नई दिल्ली: सुबह से ही चल रहे क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का के खिलाफ ट्रेंड को देख अब कांग्रेसी नेता उदित राज मैदान में उतर पड़े हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नही है। कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही। कोहली ने तुम लुच्चे ,लफ़ंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता ख़तरे में हैं। तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहाँ के मूल निवासी हो कि नहीं?
अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नही है। कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही। कोहली ने तुम लुच्चे ,लफ़ंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता ख़तरे में हैं।तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहाँ के मूल निवासी हो कि नहीं?— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 15, 2020
अब लोग उदित राज को घेर रहे है जिनका कहना है कि उदित राज ने विराट कोहली को सीधे तौर पर कुत्ता कह दिया है। वो सांसद भी रह चुके हैं। देखें कैसे घिर रहे हैं उदित राज
कांग्रेस का भावी अध्यक्ष इंडियन टीम के कैप्टन को "अनुष्का का कुत्ता" बोल रहे हैंजैसे गावस्कर के ऊपर ड्रामा खड़ा किया, क्या इसके लिए भी अनुष्का इनसे मांगी मंगवाएगी ?@AnushkaSharma @imVkohli— Dharmendra Chhonkar (@yoursdharm) November 15, 2020
लुच्चा लफंगा तू होगा और तेरा बाप होगा हरामखोर । 1st जनवरी ओर क्रिसमस को सारी दुनिया पटाखे चलाते है जब नही होता प्रदूषण तब ज्ञान नही देता जब करोडों बकरो का खून हमारी नदियों में बह जाता है तब ज्ञान नही देता कुत्ते केवल हिन्दुओ के पटाखों से प्रदूषण होता है कुत्ते
— Manish Sharma (@Manish09503745) November 15, 2020
कर क्या रहें थे यहां आप श्रीमान ,यही है वफादारी आपकी हे सर्वज्ञानी महा विद्वान । ख़ैर इसी बात पर अब आपको कांग्रेस का अध्यक्ष बना देना चाइए , खरबों समर्थक की यही है अब मांग 🥳🥳 #अनुष्का_अपना_कुत्ता_संभाल pic.twitter.com/IU0JLNfWLD
— Proud Indian🇮🇳 (@JaraPhirSeKehna) November 15, 2020
गौर से देखिए इस आदमी को, इसने विराट कोहली को directly कुत्ता कहा...अब कुत्ते को सीधा कुत्ता कौन बोलता है। काले तीतर— 🇮🇳₡ƦłME Mλ$₸EƦ GØGØ(🚩भगवाधारी🚩) (@theindiansss) November 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: