चंडीगढ़, 25 जून- हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने फरार चल रहे मोस्ट वांटेड व 25,000 रूपये के ईनामी अपराधी को जिला झज्जर से काबू करने में सफलता हासिल की है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफतार आरोपी की पहचान गांव चैनत, हांसी निवासी अनूप के रूप में हुई है। एसटीएफ हिसार यूनिट द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्डर पर हुए एक रेप के मामले में अनूप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। साथ ही इसके अन्य साथियों पर भी आरोप लगे थे। पुलिस को तभी से आरोपी की तलाश थी। आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला झज्जर में 25000 रुपये का इनाम घोषित था।
Post A Comment:
0 comments: