चंडीगढ़, 23 नवंबर-हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों व शाखाओं में आगामी 26 नवम्बर, 2019 को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जिसमें संविधान की प्रस्तावना(प्रीएम्बल) को पढ़ा जाएगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में राज्य के सभी प्रशासनिक सचिवों , विभागध्यक्षों, मण्डलायुक्तों और सभी उपायुक्तों को एक पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि भारत के संविधान की प्रस्तावना(प्रीएम्बल) को राज्य के सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों व शाखाओं में आगामी 26 नवम्बर, 2019 को प्रात:11:00 बजे पढ़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि विभागों के कार्यालयों व शाखाओं के मुखिया को यह भी सुझाव दिया गया है कि जिस स्थान पर प्रस्तावना (प्रीएम्बल) पढ़ी जाएगी वहां एक संविधान दिवस का बैनर भी लगाया जाए ताकि प्रत्येक व्यक्ति प्रस्तावना(प्रीएम्बल) को पढ़ सके।
Post A Comment:
0 comments: