नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विधायक विजय मिश्रा को हाल में मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा था कि मेरा एक दो दिन में एनकाउंटर कर दिया जाएगा क्यू मैं ब्राम्हण हूँ। उन्हें लगता था कि विकास दुबे की तरह से उनका भी? शायद यही वजह है कि आज उन्हें भदोही पुलिस कस्टडी में लेकर मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की तरफ निकल रही है और विधायक के समर्थकों का काफिला भी पुलिस के काफिले के पीछे चल रहा है। शाम तक पुलिस उन्हें लेकर भदोही पहुंचेगी जहाँ उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विधायक के साथ उनकी इनोवा कार और सैकड़ों समर्थक चल रहे हैं। विधायक विजय मिश्रा को बाहुबली विधायक कहा जाता है और उनपर कई संगीन मामले दर्ज हैं। मध्य प्रदेश में गिरफ्तार होकर उत्तर प्रदेश रवाना होने से पहले मिश्रा ने योगी सरकार पर आरोप लगाया था कि यूपी में जाति विशेष की सरकार है। उन्होंने यह भी कहा था कि योगी आदित्यनाथ रास्ते में, जेल में या कहीं पर भी उनकी हत्या करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर उनकी हत्या भी हो जाएगी तो लोग जाग चुके हैं, वे योगी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे।देखें वीडियो कैसे चल रहा है काफिला
Bhadohi MLA Vijay Mishra enroute to Bhadohi.— Ravi Chaturvedi (@Ravi4Bharat) August 16, 2020
भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा को एमपी से गिरफ़्तार किये जाने के बाद जब भदोही लाया जा रहा है, उस वक्त सैकड़ों गाड़ियां काफ़िले में चल रही है। ये तस्वीरें झांसी की हैं।#MLAVijayMishra pic.twitter.com/S97DIDzjaO
Post A Comment:
0 comments: