चंडीगढ़ -मेवात के गौतस्कर हरियाणा ही नहीं राजस्थान से भी गायों की तस्करी करके मेवात ला रहे हैं। ताजा मामले के मुताबिक आज दिनांक 09,11,20 को बजरंग दल मानेसर भिवाड़ी बजरंग दल , रेवाड़ी बजरंग दल को सूचना मिली के ततारपुर अलवर राजस्थान थाने के अंतर्गत तीन गाड़ी गोवंश भरकर आएगी। सूचना सही मान गौरक्षकों के साथ राजस्थान की कोबरा टीम ओर ततारपुर थाने की टीम ने मिलकर नाकेबंदी की। गौतस्करों से मुठभेड़ हुई और काफी मस्कत के बाद 3 पिकअप गाड़ी पकड़ी ओर 21 गोवंशों की जान बचाई गई।
इस मुठभेड़ में 5 गौतस्कर भी दबोचे गए हैं। देखें मुठभेड़ का वीडियो थोड़ी गाली गलौज भी है लेकिन आप समझ सकते हैं कि कसाइयों पर फूल बरसाकर उन्हें नहीं पकड़ा जा सकता। वो खुद हथियारों के साथ गौतस्करी करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: