Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अयोध्या में श्रीराम मंदिर नहीं, राष्ट्रीय मंदिर होगा जो रामराज्य के संकल्प का माध्यम बनेगा: सिंघल

Ram-Mandir-Ayodhya-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद -24 जनवरी। सेक्टर 16 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के लिए केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित उद्योगपति के सी लखानी और बी आर भाटिया ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार मंदिर निर्माण में खुले मन से दान कर सहयोग करें। निधि के साथ समय का समर्पण भाव भी हो ऐसा विचार करके हम सभी अपने-अपने मित्रों, बंधुओं, स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, कीर्तन मंडली के सदस्य,संत-वृंद एवं  विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं को इस धर्म के पुनीत कार्य में जुट जाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में मुख्यातिथि उद्योगपति के सी लखानी और विशेष अतिथि के रूप में उद्योगपति बी आर भाटिया, बिजेंद्र कबीरपंथी,बंशीलाल उपस्थित रहे।  

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान केंद्र के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बने जिसके निमित निधि संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो स्वप्न हमने देखा था वो आज पूरा होने जा रहा है। आपसभी के सहयोग से भव्य मंदिर बने। यह राम मंदिर नहीं राष्ट्रीय मंदिर होगा जो रामराज्य के संकल्प का माध्यम बनेगा। भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। निधि समर्पण के रामकाज से श्रीराम का आशीर्वाद, आशीर्वचन समाज पर हमेशा बना रहेगा।  

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने बतया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए हरियाणा प्रांत में निधि संग्रह का कार्य 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। इसी निमित फरीदाबाद पूर्व महानगर के लिए सेक्टर 16 के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में निधि संग्रह कार्यालय स्थापित किया गया है। इस विशेष जनसंपर्क अभियान में रामभक्त घर- घर संपर्क कर निधि संग्रह के माध्यम से जन जन की भागीदारी मंदिर निर्माण के लिए सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक एवं श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान फरीदाबाद पूर्व के संयोजक कालिदास गर्ग ने सभी का स्वागत किया। मंच संचालन गंगाशंकर मिश्र एवं दीपक ढुकराल ने संयुक्त रूप से किया। 

दान की अनूठी पहल ;  ग्यारह वर्षीय वंश तोमर और दस वर्षीय वंशिका तोमर दोनों भाई-बहन ने अपने बचत बैंक रूपी गुल्लकें (पॉकेट मनी ) मंदिर निर्माण के निधि संग्रह हेतु दान स्वरूप भेंट की। इसके अतिरिक्त श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर सेवादार अजय शुक्ला, रामसीया,इंद्रावती ने अपने मासिक वेतन से अनुदान कर दान देने की अनूठी पहल की शुरुआत कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल, गंगाशंकर मिश्र, डॉ अरविंद सूद, के सी लखानी, बी आर भाटिया, बिजेंद्र सिंह,बंशीलाल चंडालिया, फरीदाबाद पूर्व महानगर के निधि अभियान संयोजक काली दास गर्ग, सेवानिवृत कर्नल समर सिंह, सेवानिवृत कर्नल गोपाल, गोपाल शर्मा अधिवक्ता, समाजसेवी ओ पी धामा, त्रिलोकचंद, अरुण परिहार, डी पी जैन, राजेश माहेश्वरी, गोविन्द अग्रवाल, रविंद्र मंगला, बी आर सिंगला, वीरेंद्र वशिष्ठ,राजेंद्र शर्मा, गोपाल दत्त, कर्नल समर सिंह, कर्नल गोपाल, कुलबीर अग्रवाल, महावीर,राकेश वशिष्ठ, राजकुमार शर्मा अधिवक्ता  एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: