Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गजब के नमूने हैं इस देश में, तेलांगना के गृह मंत्री मुहम्मद ने प्रियंका पर ही मढ़ दिया दोष 

Telangana Home Minister asks why did the girl not call police but family
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- हरियाणा अब तक ने एक दिन पहले अपने पाठकों को बताया था कि जिन्हे दाल तक बनाने नहीं आती वो मंत्री बन जाते हैं और देश प्रदेश का बेड़ा गर्क करते हैं। दाल एक उदाहरण के  रूप में थी क्यू कि वो आसानी से बन जाती है। अब आपको देश के एक नमूने नेता से मिला रहे हैं जो साहब छोटे नहीं बड़े नेता हैं और तेलांगना के गृह मंत्री हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इन्हे नमूना कहा जा रहा है क्यू कि प्रियंका रेप और मर्डर केस में इस नमूने ने प्रियंका को ही जिम्मेदार बता दिया है। इस नमूने नेता ने सवाल किया है कि रात्रि में प्रियंका ने अपने बहन के पास क्यू फोन किया। उसने पुलिस के पास फोन क्यू नहीं किया।
तेलंगना के गृह मंत्री मुहम्मद महमूद अली के इस बयान पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्क है और अपराध नियंत्रित कर रही है। यह दुर्भाग्‍यपूण है कि महिला डॉक्‍टर ने 100 नंबर की जगह अपनी बहन को फोन किया। अगर उन्‍होंने 100 नंबर पर कॉल किया होता तो उन्‍हें बचाया जा सकता था।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: