नई दिल्ली: सोशल मीडिया आजकल वो लोग भी इस्तेमाल कर रहे हैं जो बहुत कम पढ़े हैं और ऐसे लोग कोई भी अधूरी जानकारी या फेक वीडियो शेयर कर देते हैं। समझदार और शिक्षित लोग कोई वीडियो बहुत सोंच समझकर शेयर करते हैं। समझदारों की बात करें तो हर शिक्षित भी समझदार नहीं होते उदाहरण के रूप में दिल्ली के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण जिनकी आये दिन सोशल मीडिया पर फजीहत होती रहती है। आज भी हो रही है। पूर्व आप नेता एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने एक वीडियो डाला था जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके पिता ने उनके पति को उनके दलित पति के साथ कुछ भी करवा सकते हैं ,आज उसके पति का HC के बाहर से अपहरण कर लिया गया है! प्रशांत भूषण ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ पर सवाल खड़ा किया है लेकिन हम आपको बता दें कि प्रशांत भूषण झूंठी अफवाह फैला रहे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर अपहरण की बारदात तो हुई लेकिन साक्षी के पति की नहीं ये मामला दूसरा था जिसमे दंपति का बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फतेहपुर से पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।
हरियाणा अब तक की जानकारी के मुताबिक़ बरामद युवती का नाम रूबी है, जो अमरोहा जनपद की रहने वाली है और युवक का नाम शमीम अहमद है, जो मुरादाबाद का रहने वाला है। दोनों आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में शादी करने जा रहे थे, तभी यूपी 20 BH7786 नंबर वाली गाड़ी ने दोनों का अपहरण कर लिया. दोनों को फतेहपुर के खागा बॉर्डर के पास से बरामद किया गया है।
प्रशांत भूषन ही नहीं देश के तमाम वो लोग जो नक्सलियों के समर्थक और टुकड़े गैंग के से जुड़े हैं उन्हें हर जगह भाजपा विधायक राजेश मिश्रा और उनकी बेटी ही दिख रही है। ये लोग चाहते हैं कि राजेश मिश्रा को टारगेट बनाया जाए और उनकी कमियां दिखा उनका विधायक पद छीना जाए ताकि इनके लोगों को विधायक बनने का मौका मिल जाए। प्रशांत भूषण कैसे लपेटे जा रहे हैं पढ़ें ट्वीट के नीचे
इस मामले में देश का सबसे बड़ा गद्दार वकील कुछ बोल रहा है ।इसकी नज़र में सब जायज है । कश्मीरी आतंकियों को बिरयानी खिलाने वाला ये गद्दार हर बात में अपनी चलाने की असफल प्रयाश करता है ।
— True Indian (@OnlyModi4) July 15, 2019
कैसे अधिवक्ता हो यार बिना पुष्टि किये झूठी खबर फैलातें हो आप ? यह दंपत्ति नही वह बिजनौर का कोई अन्य दंपत्ति है।खैर एक राजनीतिक और आतंकवादियों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता से यही उम्मीद है।@Abhishek_Mshra@DrRSingh1969@GauriJalpa @GeneralBakshi @AjayAsharma2619 @rahul_advo
— Adv. Rajeev Mishra (@rajiv375) July 15, 2019
पढ़े लिखे गंवारों को जब अवार्ड मिलेगा तब मीडिया और प्रसन्ता भूषण जैसो को अवार्ड मिलेगा । कितना फेक न्यूज़ फैलाओ गे । तुम्हारे हर प्रोपेगैंडा का पर्दाफाश हम करेंगे ।— Shantanu (@ShantanuChowd15) July 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: