नई दिल्ली: अपनी गलती दूसरों पर थोप दिल्ली की आम आदमी पार्टी लाख अपने मुँह मिया मिट्ठू बने लेकिन सच ये है कि दिल्ली के लाखों लोगों के पलायन का जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है जो इन्हे अब भी नहीं रोक पा रही है। विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता पर मुफ्तखोरी का आरोप लगा और कहा गया कि फ्री के लालच में दिल्ली की जनता बहक गई। अब दिखाई पड़ रहा है। दिल्ली में काम काज करने वाले कई लाख मजदूर सड़क पर हैं और कई हजार लोगों को उनके मकान मालिकों ने निकाल दिया है तो कई हजार लोगों को उन्होंने निकाल दिया जो दिल्ली में छोटे बड़े उद्योग चलाते थे। दिल्ली सरकार इन मजदूरों को समझा नहीं सकी न ही दिल्ली के सक्षम लोग इनकी मदद के लिए सामने आये और अब ये सब सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल अपने गांव पहुंचना चाहते हैं।
इसी दौरान केजरीवाल के विधायक राघव चड्ढा ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि सूत्रों के मुताबिक़ योगी जी दिल्ली से UP जाने वाले लोगों को दौड़ा दौड़ा के पिटवा रहे हैं। योगी जी बोल रहे हैं कि- तुम क्यों दिल्ली गए थे. अब तुम लोगों को कभी दिल्ली जाने नहीं दिया जाएगा. मेरी यूपी सरकार से अपील है ऐसा न करें, इस मुश्किल की घड़ी में लोगों की समस्याओं को बढ़ाइए मत
अब राघव चड्ढा पर बड़े आरोप लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि राघव चड्ढा एक झूंठे अफवाह फैला क्रिमिनल हरकत कर रहे हैं। इन पर तुरंत कार्यवाही की जाये। लोगों का कहना है कि आनंद विहार में कई हजार लोग भूख प्यास से मर रहे हैं और केजरीवाल का ये नेता अफवाह फैला आरोप यूपी के सीएम पर लगा लगा रहे हैं। राघव चड्ढा को कुछ लोग राघव गधा भी बोल रहे हैं । पढ़ें ट्वीट के नीचे के कमेंट्स
छोटे, तेरा नाम राघव 'गधा' होना चाहिए था राघव चड्ढा नहीं. https://t.co/YA3kpQNRPg— Sameer Sharma🇮🇳 (@MrGuzzler) March 28, 2020
ये राघव चड्ढा किसी दंगाई की तरह व्यावहार कर के दिल्ली में रहने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को भड़काने का काम कर रहा है।ऐसे दंगाइयों को दिल्ली पुलिस सही तरीके से मरम्मत करे ताकि ऐसा कोई भ्रम फैलाकर दंगा ना कराए।#Lockdown21#AAPtards against India. https://t.co/SSD63utHXl
— Vijay Singh 🇮🇳 (@vijaystambh3) March 28, 2020
सूत्रों के मुताबिक राघव चड्ढा को सुबह-सुबह जूते-चप्पल पड़े हैं, तब से वो बौखलाया हुआ है! दूर रहना केजरीवाल ये काट लेगा तो इन्जेक्शन लगवाना पड़ जाएगा!लोगों से मेरी अपील है कि वो राघव के साथ ऐसा न करें, इस मुश्किल घड़ी में अस्पताल पर और बोझ ना लादें। https://t.co/GGeTmVGLZZ
— Mr. X (@frnd899) March 28, 2020
Post A Comment:
0 comments: