नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक खबर आ रही है जहाँ इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षा मांगने पहुंचे भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा के पति अजितेश की पिटाई हुई है। कहा जा रहा है कि कोर्ट परिसर में अजितेश की पिटाई हुई है और पिटाई के वक्त साक्षी भी उनके साथ थीं। स्थानीय SSP अतुल शर्मा अजितेश पर किसी भी हमले से इंकार कर रहे हैं लेकिन कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों का कहना है कि अजितेश पर हमला हुआ है।
एक और जानकारी मिल रही है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साक्षी और अजितेश की शादी को वैध बताया है। कोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया कि इस जोड़े को सुरक्षा दी जाए। इलाहाबाद हाई कोर्ट में शादी को लेकर पेश किए गए साक्ष्यों को सही माना उनकी शादी का फर्जी प्रमाणपत्र होने से इनकार किया है।
Sakshi, daughter of BJP MLA Rajesh Mishra, and her husband Ajitesh were allegedly roughed up by some people at Allahabad High Court premises where they went to seek protection. They are present in the court.— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: