Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

3 साल से फरार 25 हजार के इनामी डकैत को मेवात से पकड़ लाई CIA-30 इंस्पेक्टर विमल की टीम

CIA-30-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद- तीन साल से फरार ,₹25000 हजार का इनामी लुटेरा डकैत क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 द्वारा  गिरफ्तार कर लिया गया है।  ये आरोपी करीब तीन साल से क्राइम ब्रांच के चंगुल से बच रहा था और  आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25000 का इनाम घोषित था। आरोपी के तीन साथी पहले गिरफ्तार हो चुके है। 
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद  OP SINGH  IPS व पुलिस उपायुक्त अपराध  फरीदाबाद जयबीर राठी के दिशा निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त  अनिल कुमार HPS के दिशानिर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने कड़ी मेहनत व तकनीकी सहायता से मेवात हरियाणा से काफी मसक्त के बाद गिरफ्तार किया है ।

फरीदाबाद में दर्ज मुकदमे:

1.FIR No.201/2018 U/S 392 IPC , & आर्म्स एक्ट PS OLD Faridabad

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30  के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल राय ने बताया कि सन 2018 में बिहार के रहने वाले एक स्कूल संचालक ने सेकंड हैंड सामान बेचने वाली एप्लीकेशन साइट ओलएक्स पर बेहद कम दामो में एक स्कोर्पियो गाड़ी का बेचने का आवेदन देखा , फलस्वरूप लालच में आकर उसने आवेदनकर्ता से मोबाइल पर सम्पर्क साधा ओर स्कोर्पियो गाड़ी को लेने की इच्छा जाहिर की उसे नही पता था कि जिस गाड़ी के फोटो उसने इस साइट पर देखे है असल मे वो गाड़ी है ही नही ओर हुआ भी ऐसा ही जब मुदई मुकदमा हजा स्कोर्पियो गाड़ी को लेने फरीदाबाद खेरी पुल एरिया में पहुचा तो पहले से ही मौजूद जाल बिछाए 4-5 लड़को ने गाड़ी एकांत में खड़ी होने की बात कहकर मुदई मुकदमा हजा को आगरा कैनाल स्थित मिट्टी के टीलों के बीच झाड़ियों में बुला लिया और चाकू की नोक व अवैध असला के बल पर मुदई मुकदमा हजा ओर उसके जानकार से मारपीट कर नकदी , दो मोबाइल फ़ोन , मुदई के गले मे पहनी हुई सोने की चैन इत्यादि सब लूट लिया और वहां से फरार हो गए जिस वारदात पर अनजान आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज रजिस्टर हुआ। 

 क्राइम ब्रांच सैकटर 30 की टीम ने 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था शातिर आरोपी सुंदर पुत्र चेतराम निवासी गांव तीरवाडा थाना बिछोर मेवात , हाल भुलवाना फाटक के पास होडल  की गिरफ्तारी के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा 25,000/- रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण: -सुंदर पुत्र चेतराम निवासी गांव तीरवाडा थाना बिछोर मेवात , हाल भुलवाना फाटक के पास होडल 

इंस्पेक्टर विमल राय के मुताबिक़ आरोपी OLX पर नई गाड़ी को सस्ते दामो में बेचने का आवेदन करके अपने अन्य आरोपी दोस्तो के साथ मिलकर गाड़ी खरीदने वाले से पैसे मोबाइल व कीमती सामान अवैध हथियार के बल पर लूट कर फरार हो जाता था।  आरोपी उपरोक्त पते का रहने वाला है आरोपी के माता-पिता जिंदा है आरोपी इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के बाद होडल में रह रहा था जिसे आज दिनांक 10.08.2021 को गिरफ्तार किया गया है  आरोपी को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर मुकदमा हजा में बरामदगी की जाएगी ।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: