रेवाड़ी, आज दिनांक 16 8 2020 को पोसवाल चौक पर पूर्व गृहमंत्री हरियाणा एवं राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय कन्हैयालाल पोसवाल के 99 जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि सभा गुर्जर समाज के प्रधानश्री चरण सिंह खटाना की अध्यक्षता में मनाया गया | गुर्जर समाज के प्रधान ने पूर्व मंत्री के कार्य और उनके जीवन पर आधारित संस्मरण सुनाते हुए उनके द्वारा बताए हुवे मार्ग पर चलने का आह्वान किया |
स्वर्गीय पोसवाल 1952 से 1962 तक नगर पालिका रेवाड़ी के चेयरमैन 1962 गुड़गांव से 1968 से 1972 सोहन में विधायक 1977 में छिछरौली से विद्यायक रहे एवं 1996 में राज्यसभा सांसद रहे |चौक पर माला अर्पण करने व गणमान्य लोगों के पहुंचने पर संयोजक श्री कृष्ण कुमार तोंगड़ में सभी का आभार व्यक्त किया एवं क्रोना महामारी के बचाव हेतु मास्क वितरण किए | राजेश सरपंच, कैलाश चंद, तेजराम दायमा, पन्नाराम, ओम प्रकाश, प्रकाश रावत, रामअवतार चेयरमैन, राम सिंह सरपंच, राजपाल सरपंच, हवा सिंह पोसवाल, शिबू पोसवाल, राम सिंह पोसवाल, विजेंद्र सिंह, विश्व दीप सिंह, विनोद प्रधान, त्रिलोकचन्द एडवोकेट, अजीत तोंगड़, जयकरण तोंगड, मोनू तोंगड़(युवा प्रदेश उपाध्यक्ष,अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना), अजय तोंगड़ एडवोकेट, योगेश तोंगड़ एडवोकेट, अमन तोंगड़, मोनू राव एडवोकेट, ईश तोंगड़, जय तोंगड़ आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: