Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मोदी-मनोहर की स्वच्छतापरक सोच का युवा कर रहे है अनुसरण : नयनपाल रावत

mla-rawat-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 23 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की स्वच्छतापरक सोच से प्रभावित होकर गांव फतेहपुर बिल्लौच के युवाओं ने गांव से घर-घर से कूड़ा उठाने की एक अनूठी पहल शुरु की है। इस पहल के तहत शहरों की तर्ज पर गांवों में भी अब कूड़े का उठान गाडिय़ों के द्वारा किया जाएगा। शनिवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कूड़ा उठाने वाली तीन गाडिय़ों को झंडी दिखाकर विधिवत रुप से रवाना किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का फूलों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि स्वच्छता में परमात्मा का वास होता है इसलिए मनुष्य को अपने घर व आस पड़ोस में सदैव स्वच्छता रखनी चाहिए। उन्होंने गांव के युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन युवाओं ने घर घर से कूड़ा उठाने के लिए जो गाडिय़ों की शुरुआत की पहल की है, वह प्रशंसनीय है और गांवों के युवाओं को भी इससे प्रेरित होना चाहिए। 

विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने देश व प्रदेश में स्वच्छता की जो अलख जगाई है, उसका असर अब गांवों में भी नजर आने लगा है और लोग साफ सफाई के प्रति प्रेरित हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्याे में हर वर्ग के लोगों को अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह स्वच्छता को लेकर सजग रहे और इसके प्रति दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत के समक्ष गांव से संबंधित समस्याएं रखी, जिन्हें सुनने के बाद विधायक रावत ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर राकेश सरपंच, महेंद्र सरपंच, किशन दलाल, जयपाल वैष्णव, गंगादास वैष्णव, रामकिशन वैष्ण, केशव वैष्णव, मामचंद पूर्व सरपंच, प्रदीप सैनी, प्रमोद वैष्णव, कुमार फौगाट,चेयरमैन अशोक गहलोत, अमीन प्रधान मोहना, वेद पंडित लडौली, गोविंद राम सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: