नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की राजनीति में अब भी ड्रामा जारी है। अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के नाराज विधायकों को युद्ध स्तर पर मनाने का प्रयास शुरू हो गया है और सीएम कमलनाथ नाथ खेमा अब भी बहुमत होने का दावा कर रहा है।
कर्नाटक में मौजूद नाराज विधायकों को मनाने के लिए कमलनाथ सज्जन सिंह वर्मा समेत तीन मंत्रियों को कर्नाटक भेज रहे हैं। पीसी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के विधायकों को बरगलाया गया। स्पीकर को जो इस्तीफा पत्र सौंपा गया है वह दबाव में लिखवाया गया है।
ताजा घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि शिव राज के रास्ते में बिल्ली आ गई है उन्हें थोड़ा रुक कर आगे बढ़ना चाहिए। वैसे कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सिंधिया परिवार गद्दार है ट्रेंड करवाया है। ट्विटर पर तमाम कांग्रेसी इस पर सिंधिया के खिलाफ लिख रहे हैं जिसे देख लगता है कि सिंधिया के कदम अब पीछे की तरफ नहीं जाएंगे। कांग्रेसियों को अपने नेता को गद्दार कहने में जरा भी देर नहीं लगी। कल तक सिंधिया का गुणगान और आज गद्दार?
#सिंधिया_परिवार_गद्दार_है#सिंधिया_परिवार_गद्दार_हैं#सिंधिया_परिवार_गद्दार_हैं#सिंधिया_परिवार_गद्दार_है#सिंधिया_परिवार_गद्दार_हैं#सिंधिया_परिवार_गद्दार_हैं#सिंधिया_परिवार_गद्दार_है#सिंधिया_परिवार_गद्दार_हैं#सिंधिया_परिवार_गद्दार_हैं— Sajid (@sajid_1520) March 10, 2020
Only copy paste https://t.co/Ri8TEG5Ip4
Post A Comment:
0 comments: