Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जानें एफएमडीए की बैठक में क्या बोले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

FMDA-Meeting-REPORT
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad-  फरीदाबाद के विकास के लिए सभी विभागों को एक सामुहिक विकास योजना के साथ फरीदाबाद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। जिसमे शहर की यातायात योजना, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, बिजली, ड्रेनेज सहित सभी बुनियादी सुविधाओं को शामिल हो । केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज यहाँ सैक्टर- 69 आईएमटी बिल्डिंग एचएसआईडी कॉम्प्लेक्स मे   एफएमडीए की मीटिंग मे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हम सभी फरीदाबाद शहर में बेहतर बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके लिये  हमें शहर में जनसंख्या के आधार पर यातायात व्वस्था हेतु सडक़ें, पार्क, बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था, पेयजल सप्लाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था, बरसाती पानी निकासी व्यवस्था सहित उन सभी जरूरतों को पूरा  करना है । जिनकी फरीदाबाद महानगर के लोगों को आवश्यकता है।  केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों के साथ फरीदाबाद में ढांचागत विकास और समन्वय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर बैठक में उपस्थित अधिकारियों  को एफएमडी से जुड़े  विकास, नवीकरण जल आपूर्ति प्रणाली, पैचवर्क, जल आपूर्ति, सीवरेज का विस्तृत अनुमान, ट्यूबल, टेंडर ,बिजली आपूर्ति, मास्टर रोड, बड़खल झील उपचार, बड़खल झील परियोजना , अंडरपास विनियमन के लिए जल निकासी सुधार , कार्य व्हीकल, काउंटिंग ऐप , ऑप्टिकल फाइबर,  डिजास्टर रिकवरी, हाई राइज रेस्क्यू के लिए हाइड्रोलिक, एरियल लेदर प्लेटफॉर्म और पर्यावरण मानकों में सुधार के लिए फायर फाइटिंग, स्मार्ट हाइब्रिड लाइटनिंग, पैन सिटी आईसीटी वर्क्स, डॉग शेल्टर ,हेल्थ ट्रेलर मशीन, आदर्श नगर,स्लम पुनर्विकास, बुनियादी ढांचा , विकास योजना, जल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली माइक्रो एसटीपी, एसटीपी ,ई शौचालय,  स्ट्रीट लाइट जैसे विभिन्न विषय मुद्दों पर उपस्थित अधिकारी से चर्चा कर उन्हें इस बारे आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ,नरेंद्र गुप्ता , राजेश नागर, नीरज शर्मा, नैनपाल रावत ,  एफएमडी के सीईओ सुधीर राजपाल , एफएमडीए की एडिशनल सीईओ डॉ गरिमा मित्तल , डी सी जितेंद्र यादव एमसीएफ कमिश्नर यशपाल यादव सहित सम्बंधित विभागों के  सभी अधिकारी उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: