Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड नंबर 9 में शुरू करवाया विकास कार्य

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद/दिल्ली/चण्डीगढ।दिनांक 01 फरवरी 2023 एनआईटी विधानसभा के वार्ड-9 में करोडो रूपय के विकास कार्य शुरू- विधायक नीरज शर्मा।


आज एनआईटी विधानसभा के वार्ड-9 में करोडो रू के विकास कार्यो का शुभारभ्ंा किया गया, जिसमें वार्ड-9 आश्रम रोड, मावी स्कूल रोड, रावण मदिंर रोड, अमंरचंद मंगला रोड, छतर वाली रोड, एंव आरा मशीन रोड नगंला पार्ट-1 में नालो के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि विधायक बनने से पहले इस क्षेत्र मंे लोगो ने इन समस्यों के बारे में अवगत करवाया था उसी कढी में उनके द्धारा विधानसभा सत्र 2020 में उपरोक्त कार्यो बारे अताराकिंत प्रश्न सख्ंया 149 में सरकार से इन कार्यो के लिए सरकार से पूछा था, जिसपर सरकार ने आश्वासन किया था कि उपरोक्त कार्य 30 जून 2020 तक पूरे करवा दिए जाएगे। लेकिन उसके बाद कार्य शुरू नही हुए तो विधायक नीरज शर्मा इस मामले को हरियाणा विधानसभा की आश्वासन समिति के समक्ष लेके गए। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि 3 साल की मेेहनत के बाद आज उपरोक्त कार्यो का शुभारंभ किया गया है। 


इसके अतिरिक्त विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि अभी इन सडको पर नालों के साथ-2 वार्ड-9 आश्रम रोड, मावी स्कूल रोड, रावण मदिंर रोड, अमंरचंद मंगला रोड, छतर वाली रोड, एंव आरा मशीन रोड नगंला पार्ट-1 में सडको का निर्माण कार्य भी करवाया जाएगा और आनंद ज्योति आश्रम रोड, छतर वाली रोड पर सीवर की लाईन डालने का कार्य भी शुरू किया जाएगा। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मै अपनी जनता के लिए सधर्ष करने से कभी पीछे नही हटता।


इस मौके पर स्थानीय निवासी रोहन सिंह ने बताया कि विधायक जी ने चुनाव से पहले हमसे वादा किया था कि उपरोक्त समस्या का समाधान करवाएगें और आज उनके द्धारा कार्यो का शुभारंभ किया गया, जिसके लिए हम सभी विधायक जी का धन्यावाद करते है।


इस मौके पर श्री मुकेश शर्मा पूर्व उप महापौर, ऋषि चैधरी, त्रिलांक चंद तंवर, नगर निगम के एसडीओ नवीन, कनिष्ठ अभियंता प्रमोद पचैरी, संदीप तलवार, महेन्द्र सरंपच, राहुल भडाना, लिखीराम कसाना, राजू सिह, रोहन सिंह, छतर सिंह, राजबीर, साहब सिंह, धनश्याम पंचाल, महेश पंडत, महेश लोहिया, हरकेश मास्टर, सौरव चैधरी, ब्रिज लाल यादव आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: