन ने ये जानकारी दी है। कई वरिष्ठ पत्रकार आपस में इस पोस्ट पर खूब हंसी मजाक कर रहे हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: