नई दिल्ली: जेएनयू के कई छात्रों पर आये दिन देश विरोधी होने का आरोप लगता है। कइयों पर देश द्रोह का मामलो भी दर्ज है जिन पर भारत देते टुकड़े होंगे के नारे का आरोप है, अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिन्दा हैं जैसे नारे लगाने का आरोप है। आये दिन इन छात्रों पर संगीन आरोप लगते रहते हैं। हाल में दिल्ली में हिंसा हुई जिसके पहले देश द्रोह के आरोपी जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद का वीडियो वायरल हुआ जिसमे वो कह रहा था कि ट्रम्प के दिल्ली दौरे के समय हम अपनी औकात दिखा देंगे और दिखा भी दिया। दिल्ली हिंसा में 53 लोग मारे गए।
अब जेएनयू के छात्रों पर एक और आरोप लग रहा है। मेजर सुरेंद्र पूनिया ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि JNU के वाईरसों ने वीर सावरकर के नाम को कालिख पोत कर मोहम्मद अली जिन्ना मार्ग लिख दिया।
जैसे Corona ने तबाही मचा रखी है वैसे देश की शिक्षण संस्थानों में में इन जिहादी नक्सलियों ने !
अगर जिन्ना इतना ही पसन्द है तो अपने बाप के देश में चले जाओ ..यहाँ क्यों गंध मचा रहे हो ग़द्दारो !
JNU के वाईरसों ने वीर सावरकर के नाम को कालिख पोत कर मोहम्मद अली जिन्ना मार्ग लिख दिया।— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 17, 2020
जैसे Corona ने तबाही मचा रखी है वैसे देश की शिक्षण संस्थानों में में इन जिहादी नक्सलियों ने !
अगर जिन्ना इतना ही पसन्द है तो अपने बाप के देश में चले जाओ ..यहाँ क्यों गंध मचा रहे हो ग़द्दारो ! pic.twitter.com/yuzKk6v0ga
Post A Comment:
0 comments: