नई दिल्ली: हाल में अलीगढ़ के टप्पल काण्ड के समय यूपी जाना हुआ तो सड़क पर एक अजीब नजारा दिखा। एक कार पर बड़े शब्दों में आगे पीछे विधायक लिखा था। जहाँ विधायक लिखा गया था उसके नीचे बहुत ही छोटे अक्षरों में लिखा गया था 16 वीं विधानसभा यानि नेता जी पूर्व विधायक थे लेकिन टोल टैक्स, पुलिस को झांसा देने के लिए उन्होंने पूर्व विधायक नहीं लिखवाया उसकी जगह पर विधायक लिखवा नीचे 16 वीं विधानसभा ऐसे लिखवाया कि कोई नजदीक से भी ठीक से न पढ़ सके। उत्तर प्रदेश के वर्तमान में 17 विधानसभा चल रही है।
अब दिल्ली की एक तस्वीर वाइरल हो रही है। भाजपा भाजपा-अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पापा विधायक हैं हमारे” ये गाड़ी है आप विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की है।
“पापा विधायक हैं हमारे”...ये गाड़ी है आप विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे कीRT maximum to show Delhi people how @AamAadmiParty Leaders are changing the politics!@DelhiAssembly pic.twitter.com/0G5La2VcBM
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: