फरीदाबाद- कोरोना को लेकर शहर के दशहरा मैदानों में कल न मेला लगा न ही रावण का पुतला जलाया गया। पूरे दिन फरीदाबाद पुलिस शहर में रावण ढूंढती रही और कई रावण पकडे भी गए। तमाम गलियों में छोटे बच्चों ने हर साल की तरह इस साल में चंदे लगाकर दो से तीन फ़ीट के रावण बनाये थे और कई गलियों में जलाये भी गए। बड़े मैंदानों पर पुलिस की नजर थी और तीन-चार जगहों पर पुलिस ने इन रावणों को पकड़ा और तोड़ भी दिया।
अब जानकारी मिल रही है कि एनआईटी के दशहरा मैदान के पास मालवीय वाटिका में एक रावण दुबारा खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 70 साल बाद दुबारा रावण खड़ा हुआ है। इस रावण को फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन ने बनाया था और कल ये नहीं जला। इसे गिरा दिया गया था। आज फिर ये खड़ा दिख रहा है।
Post A Comment:
0 comments: