नई दिल्ली- फिल्म नगरी में कई स्टार ड्रग्स लेते पकडे गए लेकिन अब भी तमाम ड्रग्स ले रहे हैं। साधान इंडिया, सीआईडी, संकटमोचन हनुमान और देवों के देव महादेव जैसे सीरियल में देवी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री प्रीतिका चौहान ड्रग्स लेते रंगे हांथों पकड़ी गईं जिनके पास से 99 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ। इसके साथ फैजल नाम का ग्रग्स पेडलर भी गिरफ्तार हुआ। एनसीबी ने दोनों को गिरफ्तार किया।
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये लोग बाहर से कुछ और हैं, अंदर से कुछ और। जिन्हे हम देवी के रूप में टीवी पर देखते हैं वो गांजा पीकर? दोनों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
टीवी सीरियल की एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को #NCB ने ड्रग्स खरीदते समय गिरफ्तार किया,प्रीतिका चौहान हिमाचल प्रदेश करसोग के माहूनाग गांव में जन्मी हैं और उनकी शादी सिरमौर के राजगढ़ में हुई है,वह सीआईडी,सावधान इंडिया,और हनुमान जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं! pic.twitter.com/2qCjliBHoW
— राहुल ठाकुर🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@RahulTh85476593) October 26, 2020
Post A Comment:
0 comments: