Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के GST चोरों के पीछे हाँथ धोकर पडी CM फ़्लाइंग DSP राजेश चेची की टीम

CM-Flying-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद-  दिनांक 24.06.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 22.06.22 को IMT एरिया में  पकड़े GST चोरी के संदिग्ध 3 ट्रकों में भरे माल की सप्लाई प्लाट नम्बर 792 सेक्टर 69 IMT बल्लबगढ़ एरिया में पान मसाला बनाने की कंपनी से थी तथा प्लाट नम्बर 137 सेक्टर 68 में गोदाम बनाया हुआ है। इन दोनों स्थानों से गाड़ियों में समान लोड होकर जाता है जिनमे GST चोरी करके सरकार के राजस्व को नुकसान पहुचाया जा रहा है। यदि इन स्थानों का औचक निरीक्षण कराया जाए तो GST चोरी का खुलासा हो सकता है।

  इस सूचना के आधार पर  सचिन शर्मा FSO फरीदाबाद,  मंजीत डबास IEO, DIC फरीदाबाद व GST सम्बंधित जांच पड़ताल के लिए  लव कुमार ETO व  जितेंद्र कुमार ETO फरीदाबाद तथा अन्य सम्बंधित विभागों की टीम गठित कराई गई। संयुक्त टीम प्लाट नम्बर 792 सेक्टर 69 IMT पहुची जहाँ पर राजश्री व कमला पसन्द मार्का का पान मसाला तैयार किया जाता है। डॉ सचिन FSO द्वारा तैयारशुदा माल के अलग अलग सेम्पल लिए गए जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

 मंजीत डबास औद्योगिक विस्तार अधिकारी ने दस्तावेज चेक करने उपरांत बतलाया कि कार्यालय रिकार्ड से मिलान करके रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।


 GST विभाग की टीम द्वारा कंपनी में तैयारशुदा पान मसाला के बॉक्स व अन्य सामान की इन्वेंट्री तैयार की गई। मौका पर कंपनी में दो गाड़ियां खड़ी हुई थी जिनमे तम्बाकू उत्पाद लोड किये जा रहे थे। बेसमेंट सहित तीन मंजिला कम्पनी में कच्चा माल, तैयार माल तथा सेल व परचेज का पूरा रिकॉर्ड लिया गया जिस सम्बध में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

    इस कार्यवाही के दौरान ही प्लाट 137 सेक्टर 68 IMT  का औचक निरीक्षण भी किया गया। GST, रजिस्ट्रेशन इत्यादी दस्तावेज की जांच से ज्ञात हुआ की प्लाट 792 सेक्टर 69 IMT फरीदाबाद से तैयारशुदा पान मसाले के बैग गाड़ियों के माध्यम से मंगवाकर गोदाम में स्टॉक किया जाता है तथा मार्केट के डिमांड अनुसार आगे भेज दिया जाता है। GST टीम द्वारा उनके सेल व परचेज के रिकॉर्ड प्राप्त किये गये। जिसका मिलान किया जाएगा।

उपरोक्त दोनों स्थानों से सम्बंधित विभागों द्वारा प्राप्त किये गए दस्तावेजों का रिकॉर्ड अनुसार मिलान करके रिपोर्ट दी जाएगी जिसके अनुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: