Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

उम्र कैद की सजा काट रहे तौसीफ और रेहान ने आज के दिन ही की थी निकिता की ह्त्या

Nikita-Tomar-Murder-Case-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद- आज वीरांगना निकिता तोमर की दूसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सोहना रोड स्थित अपना घर सोसाइटी में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें बहुत से लोगों ने भाग लेकर उन्हें भावांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में बलिदानी वीरांगना निकिता तोमर की आत्मिक शांति के लिए हवन यज्ञ कर प्रार्थना की गई और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। ज्ञात हो कि आज ही के दिन 2 वर्ष पहले अग्रवाल कालेज बल्लबगढ़ की छात्रा सुश्री निकिता तोमर की दो मुस्लिम युवकों तौसीफ और रेहान द्वारा उस समय दिन दहाड़े गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी गई थी जब वह बी.काम. आनर्स अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर कालेज से निकल रही थी। हत्या की घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई थी जिसके सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर वायरल होने पर पूरे देश में उबाल आ गया था। विरोध स्वरूप पूरे देश में लोगों ने सड़कों पर आकर गुस्से का इजहार क्या था। केस की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई और 6 महीने में जिला न्यायालय ने केस का फैसला कर दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। 

आज इस श्रंद्धाजलि सभा में परिवार के साथ मिलकर निकिता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी बीरेंद्र गौड़, उत्तर प्रदेश हिंदू जागरण मंच के प्रांत सयोंजक परविंदर सिंह शेखावत, पार्षद ऋषि चौधरी, बसपा नेता सरदार उपकार सिंह, देव सेना से संजीव कुशवाहा, बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य अंगद चौरसिया, आर डब्लू ए महासचिव बिजय मिश्रा, हाकिम सिंह, यंग राजपुताना संगठन से अनिल गौड़,योगेश चौहान, संदीप भाटी , क्षत्रिय एकता मंच से संजीव चौहान, समाज सेवी राम बसोया, नवीन तोमर, निकिता के पिता मूलचंद तोमर, माँ श्रीमती विजया तोमर, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अपना ,घर सोसाइटी के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी लोगों ने वीरांगना निकिता तोमर के नाम पर बल्लभगढ़ में एक मार्ग का नाम रखने और उसके नाम पर किसी स्कूल या कालेज का नाम रखने की मांग रखी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Post A Comment:

0 comments: