Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लाकर खोलते ही उड़े इनकम टैक्स अधिकारियों के होश, तेल वाले ने छुपा रखे थे 10 करोड़

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
10 crore cash from a bank locker in Pune
New Delhi 15 December 2016: नोटबंदी का आज 37वां दिन है देश में नोटों की की बरामदगी जारी है कोई बाथरूम में कालाधन छुपा रखा है तो कोई बैडरूम में, कल आयकर विभाग के अधिकारियों के होश उस समय उड़ गए जब पुणे की बैंक आफ महाराष्ट्र के एक लाकर में दस करोड़ रूपये बरामद किये गए । 

सूत्रों के मुताबिक एक लाकर एक तेल कंपनी के मालिक का था, बैंक अधिकारियों को सूचना मिली की तेल वाला बराबर बैंक आ रहा है और अपना लाकर देखकर चला जाता है । बैंक अधिकारियों जो शक हुआ तो इसकी सूचना उन्होंने आयकर विभाग को दी । आयकर विभाग के अधिकारी बैंक पहुंचे और लाकर खुलवाया तो उसमे दस करोड़ रूपये बरामद किये गए जिनमे नए नोट ज्यादा थे  । इस बैंक में कई और लेकर खुलने बाकी हैं । आयकर विभाग के अधिकारी ऑयल कंपनी के मालिक की तलाश कर रहे हैं । आज उसी बैंक के दस लाकर और खुल सकते हैं और सम्भव है काफी कालाधन बरामद किया जाए । बैंक के कर्मचारियों की भी शक किया जा रहा है । 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: