Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राष्ट्रीय राजमार्ग से कार छीनने का एक आरोपी गिरफतार

Haryana-crime-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा:राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार वाहनो के छीनने की कई वारदाते हुई। जो कुरूक्षेत्र पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी। जिसको रोकने के लिए जिला पुलिस कुरूक्षेत्र के साथ लगते जिलों से भी सम्पर्क साधा। दिनांक 11 सितम्बर 2019 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाष हथियार के बल पर अमन होटल शाहबाद के पास से एक वर्ना कार छीन कर मौके से फरार हो गये है। जिस पर कुरूक्षेत्र पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए साथ लगते जिला अम्बाला, यमुनानगर, करनाल तथा कैथल को सूचना देकर जिला पुलिस की अपराध शाखा 1 व 2 तथा स्वयं पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद तथा जितनी भी पुलिस की पार्टीया गष्त पर थी सभी ने अपराधियो पर इतना दवाब बना दिया कि अपराधी गाडी को जिला अम्बाला के एरिया मे छोड कर फरार हो गये थे। अपराधियो को पकडने के लिए कुरूक्षेत्र, अम्बाला व साथ लगते पंजाब एरिया की पुलिस भी इस प्रकार की वारदात करने वाले आरोपियो को गिरफतार करने मे लगी हुई थी। जिला पुलिस कुरूक्षेत्र की अपराध शाखा-2 के प्रभारी भूषण दास को सूचना मिली की राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाडिया छीनने तथा कई लोगो की हत्या करने का एक आरोपी सुभम प्रजापत उर्फ बिग्नी पुत्र राम निवासी वासी मुगल माजरा जिला हिसार इस समय सैन्ट्रल जेल अम्बाला मे बंद है। जिसकी सूचना पर अपराध शाखा -2 ने आरोपी सुभम उर्फ बिग्नी का प्रोडक्षन वारन्ट जारी करवा कर गिरफतार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, श्री मति आस्था मोदी ने दी।
इस बारे मे जानकारी देते हुए श्री मति मोदी ने बताया कि दिनांक 11 सितम्बर 2019 को आदेश पाल सिहँ पुत्र हरजीत सिहँ निवासी जसोवाल, जिला लुधियाना ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी षिकायत मे बताया था कि वह 11 सितम्बर 2019 को वह और अजमेर सिहँ निवासी कुलार, कमलदीप सिहँ पुत्र सकिंदर सिहँ गाँव तलबडी कलां उसकी गाडी वर्ना नम्बर पीबी 10डीएम-4867 मे किसी काम से जसोवाल लुधियाना से दिल्ली के लिये जा रहे थे। उनके पीछे-पीछे दुसरी गाडी मे उसका दोस्त सुखदेव सिहँ अपने एक साथी के साथ उसकी गाडी मे आ रहा था। उसने गाडी का प्रदुषण सर्टीफिकेट बनवाना था। जो दोनो गाडिया शाहबाद से थोडा पहले अमन होटल पर पहुँचे तो उसके साथी ने अपनी गाडी अमन होटल के सामने लगा दी और उसने अपनी गाडी अमन होटल के साथ लगते अमन पैट्रोल पम्प पर बने प्रदूषण केन्द्र  पर लगा दी। उस समय वह और कमलदीप सिहँ गाडी मे बैठे थे । उसी समय चार नौजवान लडके जी.टी. रोड की तरफ से उनकी गाडी की तरफ आए। उनमे से एक लडका उसकी गाडी के पास आया जिसके हाथ मे रिवाल्वर था। उसने उसको रिवाल्वर दिखा कर उसकी गाडी की चाबी छिन ली और उसको गाडी से बाहर निकलने के लिये कहा व दुसरे लडके ने उसके साथ बैठे कमलदीप सिहँ की कनपटी पर रिवाल्वर रख दिया और उसका मोबाईल फोन छिन लिया और उसको भी गाडी से बाहर निकलने के लिये कहा। उनमे से एक और लडके के पास भी रिवाल्वर थी। जो सभी नौजवान लडके रिवाल्वर की नोक पर उसकी गाडी छिन कर सर्विस रोड से होते हुए अम्बाला की तरफ चले गये। गाडी मे उसका मोबाईल फोन व मेरा पर्स था। जिसमे मेरे कुछ रूपये व एटीएम कार्ड थे और उसके साथी का मोबाईल फोन भी छीन कर साथ ले गये। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरम्भ कर दी थी। जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने साथ लगते जिलो की पुलिस से सम्पर्क साध कर आरोपियो को गाडी छोड कर भागने के लिए विवष कर दिया था। उसी समय से अपराध शाखा-2 की टीम आरोपियो की गिरफतारी के लिए प्रयासरत थी। पुलिस टीम को सूचना मिली की कार छीनने का एक आरोपी इस समय सैन्ट्रल जेल अम्बाला मे बंद है। जिसको अपराध शाखा-2 के उप निरीक्षक शरणजीत सिहं, हवलदार ललित कुमार, लखन सिहं, जय पाल व सिपाही महेष कुमार की टीम ने आरोपी को प्रोडक्षन वारन्ट पर लेकर माननीय अदालत मे पेष करके 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की। जिसने पूछताछ पर बताया की उसने अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिल कर बुडैल मे एक आदमी का हत्या की थी। उस हत्या करने मे रणधीर सिहं उनके विरूध गवाह था जिसको गवाही से हटाने के लिए उन्होने उसकी हत्या कर दी थी। रणधीर सिहं की हत्या काण्ड मे महुआ खेडी निवासी पूर्ण चन्द उनके विरूध गवाह था जिसकी भी उन्होने हत्या कर दी थी। इसके ईलावा उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हथियार के बल पर गाडिया छीनने की वारदातो का अन्जाम दिया हुआ है। उम्मीद है कि इन से और कई वारदातो का खुलासा हो सकता है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: