Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में घटा अपराध का ग्राफ: नवदीप सिंह विर्क

Crime-Report-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

अनूप कुमार सैनी: चंडीगढ़, 2  जुलाई। हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध पर की गई सख्ती का असर अब दिखने लगा है। प्रदेश में मई 2019 के दौरान पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में अपराध की औसत संख्या में 1.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही डकैती, लूटपाट व चोरी आदि से संबंधित अपराध के मामलों में भी कमी आई है। 
  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था)  नवदीप सिंह विर्क ने  जारी एक ब्यान में पुलिस की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि इसी अवधि में गत वर्ष 3062 आपराधिक मामलों की तुलना में इस साल मई माह में 3022 मामले दर्ज किए गए जोकि पिछले वर्ष से 1.32 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार, प्रदेश ने मई 2019 में संपत्ति से संबधित अपराध की कुल 3013 घटनाएं दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 3127 घटनाओं की तुलना में 3.78 प्रतिशत कम है।

  उन्होने बताया कि मई 2019 में अपहरण के 362 जबकि मई 2018 में 542 मामले दर्ज हुए। मई 2019 में हत्या के प्रयास के मामले 101 से घटकर 81 रह गए, गैर-इरादतन हत्या मामले की संख्या 8 से घटकर 3, आत्महत्या के लिए उकसाने की घटनाएं 69 से कम होकर 60, आपराधिक धमकी 284 से कम होकर 271, चोरी की 2226 से 2144, स्नैचिंग के 342 से कम होकर 201 केस दर्ज हुए। डकैती व लूटपाट 99 केस दर्ज किए गए, जबकि 2018 में यह आंकडा 114 था। श्री विर्क ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य से अपराध व अपराधियों के खात्में व ड्रग की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहें हैं। पुलिस ने बदमाशों को पकडने में भी सफलता प्राप्त की है। उन्होने कहा कि प्रदेश में आमजन को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

  एडीजीपी ने कहा कि अपराध विशेषकर संगठित अपराध को और कम करने के लिए पुलिस टीमों द्वारा गष्त को बढाकर बदमाशों पर कडी कार्रवाई, अवैध हथियार व ड्रग्स आदि को जब्त किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हरियाणा पुलिस कानून के प्रावधानों को सख्ती से लागू करना जारी रखेगी, ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाएगी और अपराधों को रोकने और मानव अधिकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: