Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मिशन जागृति संस्था के 5वीं जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों संग शहर के दिग्गज पहुंचे

Faridabad-NGO-Mission-Jagriti-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- आज मिशन जागृति संस्था द्वारा पांचवा जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 4350 बच्चों ने भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में फरीदाबाद विधानसभा के विधायक नरेंद्र गुप्ता बड़खल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा रोटरी क्लब से मीनू गुप्ता और उनकी टीम इसके साथ डीसीपी सीएम फ्लाइंग राजेश चेची इंस्पेक्टर सविता रानी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष  भगवान सिंह नगला मंडल के मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी भाजपा नेता आर एन सिंह ग्लोबल काॅनफडेशन एन जीओ से डॉ अजय गर्ग और कवित्री बबीता गर्ग आरडब्लूए सेक्टर 15 के अध्यक्ष नीरज चावला इनरव्हील की अध्यक्ष सनदीपिका वशिष्ठ  जीडी गोयिनका की प्रभा त्रिखा रोटरी एनआईटी की टीम रोटरी आईएमटी की टीम रोटरी मिड टाउन नेक्स्ट की टीम रोटरी फरीदाबाद अरावली की टीम प्रतीक फाउंडेशन की टीम दक्ष फाउंडेशन की टीम आहार फाउंडेशन की टीम नवप्रयास की टीम बदलाव हमारी कोशिश की टीम न्यूज़ एनसीआर इंफोटेंट की टीम आइएक्सन प्राइवेट लिमिटेड की टीम मानसरोवर ट्रेडिंग कंपनी की टीम राजेश खटाना रेड क्रॉस के सचिव बिजेंदर सौरोत उनके साथ विमल खंडेलवाल व्यापार मंडल से शीतल जैन आरडब्लूए डबुआ कॉलोनी के प्रधान राकेश खटाना, ai ए एक्स एन की टीम  उपस्थित रहे

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा की मिशन जागृति ने इस चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम किया है ये काबिले तारीफ है

बड़खल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा की मिशन जागृति को मैं 15 सालों से देख रही हूं यह संस्था जमीनी स्तर पर काम कर रही है और सभी संस्थाओं को ऐसे ही काम करना चाहिए कार्यक्रम के संयोजक राजेश भूटिया ने सभी का स्वागत किया और धन्यवाद किया की सभी साथी संस्था के साथ जुड़े हुए हैं इस मौके पर मिशन जागृति के फाउंडर मेंबर प्रवेश मलिक ने सभी संस्थाओं का हार्दिक स्वागत किया मिशन जागृति के जिला अध्यक्ष विवेक गौतम ने सभी का धन्यवाद किया इस अवसर पर मिशन जागृति की टीम से मिशन जागृति की चेयरपर्सन सुबलेश मलिक महिला जिला अध्यक्ष लता सिंगला भावना चौधरी मोनिका अरोड़ा अशोक भटेजा विपिन भारद्वाज दिनेश सिंह दिनेश राघव विकास कश्यप शिवानंद साहिल भाटिया अरुणा चौधरी मुकेश अग्रवाल राजेंद्र नागर प्रेम राज विजय आरती राखी विनीता जैन खुशी हेमलता रुचि खुशी विनीता रवीना नेहा धनकड़ अभिषेक सोनी देवी राजकुमार त्यागी सरिता चौधरी मोनिका अरोड़ा उमेश सहरावत पिस्ता चौधरी सुष्मिता भौमिक मोनिका प्रीति राहुल भावना संदीप अलका गीता शर्मा सोनिया अरोड़ा मीणा मोनिका रावत जसोदा नेगी कीर्ति अस्वाल डालू देवी दिव्या अग्रवाल भावना चौधरी रेनू रेनू शर्मा अश्वनी चौधरी विपिन् भारद्वाज सिमरन संजय पाल गुरमीत सिंह ज्ञानप्रकाश तरुण अरोड़ा गुरनाम सिंह महेश आर्य कल्पना राजपूत  और संतोष अरोड़ा आदि मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Post A Comment:

0 comments: