नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई दिनों से हो रहे हिंसक प्रदर्शन के दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए लेकिन जेहादी समर्थक, टुकड़े गैंग के लोग और कुछ आपिये उन तस्वीरों और वीडियो को ज्यादा वाइरल कर रहे हैं जिनमे पुलिस लाठीचार्ज कर रही है। जो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उनकी तस्वीरें वीडियो को नहीं पोस्ट कर रहा है। आज गुजरात में हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठेचाज किया जिसके बाद एक आपिये ने अभी ये वीडियो वाइरल किया। ये वही आपिया है जिसने कानपुर में पीएम के फिसलने पर उनका मजाक उड़ाया था।
गुजरात मॉडल 😢 !— Sudhir Yadav (@SudhirRTI) December 19, 2019
दिल्ली में हुई हिंसा का आरोप आम आदमी पार्टी के कई विधायकों पर लगा है जिन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया और दिल्ली हिंसा में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई लेकिन लगता है इस जैसे आपिये दोगले हैं इसे एक तरफ का ही दिखाई देता है।
राहुल सिन्हा ने लिखा है कि कल दिल्ली के जाफराबाद में भीड़ ने ऐसे कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया, लेकिन आपने इनकी तस्वीरो को किसी सेलिब्रिटी के ट्वीट में न तो देखा होगा और न देखेंगे , लोकतंत्र की दुहाई देने वाले 2 शब्द इनके लिए भी लिख देते
कल दिल्ली के जाफराबाद में भीड़ ने ऐसे कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया, लेकिन आपने इनकी तस्वीरो को किसी सेलिब्रिटी के ट्वीट में न तो देखा होगा और न देखेंगे , लोकतंत्र की दुहाई देने वाले 2 शब्द इनके लिए भी लिख देते pic.twitter.com/IngK6qYvLG— राहुल सिन्हा (@RahulSinhaZee) December 18, 2019


Post A Comment:
0 comments: