नई दिल्ली: दिल्ली जलाने में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई का हाथ सामने आ रहा है। आज तीसरे दिन भी हिंसा की ख़बरें आईं। दिल्ली पुलिस 24 घंटों तक हाई अलर्ट पर रहेगी। इस समय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की बैठक चल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय दिल्ली में हैं। रात्रि दस बजे वो दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना होंगे। माना जा रहा है कि रात्रि 10 बजे के बाद फिर कोई बवाल हो सकता है। 
अभी कुछ देर पहले दिल्ली के सीएम ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि सीमा पार से लोग दिल्ली में घुस रहे हैं। ऐसे में केजरीवाल ने पुलिस से बात कर के सभी बॉर्डर को सील करने की गुजारिश करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने चीफ सेक्रेटरी से भी बात की है कि वह दिल्ली पुलिस कमिश्नर से अपील करें कि बॉर्डर एरिया को सील किया जाए। अब सोशल मीडिया पर भी ऐसा ही कहा जा रहा है कि दिल्ली में बाहर से लोग उपद्रव करने पहुँच  रहे हैं। ये ट्वीट पढ़ें
मै निवेदन करना चाहता हूं केंद्रीय गृह मंत्री श्री @amitshahजी से व मुख्यमंत्री श्री @arvindkejriwalजी से की हमारे एरिया भजनपुरा,मौजपुर,और जाफराबाद में बाहर से ऐसे ही गाडी में भर के मुश्लिम लोग आ रहे है कृप्या संज्ञान में लेकर उचित सुरक्षा मुहैया करायें,और कार्यवाही करें।— Gangadhar Sharma (@bjpganga85) February 24, 2020
धन्यवाद। pic.twitter.com/cyUvPtvZbq
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: