चंडीगढ़- हरियाणा के कई महकमों में आये दिन बड़े-बड़े घोटाले और रिश्वतखोरी के मामले सामने आते हैं। विपक्षी पार्टी कांग्रेस इन्ही घोटालों को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है लेकिन सत्ताधारी भाजपा अपने कुछ विभाग के भ्रष्टों पर लगाम नहीं लगा पा रही है और यही वजह है कि प्रदेश में भाजपा सरकार दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। भ्रष्ट अधिकारी बेलगाम हैं। जमकर लूट खसोट रहे हैं।
प्रदेश के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक वीडियो टैग किया है जिसमे युवक का कहना है,,माननीय प्रधानमंत्री जी हरियाणा में बिजली विभाग गलत एस्टीमेट बनाकर किसानों से जबरदस्ती रिश्वत लेता है मोदी जी तीनों एस्टीमेट में सही कौन सा है आप ही बता दीजिए पहला 133000 रुपए दूसरा₹106059 तीसरा₹54000 आजादी मिली है भ्रष्टाचारियों को किसान आज भी गुलाम है, देखें वीडियो
@narendramodi माननीय प्रधानमंत्री जी हरियाणा में बिजली विभाग किसानों से जबरदस्ती रिश्वत लेता है और तीन गलत एस्टीमेट बनाए पहला ₹133000 दूसरा 160059 रुपए तीसरा ₹54000 बिजली विभाग है तीनों को सही बता रहा है मोदी जी क्या यह तीनों सही है मोदी है तो मुमकिन है भ्रष्टाचारियों को बचाना pic.twitter.com/lUNAHosUZW— Ashok Punia 19 (@19Punia) August 12, 2020
युवक ने अगले वीडियो में कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी आप का वादा था किसान की आय दोगुनी करने का और हरियाणा में बिजली विभाग किसान का खर्चा 5 गुना बढ़ा रहे हैं गलत एस्टीमेट बनाकर किसानों से जबरदस्ती रिश्वत ली जाती है 2 साल से मोदी जी आपकी डबल इंजन वाली सरकार से शिकायत करने पर किसान आत्मनिर्भर है
माननीय प्रधानमंत्री जी आप का वादा था किसान की आय दोगुनी करने का और हरियाणा में बिजली विभाग किसान का खर्चा 5 गुना बढ़ा रहे हैं गलत एस्टीमेट बनाकर किसानों से जबरदस्ती रिश्वत ली जाती है 2 साल से मोदी जी आपकी डबल इंजन वाली सरकार से शिकायत करने पर किसान आत्मनिर्भर है
@narendramodi माननीय प्रधानमंत्री जी आप का वादा था किसान की आय दोगुनी करने का और हरियाणा में बिजली विभाग किसान का खर्चा 5 गुना बढ़ा रहे हैं गलत एस्टीमेट बनाकर किसानों से जबरदस्ती रिश्वत ली जाती है 2 साल से मोदी जी आपकी डबल इंजन वाली सरकार से शिकायत करने पर किसान आत्मनिर्भर है pic.twitter.com/TcbaKrVrPK— Ashok Punia 19 (@19Punia) August 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: