Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

36 बिरादरी, 84 पाल का आशीर्वाद से राजेश नागर तिगांव के चुनावी रण में उतरे

Rajesh-Nagar-Tigaon-BJP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 1 अक्टूबर । 36 बिरादरी और 84 पाल का आशीर्वाद लेकर तिगांव विधानसभा क्षेत्र से राजेश नागर ने चुनावी हुंकार भर दी है। टिकट मिलने के बाद सबसे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण्पाल गुर्जर का उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद तिगांव स्थित अपने कार्यालय पर उमड़े जनसैलाब का आशीर्वाद लिया। इस दौरान शहर से लेकर 84 गांव के पंच, सरपंच, नंबरदार, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य सहित अन्य हजारों लोग आए हुए थे। सभी ने एक स्वर में राजेश नागर को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राजेश नागर ने आये हुए लोगों को धन्यवाद करते हुए चुनाव में जी जान से जुट जाने का आग्रह किया। राजेश नागर ने कहा चुनाव मैं नहीं बल्कि आप सभी लोग लड़ रहे हैं। हर कोई अपने आपको राजेश नागर समझकर चुनाव लड़े। उन्होंने कहा एक बार फिर से प्रदेश में मनोहर सरकार बनेगी। 

अबकी बार 75 पार का नारा सत्य हो रहा हैए तिगांव विधानसभा में, मुख्यत: नहरपार के एरिया में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सौजन्य से भाजपा ने हजारों करोड़ रुपये के अनेकों विकास कार्य किये है। आगे भी इसी तरह विकास कार्य कराए जाएंगे। ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास की तिगांव एक मिशाल है। उन्होंने कहा कि इस बार हम तिगांव के हर बूथ पर विजय पताका फहराये और तिगांव को चंडीगढ़ से कदम से कदम मिलाकर चलने लायक बनाएं। उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं बेटा बनकर आपकी सेवा करूंगा। इस दौरान जिला बार के पूर्व प्रधान जेपी अधाना, बाबू अधाना, फिरे चंदीला, शिव कुमार सरपंच, प्रताप सरपंच, धन्नी, उमेद सरपंच, महेंद्र नंबरदार, रघुबीर जेलदार, दयानंद नागर, गजराज कौशिक, पंचायत सदस्य, बिजेंद्र दत्त कौशिक, प्रकाश नागर नीमका, बाबू समरबीर, मास्टर सतबीर, महेश नागर, राजेश तंवर पूर्व पार्षद, अजब चंदीला, बालकिशन, देव पंचायत सदस्य, राजेंद्र, हरीचंद, राजेंद्र नागर, नत्थी, सत्यदेव नागर, जिले, जयकिशन वर्मा, फिरे अधाना, आरएस नागर, सुरेंद्र नागर, धर्मप्रकाश नागर, चंदर कौशिक सहित हजारों लोग मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: