Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA-30 Faridabad इंस्पेक्टर विमल की टीम ने इन दो चोरों को दबोच 9 मुक़दमे सुलझाए

CIA-30-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद: लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम    कमिश्नर ऑफ पुलिस  के आदेशानुसार  व  डीसीपी क्राइम व एसीपी क्राइम  के दिशा निर्देशानुसार  शहर में  रात्रि गश्त  कर रही है जो  शक के आधार पर  दो नोजवान लड़कों को  काबू किया गया जिन्होंने अपने नाम  संतोष उर्फ संतू   व  कुलदीप को  गिरफ्तार किया है  इनमें से एक आरोपी संतोश उर्फ  संतु थाना पल्ला फरीदाबाद का बेड करैक्टर व्यक्ति है चोरी का आदी है और बार-बार जेल जाता रहता है जिसने पिछले 2 महीने में अपने साथी कुलदीप व एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर थाना पल्ला फरीदाबाद व थाना 31 सेक्टर फरीदाबाद के एरिया से लगभग एक दर्जन चोरिया कर डाली जो अब क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है दोनों आरोपियों से गृह भेदन व चोरी के 9 मुकदमे समझाए गए हैं जो निम्नलिखित हैं। 


गिरफ्तार शुदा आरोपी :-

1. संतु उर्फ संतोष पुत्र ब्रह्म स्वरूप निवासी गांव चौबिया थाना चौबिया जिला इटावा यूपी हाल मकान नंबर 576 गली नंबर 1 सफेदा वाली गली पल्ला जिला फरीदाबाद

2. कुलदीप पुत्र योगेंद्र पाल निवासी गांव नव अतर छड़ी थाना विसाज गंज जिला बरेली यूपी हाल सतेंद्र भाटी का मकान मैं किराएदार मकान नंबर 1761 गली नंबर 3 कृष्णा कॉलोनी सेहतपुर फरीदाबाद 


क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल राय ने बताया कि इन्हे गिरफ्तार कर ये 9 मुक़दमे सुलझाए गए हैं। 

1. मुकदमा नंबर 643/ 2020 धारा 457 380 थाना पल्ला फरीदाबाद

2.मुकदमा नंबर 519/ 2020 धारा 457 380 थाना पल्ला फरीदाबाद

3.मुकदमा नंबर 506/ 2020 धारा 457 380 थाना पल्ला फरीदाबाद

4.मुकदमा नंबर 509/ 2020 धारा 457 380 थाना पल्ला फरीदाबाद

5.मुकदमा नंबर 387/ 2020 धारा 457 380 थाना सेक्टर 31

6.मुकदमा नंबर 360/ 2020 धारा 457 380 थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद

7.मुकदमा नंबर 236/ 2020 धारा 457 380 थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद

8.मुकदमा नंबर 255/ 2020 धारा 457 380 थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद

9.मुकदमा नंबर 491/ 2020 धारा 457 380 थाना पल्ला फरीदाबाद

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: