Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सफाई के प्रति लोगों को आज अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत: उपायुक्त जितेन्द्र यादव

Cleanliness-drive
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 12 नवम्बर। जगह-जगह गंदगी के ढेर, बड़ी-बड़ी झाडिय़ां, हाथों में कस्सी, अधिकारियों और निगम कर्मचारियों की फौज। ये नजारा था सैक्टर-15ए स्थित ऑफिर्सस कॉलोनी का जहां आज जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव स्वयं हाथों में कस्सी लिए सफाई अभियान यानि स्वच्छता ड्राईव को छेड़े हुए थे। इस अभियान में उनके साथ खड़े थे अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया और नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव और डॉ. नरेश कुमार, एसीपी विनोद कुमार तथा मॉर्निंग हेल्थ क्लब फरीदाबाद की पूरी टीम। उपरोक्त सभी ने आज ऑफिर्सस कॉलोनी में अपने दिन की शुरूआत घर के सामने से ही साफ-सफाई करके की और कूड़ा उठाकर नगर निगम की गाडिय़ों में अपने हाथों से डाला।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त एवं मार्निग हेल्थ क्लब के मेंटर जितेन्द्र यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये शहर आपका है और आपको ही अपने शहर की सफाई करनी है, तभी आपका शहर स्वच्छ रह सकेगा। उन्होंने कहा कि सेहत के साथ-साथ शहर को भी साफ रखने की जिम्मेदारी हमारी है जिस जिम्मेदारी को मॉर्निंग हेल्थ क्लब बखूबी निभा रहा है। जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि सफाई के प्रति लोगों को आज अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है तभी हम और हमारा शहर स्वच्छ और स्वस्थ रह सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों में सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखकर उसे निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें।

बता दें कि मॉर्निंग हेल्थ क्लब फरीदाबाद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर को साफ-सुथरा रखने और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने को लेकर एक मुहिम छेड़ी हुई है। इसी के तहत ही आज तीसरे दिन 15ए स्थित ऑफिर्सस कॉलोनी में यह सफाई अभियान छेड़ा गया। आज के इस सफाई अभियान में मार्निग हेल्थ क्लब की टीम में राजेन्द्र मेंदीरत्ता, अजय नरवत, नवीन गुप्ता, सुरेन्द्र डूडी, कमल चौधरी, करण, श्याम सिंह, वजीर सिंह डागर, जितेन्द्र चौधरी, अनिल गुप्ता, हरेन्द्र लखानी, संजय शर्मा, जतिन चौहान, अमित चौधरी, दीपक पुरी, कपिल जैन, राजू श्योराण, राजेश यादव आदि मेंबर्स ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान ने कहा है कि लोगों को अपने स्वास्थ्य और सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए। क्योंकि निरोगी काया और स्वस्थ शरीर भी तभी रहेगा जब शहर कचरा और कूड़ा मुक्त होगा।

वहीं एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया ने लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा अपने चारों तरफ सफाई रखें, तन की भी और मन की भी और स्वस्थ रहें तथा आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने संबंधित अधिकारियों को ऑफिर्सस कॉलोनी में रेनवॉटर हारवेस्टिंग लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, अंधेरा दूर करने के लिए लाईटें लगवाने तथा कॉलोनी की सुंदरता को बनाने के लिए बड़े-बड़े गमलों में पौधों को लगाने के आदेश भी दिए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: