Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भिवानी से पांच बसें भरकर कलायत महापंचायत के लिए रवाना हुए आंगनवाड़ी वर्कर हैल्पर यूनियन

Anganwadi-Worker-Helper-Union-left-for-Kalayat-Mahapanchayat-after-filling-five-buses-from-Bhiwani
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Anganwadi-Worker-Helper-Union-left-for-Kalayat-Mahapanchayat-after-filling-five-buses-from-Bhiwani

हरियाणा: भिवानी आंगनवाड़ी वर्कर हैल्पर यूनियन, सीटू, किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से पांच बसें भरकर भिवानी से कलायत महापचांयत के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष प्रातः रवाना हुए हैं, सिवानी, तोशाम व पुराने बस स्टेन्ड से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए इन्होंने मांग की है कि भाजपा जजपा सरकार आंगनवाड़ी वर्करों की जायज मांगे माने अन्यथा किसान मजदूर भी उनके साथ शामिल होकर प्रेदश सरकार के विरूद्ध बड़े आन्दोलन का बिगुल बजा देंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह बजाड़, मास्टर शेर सिंह व किसान सभा के जिला कार्यकारी सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर पिछले चार महिनों से अपनी जायज मांगों के लिए शान्तिपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रही हैं, राज्य सरकार उनकी जायज मांगे मानने की बजाए उनका उत्पीड़न कर रही है तथा ताकत के बल पर उनको अकेली समझकर उनके आन्दोलन को कुचलना चाहती है, संयुक्त किसान मोर्चा व किसान सभा हरगिज ऐसा नही होने देंगे, क्योंकि ये बहने किसान, मजदूर व छोटे प्यापारियों की बेटी हैं, राज्य सरकार इनकी जायज मांगों पर 2018 में समझोता करके उसे लागू करने से मुकर गई है, किसान मजदूर व प्यापारी उसे मुकरने नहीं देगा तथा वर्करों के आन्दोलन को मजबूत करके राज्य सरकार के घमण्ड को तोड़ डालेगा।

उन्होंने कहा कि कलायत महापंचायत में जो भी फैसला होगा, उसे लागू करने के लिए पूरी ताकत झोकी जाएगी, इस महापंचायत में शामिल होने वालों में किसान नेता रामफल देशवाल, करतार ग्रेवाल, अनूप राठी, राजबीर बोहरा, नरेन्द्र धनाना, फूलसिंह देशवाल बलियाली, यादविरेन्द्र शर्मा, राजेश कुंगड़, महेन्द्र यादव,अजीत बाडी धनाना, कर्मचारी नेता मास्टर वजीर सिंह, सुखदेव पालवास, रतन जिंदल, नरेश शर्मा, प्रताप सिंह सिंहमार, ओमप्रकाश दलाल, महाबीर धनाना, आंगनवाड़ी नेता ईशवर व सैंकडों आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर शामिल थी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

Haryana-Sps-News

india

India News

Post A Comment:

0 comments: